Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

28 नवंबर 2010

रोमिंग फ्री हो सकते हैं बॉर्डर पर पडऩे वाले क्षेत्र!

डबवाली (लहू की लौ) बीएसएनल हिसार मण्डल महाप्रबंधक एमएम अग्निहोत्री ने कहा कि बीएसएनएल की मोबाइल सेवा को ओर लोकप्रिय बनाने के लिए हिसार मण्डल में पंजाब तथा राजस्थान के साथ पडऩे वाले क्षेत्रों को रोमिंग फ्री करने की योजना तैयार की जा रही है। जो शीघ्र ही कार्यरूप लेने की आशा है।
वे डबवाली टेलीफोन एक्सचैंज में आयोजित खुला दरबार के बाद शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय दूरसंचार निगम का डाकघर से बिल वितरण के लिए हुआ टाईअप सफल होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा, जिसके चलते दूरसंचार निगम शीघ्र ही अपने स्तर पर बिल वितरण करेगा। कुछ क्षेत्रों में यह सेवा शुरू भी हो चुकी है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि डाकघरों में उपभोक्ताओं को बिल अदा करते समय मुश्किल का सामना करना पड़ता है। इस मुश्किल को दूर करने के लिए निगम अपने स्तर पर ही बिल भरवाने के साथ-साथ बिल भरने का समय भी तीन बजे तक रखने पर विचार कर रही है। उन्होंने डबवाली में बिल भरवाने वाले कार्यालय का समय तीन बजे करने के आदेश भी जारी कर दिए।
उनसे यह पूछने पर की बीएसएनएल से सरकारी विभागों का मोहभंग हो रहा है और ये विभाग मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली प्राईवेट कम्पनियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने इसके जवाब में कहा कि बिजली निगम ने टैण्डर इनवाईट किए थे। लेकिन बीएसएनएल का रेट अन्य प्राईवेट कंपनियों से ज्यादा होने के कारण उन्हें यह टैण्डर नहीं मिल पाया। भविष्य में इसका ख्याल रखा जाएगा। लेकिन पुलिस विभाग द्वारा बीएसएनएल के मोबाइल फोन छोड़कर एयरटेल के प्रश्न को वे यह कहकर टाल गए कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिना आईडी के बाजार में जो बीएनएलएल के मोबाइल कनेक्शन मिल रहे हैं, उन पर शिकंजा कसा जा रहा है। साथ में उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि निगम के कानून इसके संबंध में काफी ढीले होने के कारण इन पर नकेल कसने में मुश्किल आ रही है।

रोमिंग फ्री हो सकते हैं बॉर्डर पर पडऩे वाले क्षेत्र!

डबवाली (लहू की लौ) बीएसएनल हिसार मण्डल महाप्रबंधक एमएम अग्निहोत्री ने कहा कि बीएसएनएल की मोबाइल सेवा को ओर लोकप्रिय बनाने के लिए हिसार मण्डल में पंजाब तथा राजस्थान के साथ पडऩे वाले क्षेत्रों को रोमिंग फ्री करने की योजना तैयार की जा रही है। जो शीघ्र ही कार्यरूप लेने की आशा है।
वे डबवाली टेलीफोन एक्सचैंज में आयोजित खुला दरबार के बाद शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय दूरसंचार निगम का डाकघर से बिल वितरण के लिए हुआ टाईअप सफल होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा, जिसके चलते दूरसंचार निगम शीघ्र ही अपने स्तर पर बिल वितरण करेगा। कुछ क्षेत्रों में यह सेवा शुरू भी हो चुकी है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि डाकघरों में उपभोक्ताओं को बिल अदा करते समय मुश्किल का सामना करना पड़ता है। इस मुश्किल को दूर करने के लिए निगम अपने स्तर पर ही बिल भरवाने के साथ-साथ बिल भरने का समय भी तीन बजे तक रखने पर विचार कर रही है। उन्होंने डबवाली में बिल भरवाने वाले कार्यालय का समय तीन बजे करने के आदेश भी जारी कर दिए।
उनसे यह पूछने पर की बीएसएनएल से सरकारी विभागों का मोहभंग हो रहा है और ये विभाग मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली प्राईवेट कम्पनियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने इसके जवाब में कहा कि बिजली निगम ने टैण्डर इनवाईट किए थे। लेकिन बीएसएनएल का रेट अन्य प्राईवेट कंपनियों से ज्यादा होने के कारण उन्हें यह टैण्डर नहीं मिल पाया। भविष्य में इसका ख्याल रखा जाएगा। लेकिन पुलिस विभाग द्वारा बीएसएनएल के मोबाइल फोन छोड़कर एयरटेल के प्रश्न को वे यह कहकर टाल गए कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिना आईडी के बाजार में जो बीएनएलएल के मोबाइल कनेक्शन मिल रहे हैं, उन पर शिकंजा कसा जा रहा है। साथ में उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि निगम के कानून इसके संबंध में काफी ढीले होने के कारण इन पर नकेल कसने में मुश्किल आ रही है।

लोगों की समस्याओं के आगे महाप्रबंधक मजबूर

डबवाली (लहू की लौ) भारत संचार निगम लि. द्वारा दूरभाष केन्द्र डबवाली में शनिवार को खुला दरबार आयोजित किया गया। शिकायतें सुनाने आए उपभोक्ताओं ने दरबार को 'निगम का खेलÓ करार देते हुए निगम के महाप्रबंधक को खूब खरी-खोटी सुनाई। बाद में निगम के महाप्रबंधक ने इसे अपनी 'मजबूरीÓ करार दिया।
शनिवार को बीएसएनएल की ओर से डबवाली टेलीफोन एक्सचैंज में उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण करने के लिए खुला दरबार सजाया गया। लेकिन दरबार में शिकायती कम और दरबारी ज्यादा पहुंचे। लोगों की अधिकतर शिकायत बिल, एक्सचैंज के टेलीफोन कनेक्शन, मोबाईल सेवा, लैंडलाईन सेवा से संबंधित थी। आचार्य रमेश सचदेवा ने शिकायत की कि निगम द्वारा जब भी खुला दरबार आयोजित किया जाता है, वे अपनी शिकायत लेकर पहुंचते हैं। लेकिन आज तक उनकी एक भी शिकायत का निपटान 'निगम के इस खेलÓ में नहीं हुआ। सचदेवा ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि स्थानीय टेलीफोन एक्सचैंज में न तो कम्प्यूटर टेक्निकल है और न ही चैक के जरिए बिल पेमेंट करने का कोई प्रोसिजर बताया जाता। बीएसएनएल की कस्टमर केयर से फोन पर करीब पांच मिनट तक माथापच्ची करने के बाद बात होती है, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उपलब्ध करवाए जा रहे कम्प्यूटरों की कंफिरगेशन तक नहीं बताई जाती। यहां तक की निगम योजनाएं बनाता है, लेकिन डबवाली एक्सचैंज के अधिकारियों की इसकी जानकारी योजनाओं की समयावधि खत्म होने के बाद ही मिलती है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं।
कोच दीदार सिंह, मनीष कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने लैंडलाईन फोन के लिए अप्लाई किया हुआ है। लेकिन निगम के कर्मचारी बार-बार उन्हें टरका रहे हैं। इसी प्रकार मुकन्द लाल सेठी ने भी बिल की शिकायत दर्ज करवाई। गुरमेल सिंह लखेसर ने हरियाणा में रहते हुए रोमिंग पडऩे की शिकायत महाप्रबंधक एमएम अग्निहोत्री से की।
उपभोक्ताओं की शिकायतें और खरी-खोटी सुनने के बाद महाप्रबंधक एमएम अग्निहोत्री ने कहा कि बीएसएनएल सरकारी डिपार्टमेंट है। निगम में स्टॉफ की कमी चल रही है। हिसार मण्डल की काफी प्रोपजलें उन्होंने उच्च अधिकारियों को मंजूरी के लिए भेजी हुई हैं। लेकिन पिछले तीन सालों से एक भी टैण्डर क्लीयर नहीं हुआ है। 15-20 टावर लगाए जा चुके हैं और सरकार पर उनका किराया भी पड़ गया है। लेकिन मंजूरी आज तक नहीं मिली। उन्होंने बताया कि डिपार्टमेंट द्वारा उन पर टारगेट थोपा जाता है, इस टारगेट को पूरा करना उनके लिए आवश्यक होता है। जीएम अग्निहोत्री ने मजबूरी बताते हुए कहा कि बीएसएनएल वन मैन शो नहीं है। हर कार्य एक सिस्टम के तहत होता है। फाईलें कई टेबलों पर पहुंचकर पास की जाती हैं। हर कार्य उनकी खुद की पावर में नहीं है, ऑल इंडिया लेवल पर योजनाएं बनती हैं और लागू होती हैं। उन्होंने अपने स्तर की हर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक हिसार ओपी जांगिड़, एलसी सहारण एजीएम मार्केटिंग हिसार, मण्डल अभियंता सिरसा अमर सिंह, एसडीई मनमोहन सिंह, एसडीई भारत भूषण वधवा, जेई राकेश बांसल, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।

16 साल की लड़की से बलात्कार

डबवाली (लहू की लौ) थाना सदर पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की शिकायत पर गांव चौटाला के एक युवक के खिलाफ अपहरण करके बलात्कार करने के आरोप में केस दर्ज किया है।
गांव चौटाला निवासी रेणू देवी (16) पुत्री बलराम सोनी ने चौटाला पुलिस चौकी में दिये ब्यान में कहा है कि 24-25 नवम्बर की रात को उनके गांव का अमित पुत्र मंगतू राम उसके घर से उसका अपहरण करके अपने खेत में बने एक कोठे में ले गया और वहां पर आरोपी ने उसके साथ मुुंह काला किया और भाग गया। 25 नवम्बर को सुबह उसका ताऊ वीरू राम अमित के खेत में उसे ढूंढ़ता हुआ पहुंचा और उसे अपने साथ घर ले आया।
पीडि़ता के अनुसार उसने अपनी आपबीती अपने घर आकर अपने अभिभावकों को बताई। इसके बाद दोनों पक्षों की पंचायत हुई तथा मामला सुलझ गया। लेकिन इसके बाद 26 नवम्बर की रात को लगभग साढ़े बजे अमित अपने भाई विनोद व अन्य राजकुमार, बबलू बगैरा उनके घर आ धमके और परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। चौटाला चौकी प्रभारी एसआई जीत सिंह कुंडू ने बताया कि लड़की के उपरोक्त ब्यान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 363/366ए/376/342/147/149/323/452  आईपीसी के तहत केस दर्ज करके पीडि़ता का चौटाला के सिविल अस्पताल से डॉक्टरी जांच करवाई। सिविल अस्पताल चौटाला की डॉ. कुलविन्द्र कौर ने बताया कि लड़की का स्वैब लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया।

लड़कियों के स्कूल के बाहर हंगामा

डबवाली (लहू की लौ) शुक्रवार देर शाम को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बाहर सड़क पर छात्राओं द्वारा साईकिलें खड़ी करने की मामला इतना तूल पकड़ गया कि विद्यालय के मुख्य अध्यापक और आसपास के परेशान लोग आमने-सामने आ गये।
भड़के लोगों ने प्रिंसीपल को शाम करीब साढ़े छह बजे विद्यालय के पास घेर लिया। उस पर नशे में होने का आरोप लगाते हुए उसे मारने को दौड़े लेकिन उसने भाग कर एक मकान में छुप कर जान बचाई। कांग्रेसी नेता इन्द्र जैन, मुनीष जैन, गुरबचन, सुनील कुमार आदि ने बताया कि स्कूल प्रिंसीपल ने साईकिलों को स्कूल के बाहर खड़े करने की उपमंडलाधीश को शिकायत करने के बाद उनसे दुव्र्यवहार किया और नशे में धुत्त होकर गाली-गलौच किया।
वार्ड नं. 2 के निवासी गुरबचन दास पुत्र प्रभु दयाल ने थाना शहर पुलिस डबवाली में एक दरख्वास्त देकर आरोप लगाया कि वह लोग उपमंडलाधीश डबवाली को स्कूल के सामने सड़क पर खड़ी साईकिलों को हटवाने के लिए मिले, इस पर स्कूल का मुख्य अध्यापक इन्द्रजीत सागवान उनको गाली-गलौच करने लगा तथा शराब पीकर जान से मारने की धमकियों पर उतर आया।
इधर विद्यालय के पिं्रंसीपल इन्द्रजीत सागवान ने इस बात को स्वीकार किया कि साईकिल खड़े करने को लेकर उनका कुछ लोगों से झगड़ा हुआ है लेकिन उन्होंने शराब पीये होने से इंकार किया। उन्होंने बताया कि उपमंडलाधीश डॉ. मुनीश नागपाल ने भी उनसे साईकिलों को खड़े करने संबंधी व्यवस्था करने के लिए कहा है। उन्होंने यह भी बताया कि साईकिलों का मामला आने पर उन्होंने गली में लगे जनरेटरों को भी हटवाने की मांग उपमंडलाधीश के समक्ष रखी थी। इसी मामले को लेकर कुछ लोग उसके पीछे पड़े हुए हैं। उसकी किसी के साथ लड़ाई नहीं है।
विद्यालय की शिक्षा समिति के सदस्य तथा वार्ड नं. 1 के पार्षद जगदीप सूर्या ने बताया कि विद्यालय के बाहर छात्राओं द्वारा साईकिल खड़े करने से यातायात में बाधा आती है और इससे इस क्षेत्र के दुकानदार तथा निवासी परेशान होते हैं। इसको मद्देनजर रखते हुए मंगलवार से साईकिलों को विद्यालय के भीतर खड़े करने की व्यवस्था कर दी जायेगी।
थाना शहर पुलिस प्रभारी इंस्पेक्टर बलवन्त जस्सू ने बताया कि उनके पास शिकायत आई है और दोनों पक्षों को थाना में बुलाया गया है। उसके बाद ही कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

27 नवंबर 2010

तीन दिनों में डबवाली बनी क्राईम सिटी

डबवाली (लहू की लौ) बदमाशों की बढ़ रही गतिविधियों ने आमजन को दहशत में डालते हुए पिछले तीन दिनों से डबवाली शहर को क्राईम सिटी बना डाला है। कभी चोरी, तो कभी सीनाजोरी, तो कभी सरे बाजार तेजधार हथियारों से हत्या। एक ही रात में नगर में अज्ञात चोरों ने तीन वारदातों को अंजाम दिया। कलोनी रोड़ पर स्थित श्री गणेश जूस बार से चोर हजारों रूपए के विद्युत उपकरण चुरा ले गए। न्यू बस स्टैण्ड रोड़ पर एक बाईक और साईकिल को उड़ा ले गए।
श्री गणेश जूस बार के मालिक अमर लाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह 6 बजे जब वह अपनी दुकान पर आया तो देखा कि दुकान का शट्टर उठा था और ताले गायब थे। दुकान के भीतर पडी दो बैटरी और एक इन्वर्टर गायब मिला। जिसकी कीमत करीब बीस हजार रूपए है। इसकी सूचना थाना शहर पुलिस को दी गई।
डबवाली के आदर्श नगर निवासी भारत भूषण वधवा (40) ने बताया कि वह न्यू बस स्टैण्ड पर एकाऊंटैंट लवली सिंगला के पास एकाऊंट सीखने के लिए गुरूवार रात को गया था। करीब 9 बजे बैच समाप्त होने के बाद वह बाहर निकला तो देखा कि उसका ब्लैक रंग का स्पलेण्डर प्लस बाईक (नं. एचआर21बी/1125) गायब है। इसी रोड़ पर स्थित ब्रादर्ज टेलर के मालिक कुलविन्द्र सिंह का बाहर खड़ा साईकिल कोई अज्ञात व्यक्ति उठा ले गया।थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर बलवंत जस्सू ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बदमाशों ने किया व्यापारियों पर कापों से हमला

डबवाली (लहू की लौ) वीरवार की रात को लगभग 9.30 बजे कुएं वाली गली में चार अज्ञात मोंकी कैपधारी युवकों ने कापों से दो व्यापारियों पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया और फरार हो गये।
डबवाली के गुरूद्वारा श्री कलगीधर सिंह सभा के सामने स्थित करियाना विक्रेता मै. बिशम्बर दास रूलदू राम फर्म के पार्टनर संजय बागड़ी (40) पुत्र श्री चन्द ने बताया कि उनके पास दिल्ली से हल्दी, मिर्च, मसाला का व्यापारी जीवन राम (55) पुत्र सूरज भान भुगतान लेने के लिए वीरवार दोपहर को आया हुआ था। रात को उसने जीवन राम को वार्ड नं. 2 की अमृतरियों वाली गली में स्थित अपने घर पर खाना खिलाया और बस स्टैंड छोडऩे के लिए अपनी बाईक पर रवाना हो गया। वह अभी घर से निकल कर कुएं वाली गली में गया ही था कि मास्टर लभू राम गोयल के घर के पास पहले से चार युवक खड़े थे। इन युवकों ने मोंकीकैप से अपने चेहरे ढांपे हुए थे।
बागड़ी के अनुसार इन चार युवकों में से दो मोटरसाईकिल को स्टार्ट किये हुए थे जबकि दो युवक खड़े थे। जैसे ही उनकी वाईक खड़े हुए युवकों के पास से गुजरने लगी तो इन युवकों ने तेजधार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। वह और उसके साथ जा रहा व्यापारी वहीं गिर गये। उनका शोर सुन कर इक्_े हुए गली वासियों को देख कर युवक वहां से फरार हो गये। लेकिन एक युवक से भागते समय हथियार वहीं गिर गया। घायल अवस्था में गली वासियों ने उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
इसकी सूचना तत्काल गोल बाजार पुलिस चौकी को दी गई। सूचना पाकर मौका पर पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई कृष्ण कुमार दल बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। कृष्ण कुमार ने बताया कि घायल संजय कुमार तथा जीवन राम ने कार्यवाही करवाने से इंकार करते हुए अस्पताल से एमएलआर भी नहीं कटवाई है। लेकिन पुलिस ने इस एरिया में लॉ एण्ड ऑर्डर की स्थिति को बनाये रखने के लिए गश्त बढ़ा दी है।
ज्ञातव्य रहे बुधवार शाम से लगातार गोल बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र में वारदातें हो रही हैं। जिससे पूरे नगर में दहशत का माहौल है।

जस्सी के हत्यारे गिरफ्तार

डबवाली (लहू की लौ) शहर डबवाली पुलिस ने जसवीर हत्या प्रकरण की गुत्थी को सुलझाते हुए हत्या के चारों आरोपियों को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार शाम को जसवीर उर्फ जस्सी निवासी मण्डी किलियांवाली अपने साथी रवि कम्बोज निवासी अबूबशहर के साथ पुराना कोर्ट रोड़ पर रिक्शा में जा रहा था। उस समय एक बाईक पर सवार होकर आए चार युवकों ने कापों से हमला करके जसवीर उर्फ जस्सी की हत्या कर दी थी। इस हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर बलवंत जस्सू के अनुसार गिरफ्तार किये गये युवकों ने अपनी पहचान विनोद उर्फ तारू पुत्र अमरजीत निवासी रविदास नगर डबवाली, रोहित उर्फ मोनू पुत्र जगसीर निवासी दीवानखेड़ा हाल प्रेमनगर, डबवाली, प्रकाश उर्फ भोला पुत्र जवाहर लाल निवासी प्रताप नगर बठिंडा हाल प्रेमनगर डबवाली तथा मुकेश उर्फ विक्की पुत्र कृष्ण लाल निवासी इंदिरा कालोनी, मंडी डबवाली के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि स्कूल के समय की किसी पुरानी रंजिश को लेकर चार युवकों ने डंडों व कापों से वार कर जसवीर पुत्र बलदेव सिंह निवासी किलियांवाली पंजाब की मंडी डबवाली स्थित अग्निहोत्री हॉस्पिटल के पास हत्या कर दी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में मृतक जसवीर के मामा दर्शन पुत्र बहादुर सिंह निवासी किलियांवाली के बयान पर हत्या का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि हत्या की इस वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने शहर डबवाली समेत कई पुलिस टीमों का गठन किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाए तथा विभिन्न कोनों से इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के प्रयास किये। अंत: पुलिस को सफलता मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि चारों हत्यारोपियों को बठिंडा चौक मंडी डबवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

गोल्ड स्मिथ पिता-पुत्र को लाठियों से पीटा

डबवाली (लहू की लौ) किलियांवाली के गोल्डन पैलेस के पास एक मोटरसाईकिल को कार से टक्कर मार कर मोटरसाईकिल सवारों को अज्ञात लोगों ने सड़क पर गिरा दिया। बाद में लाठियों से बुरी तरह से पीट-पीट कर घायल कर दिया। डबवाली के गुरूद्वारा श्री कलगीधर सिंह सभा के सामने स्थित भीटीवाला ज्वैलर्स के मालिक गुरबचन सिंह (45) पुत्र हरनेक सिंह अपने 22 वर्षीय बेटे कुलबीर सिंह उर्फ लाली के साथ वीरवार शाम को करीब 6 बजे अपनी दुकान मंगल करके अपने गांव भीटीवाला वाईक पर वापिस लौट रहा था। उनकी वाईक जैसे ही किलियांवाली में अबोहर रोड़ पर स्थित गोल्डन मैरिज पैलेस के पास पहुंची तो पीछे से तेजगति से आई कार ने मोटरसाईकिल में टक्कर मारी। दोनों बाप-बेटा नीचे सड़क पर गिर गये। जब उन्होंने उठ कर इस बात का उलाहना कार सवारों को दिया तो उन चार लोगों ने कार में रखी लाठियां निकाल कर उनकी बुरी तरह से धुनाई कर दी। घायल अवस्था में उन्हें डबवाली के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। गुरबचन सिंह के सिर पर और कुलबीर के टांग में फ्रेक्चरर होने के कारण प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें बठिंडा रैफर कर दिया गया। किलियांवाली पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई कश्मीरी लाल ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल गई है। अभी घायलों के ब्यान होने बाकी हैं। ब्यानों के बाद ही आगामी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

बढ़ते क्राईम पर चिंतित इनेलो ने उपमंडलाधीश को ज्ञापन सौंपा

डबवाली (लहू की लौ) डबवाली नगर में बढ़ रहे क्राईम पर चिन्ता प्रकट करते हुए इनेलो ने शुक्रवार को उपमंडलाधीश डॉ. मुनीश नागपाल को एक ज्ञापन सौंपा तथा क्राईम पर अंकुश लगा कर लोगों में काननू व्यवस्था के प्रति विश्वास प्रकट करने का अनुरोध किया।
ज्ञापन देने वाले शिष्टमंडल में इनेलो के डॉ. गिरधारी लाल गर्ग, राधे राम गोदारा, केशो राम गुप्ता, काला जापानी, बलदेव गर्ग भीटीवाला, दर्शन मोंगा, महिन्द्र डूडी, गुरचरण सिंह नम्बरदार,  बिल्लू जुनेजा, संदीप गर्ग, पार्षद टेक चन्द छाबड़ा, सुरेन्द्र छिन्दा, लवली मैहता, सुभाष मित्तल शामिल थे। उपमंडलाधीश डॉ. मुनीश नागपाल ने शिष्टमंडल को विश्वास दिलाया कि उनकी आवाज को वह उपायुक्त सिरसा तथा एसपी सिरसा के पास पहुुंचा देंगे।
इस सन्दर्भ में उपमंडलाधीश डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि ज्ञापन को तुरन्त सूचनार्थ एवं आगामी आवश्यक कार्यवाही के लिए उपायुक्त सिरसा तथा एसपी सिरसा को भेज दिया गया।

सहकारी समिति पर ताला जड़ा

डबवाली (लहू की लौ) सहकारी समिति के सदस्य को फोन पर अपशब्द बोलने को लेकर गुस्साए समिति सदस्यों ने शुक्रवार को सहकारी समिति पर ताला जड़कर रोष जताया।
दि डबवाली प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लि., गांव डबवाली के सदस्य सुखेदव सिंह ने बताया कि गुरूवार को समिति का चौकीदार बचन सिंह उनके घर आया और उसे समिति में आए दो मेहमानों के लिए खाना बनाने के लिए कह कहकर साथ में सब्जी में आलू-मटर भी देता गया। लेकिन उसके घर में साग बना हुआ था। उसने समिति के लैंडलाईन फोन पर संपर्क किया। लेकिन वहां मौजूद कर्मचारी उसके गले पड़ गया और अपशब्द बोलने लगा।
सुखदेव सिंह को समिति के कर्मचारी द्वारा अपशब्द बोलने की सूचना पाकर शुक्रवार सुबह समिति के सदस्य भड़क उठे। समिति सदस्य बलदेव सेठी, सुखदेव सिंह, अमरजीत सिंह, गुरजंट सिंह, गुरमेल सिंह गुरजंट सिंह, जगतार सिंह, नत्था सिंह, इकबाल सिंह, गुरमेल सिंह, तरसेम सिंह आदि समिति के बाहर इक्ट्ठे हो गए और उन्होंने समिति के मुख्यद्वार को ताला जड़ दिया। सदस्य आरोपी कर्मचारी को उनके समक्ष पेश करके माफी मंगाने पर जोर देने लगे।
दि डबवाली प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लि., गांव डबवाली के मैनेजर श्रवण कुमार ने बताया कि वह गुरूवार शाम को पांच बजे अपनी डयूटी समाप्त करने के बाद घर चला गया था। बाद में क्या हुआ है, उसे जानकारी नहीं है।
समिति सदस्य बलदेव सेठी ने बताया कि समिति सदस्यों के रोष को देखते हुए समिति के साथ ही स्थित बैंक के डीईओ राजेन्द्र बागड़ी ने सुखदेव सिंह का फोन उसने रिसीव किया था। उसने फोन पर ही समिति सदस्य से दुव्र्यवहार पर खेद प्रकट किया।

वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य पुलिस गिरफ्त में

रानियां। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान रणजीत उर्फ राणा पुत्र प्रीतम ङ्क्षसह निवासी वार्ड न. 9 रानियां व काका पुत्र रमेश कुमार निवासी वार्ड न. 15 रानियां के रूप में हुई है। रानियां थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश जोशी ने बताया कि रानियां पुलिस ने गत दिवस एक वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था तथा उनकी निशानदेही पर जिला के विभिन्न स्थानों से चुराए गए सात मोटरसाइकिल बरामद किए थे। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों से पुछताछ के दौरान उनके कईसाथियों की पहचान कर ली, जिनमें से रणजीत व काका को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि  पकड़े गए युवकों से वाहन चोरी की कई घटनाओं से पर्दा उठने से इंकार नही किया जा सकता। उन्होने बताया कि वाहन चोर गिरोह के अब तक पांच सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके है तथा इस गिरोह के दो अन्य सदस्यों की भी आरोपियों से पुछताछ के दौरान पहचान कर ली गई है,  जिन्हे भी शीध्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नशे और फैशन के लिए करते थे चोरी

सिरसा। जिला की एंटी थेफ्ट सैल पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 6 मोटरसाइकिल बरामद किए है।
जानकारी देते हुए एंटी थेफ्ट सैल के प्रभारी उपनिरीक्षक औमप्रकाश ने बताया कि आज सुबह जब वह अपने स्टाफ के सहायक उपनिरीक्षक कर्मवीर, निहालङ्क्षसह, मदनलाल, धर्मवीर, मुख्य सिपाही तेजेंद्र व अजीत ङ्क्षसह के साथ गश्त पर थे इसी दौरान शहर के बेगू रोड़ पर स्थित गोल डिग्गी चौक के निकट मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए। पुलिस ने शक के आधार पर उन्हे रोककर पुछताछ की तो वे कोई संतोषजनक जबाब नही दे पाए। पुलिस द्वारा गहनता से पुछताछ करने पर दोनो युवकों ने उक्त मोटरसाइकिल को शहर सिरसा क्षेत्र से चुराना स्वीकार किया। सैल के प्रभारी ने बताया कि दोनो युवकों को मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया गया। पकड़े गए युवकों की पहचान अटवर पुत्र सतवीर निवासी बेगू रोड़ व सोनू पुत्र सत्यनारायण निवासी भादरा तालाब क्षेत्र के रूप में हुई है।
पुछताछ के दौरान उन्होने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शहर के भादरा बाजार, कचहरी परिसर, जनता भवन रोड़ व एमसी मार्किट से छह मोटरसाइकिल चुराने स्वीकार किए, जो उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बरामद कर लिए है। पुलिस पुछताछ के दौरान दोनो पकड़े गए युवकों ने अपने अन्य साथियों भोला पुत्र सुभाष निवासी उत्तम गेट हांसी और तन्नू उर्फ तरूण शर्मा पुत्र घनश्याम निवासी गौशाल मोहल्ला सिरसा के नाम बतलाए है। पुलिस ने भोला को भी काबू कर लिया है। जबकि चौथे आरोपी तन्नू उर्फ तरूण को भी शीध्र गिरफ्तार किया जाएगा।
उपरोक्त गिरफ्तार किए गए तीनों युवक विभिन्न प्रकार के नशा करने के आदि है और नशे की पूर्ति और फैशन के लिए ही चोरी की वारदातों को अंजाम देते है।
कुछ समय पहले एंटी थेफ्ट सैल पुलिस ने ही उपरोक्त युवकों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा पांच मोटरसाइकिल व 20 मोबाइल बरामद किए थे। सैल के प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पुछताछ के दौरान वाहन चोरी व चोरी की अन्य वारदातों के खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता है।

26 नवंबर 2010

चार घण्टे बाद उठाया शव, गवाह को सुरक्षा की मांग

डबवाली। पुराना कचहरी रोड़ पर बुधवार शाम को बाईक सवार युवकों के कापों का शिकार होकर दम तोड़ गए मण्डी किलियांवाली के 18 साल के युवक जसवीर सिंह उर्फ जस्सी के शव का गुरूवार को डबवाली के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। लेकिन आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर जसवीर के परिजनों ने शव उठाने से इंकार कर दिया। स्थिति तनावपूर्ण होती देख मौका पर पहुंचे डबवाली के डीएसपी के समझाने-बुझाने पर शव उठाने को अभिभावक सहमत हो गए।
मण्डी किलियांवाली निवासी जसवीर प्रजापत उर्फ जस्सी की बुधवार शाम को बाईक सवार चार युवकों ने कापों से वार करके हत्या कर दी थी। जबकि जसवीर के साथ रिक्शा पर जा रहे उसके मित्र रवि कम्बोज निवासी अबूबशहर ने भागकर अपनी जान बचाई थी। गुरूवार को सरकारी अस्पताल के डॉ. एमके भादू तथा डॉ. सुखवंत पर आधारित टीम ने जसवीर के शव का पोस्टमार्टम किया। लेकिन पोस्टमार्टम के बाद अभिभावकों ने शव को उठाने से इंकार कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव करीब चार घण्टे तक मोर्चरी में पड़ा रहा।
जस्सी के अभिभावक दर्शन सिंह, चरणजीत सिंह तथा पूर्व पार्षद दाना राम, अमरनाथ बागड़ी, दर्शन कुमार, खुम्भा राम सेठी, गणपत राम ने कहा कि घटना बुधवार शाम की है। लेकिन अभी तक जस्सी के हत्यारोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं। जब तक पुलिस जस्सी के हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं करती तब तक वे शव को नहीं उठाएंगे। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव का संस्कार किया जाएगा।
अस्पताल में स्थिति गंभीर होने की सूचना पाकर डीएसपी बाबू लाल अपने दलबल सहित मौका पर पहुंचे। उन्होंने शव न उठाने पर अड़े लोगों को समझाया-बुझाया। उन्होंने बताया कि जसवीर उर्फ जस्सी निवासी मण्डी किलियांवाली की हत्या करने के आरोप में जस्सी के मामा दर्शन सिंह निवासी मण्डी किलियांवाली के ब्यान पर विनोद निवासी रविदास नगर तथा मोनू निवासी प्रेम नगर, डबवाली व अन्य दो नामालूम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी दो दिनों के भीतर पुलिस की गिरफ्त में होंगे। डीएसपी से आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए और शव को उठाने पर सहमत हुए।
गवाह को पुलिस सुरक्षा की मांग
इस मौके पर लोगों ने जस्सी हत्या प्रकरण में मुख्य गवाह रवि कम्बोज निवासी अबूबशहर पर भी आरोपियों के हमले की आशंका जताई और पुलिस सुरक्षा दिए जाने की मांग की। डीएसपी बाबू लाल ने रवि को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि विनोद बगैरा की धरपकड़ के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है। साथ में साईबर क्राईम की मदद भी ली जा रही है। 48 घण्टों के अंदर आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

बदमाश ने मैडम का सिर फोड़ा

डबवाली। नगर में लगातार असामाजिक तत्वों के हौसले बढ़ रहे हैं। दिन-दिहाड़े बदमाश वारदात करके फरार हो जाते हैं। गुरूवार दोपहर को रिक्शा से घर लौट रही अध्यापिका के सिर पर प्रहार करके एक बदमाश ने उसे घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौका से फरार हो गया।
बुधवार शाम को युवक जसवीर उर्फ जस्सी की हत्या की स्याही अभी सूखी ही नहीं थी कि वीरवार शाम को पुराना कचहरी रोड़ पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला नं. 1 की अध्यापिका के सिर पर अज्ञात युवक तेजधार हथियार से चोट मार कर फरार हो गया।
घायल अध्यापिका तेजपाल कौर (36) पत्नी अमरप्रीत निवासी बठिंडा ने बताया कि वह राजकीय प्राथमिक पाठशाला नं. 1 में बतौर जेबीटी अध्यापिका कार्यरत है। आज स्कूल से छुट्टी के बाद 3 बजे रिक्शा से बस स्टेंड के लिए सवार हुई थी। उसकी रिक्शा जैसे ही स्कूल से 100 गज की दूरी पर स्थित मोंगा टाईप कॉलेज के पास पहुंची तो  अचानक उस पर एक युवक ने लोहे की हत्थी से हमला कर दिया। पहला वार तो उसके नहीं लगा लेकिन दूसरा वार सिर पर लगते ही वह वहीं गिर गई। इतनी देर में विद्यालय की अन्य अध्यापिकाएं भी वहां पहुंच गईं और उसे घायल अवस्था में एक प्राईवेट अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया।
लोगों में भय
पुराना कचहरी रोड़ पर दो दिनों में लगातार दो वारदातें होने से लोगों में भय व्याप्त है। बुधवार शाम को एक बाईक पर सवार होकर आए चार युवकों द्वारा कापा मारकर रिक्शा पर जा रहे मण्डी किलियांवाली निवासी जसवीर उर्फ जस्सी को मौत के घाट उतार दिया था। गुरूवार को दिनदिहाड़े रिक्शा पर जा रही एक अध्यापिका के सिर पर नल्के की हत्थी से वार करके उसे घायल करने से क्षेत्र में डर का माहौल है।
घटना की सूचना पाकर गोल बाजार पुलिस चौकी के एएसआई राजेन्द्र सिंह मौका पर पहुंंचे और उन्होंने वारदात के संंबंध में पीडि़त अध्यापिका से जानकारी प्राप्त की।
पुलिस गश्त बढ़ाई गई
नगर में बढ़ती असामाजिक तत्वों की वारदातों के संबंध में जब जिला पुलिस कप्तान सत्येंद्र गुप्ता से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। शीघ्र ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

यूं खत्म हो जाएगी दोस्ती, मालूम ना था...

डबवाली। लोग उन दोनों की दोस्ती की दाद दिया करते थे। अढ़ाई साल पूर्व हुई दोस्ती यूं खत्म हो जाएगी यह किसी को मालूम ना था। लेकिन स्कूल समय की दुश्मनी ने दोनों को जुदा कर दिया।
गांव अबूबशहर के रहने वाले रवि कम्बोज (18) और मण्डी किलियांवाली की महाशा मोहल्ला के रहने वाले जसवीर उर्फ जस्सी (18) दोनों गहरे मित्र थे। उनकी मित्रता प्लस वन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डबवाली में हुई। दोनों प्लस वन पास करके 12वीं में हुए। जसवीर प्रजापत उर्फ जस्सी आर्टस ग्रुप का छात्र था। जबकि रवि कॉमर्स ग्रुप का। दोस्ती की खातिर रवि ने कॉमर्स ग्रुप को अलविदा कह 12वीं में आर्टस ग्रुप ज्वाईन किया। रवि 12वीं में फेल हो गया और जस्सी पास। लेकिन दोस्त द्वारा दी गई कुर्बानी जस्सी ने व्यर्थ न जाने दी। 12वीं के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी। दोनों ने फैशन डिजाईनिंग कोर्स करने का मन बनाया।
रवि कम्बोज के अनुसार फैशन डिजाईनिंग में जस्सी की गहरी रूचि थी। इसी के कारण वे लोग बुधवार सुबह बठिंडा गए। फैशन डिजाईनिंग कोर्स की जानकारी जुटाने के बाद उन्होंने वहां शॉपिंग की। शाम को करीब 5.30 बजे वे लोग डबवाली के बठिंडा चौक में पहुंचे। यहां वे लोग रिक्शा से जस्सी के घर के लिए रवाना हुए। लेकिन उसकी रंजिश उसके दोस्त जसवीर उर्फ जस्सी पर भारी पड़ी। बाईक पर सवार होकर आए 4 युवकों ने उसकी डबवाली में भनक पाकर उन्हें पुराना कचहरी रोड़ पर घेर लिया और कापों तथा डंडों से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। वह जान बचाकर भाग निकला। लेकिन उसकी रंजिश का शिकार उसका मित्र जस्सी हो गया।
रवि कम्बोज ने यह भी बताया कि हमलावरों की अगुवाई विनोद निवासी रविदास नगर तथा मोनू निवासी प्रेमनगर निवासी डबवाली कर रहे थे। विनोद से उसकी स्कूल समय की रंजिश है। विनोद बगैरा स्कूल में दादागिरी किया करते थे। लेकिन उसे रौब सहना पसंद नहीं था। उसकी दुश्मनी का सिला जस्सी को उठाना पड़ेगा, यह उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था।
मृतक जसवीर उर्फ जस्सी के परिवार में उसका एक बड़ा भाई सुखबीर सिंह तथा माता हरपाल कौर (40) निवासी मण्डी किलियांवाली (पंजाब) हैं। हरपाल कौर पंजाब के गांव पथराला में बतौर क्लर्क के पद पर तैनात हैं। जबकि जस्सी का भाई सुखबीर सिंह जालंधर में जेबीटी कर रहा है। हरपाल कौर (40) के अनुसार जब उसका बेटा जस्सी गर्भ में था तो उसके पति बलदेव की मृत्यु हो गई थी। बलदेव सिंह मानसा (पंजाब) के एक गुरूद्वारा में सेवादार थे। पिता का साया बच्चों के सिर से उठने के बाद उसने बड़े लाड़-प्यार से दोनों को पाला पोसा।
जबकि रवि कम्बोज पुत्र झींडा राम कम्बोज का परिवार गांव अबूबशहर में किसानी करता है। वह अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र है।

स्कूली रंजिश में युवक की हत्या

डबवाली। बुधवार शाम को पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने घर लौट रहे दो युवकों पर हमला कर दिया। हमले में एक युवक घायल हो गया। जबकि एक भागने में सफल रहा। घायल की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जसवीर सिंह (18) निवासी मण्डी किलियांवाली के रूप में हुई है।
उपमंडल डबवाली के गांव अबूबशहर निवासी रवि (19) ने बताया कि बुधवार को वह अपने मित्र जसवीर उर्फ जस्सी के साथ बठिंडा में शॉपिंग करने केे लिए गया था। जस्सी ने फैशन टेक्नोलॉजी का कोर्स करने संंबंधी जानकारी भी लेनी थी। वे लोग शाम को लगभग 5.30 बजे डबवाली के बठिंडा चौक में उतरे और एक रिक्शा पर सवार होकर जसवीर के घर की ओर जा रहे थे कि पुराना कचहरी रोड़ पर अग्निहोत्री अस्पताल के पुराना भवन के पास नीले रंग के बाईक पर सवार होकर आए चार युवकों ने उन पर डंडों, तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। वह तो जैसे-तैसे अपनी जान बचा कर भाग खड़ा हुआ लेकिन उसका दोस्त उनके हत्थे चढ़ गया।
रवि ने यह भी बताया कि हमला करने वाले युवकों का नेतृत्व विनोद निवासी रविदास नगर तथा मोनू निवासी प्रेम नगर डबवाली कर रहे थे। वे उससे स्कूल समय की रंजिश रखते हैं। रंजिश का कारण वे लोग स्कूल में दादागिरी करते थे और वह उनका विरोध करता था। इसी बात को लेकर उनमें कई बार हाथापाई भी हो चुकी थी। इसी के चलते इन युवकों ने उन पर हमला किया।
सुनील (22) निवासी पब्लिक क्लब क्षेत्र, डबवाली ने बताया कि उसे सूचना मिली कि उनकी गली का एक युवक डॉ. अग्निहोत्री अस्पताल के पुराना भवन के पास खून से लथपथ पड़ा है। वह मौका पर पहुंचा और जसवीर को घायल अवस्था में डबवाली के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। यहां जसवीर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सुनील ने बताया कि जस्सी 20 मिनट तक मौका पर पड़ा तडफ़ता रहा लेकिन किसी ने भी इसको उठा कर अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं की।
इस घटना की सूचना पाकर एसपी सिरसा सत्येन्द्र गुप्ता, डीएसपी डबवाली बाबू लाल अस्पताल पहुंचे और रवि से घटना की पूरी जानकारी ली। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी डबवाली बाबू लाल ने बताया कि रवि के ब्यान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जांच थाना शहर पुलिस के कार्यकारी प्रभारी एसआई मंदरूप सिंह कर रहे हैं।
डॉ. एमके भादू ने बताया कि युवक जसवीर उर्फ जस्सी मौत कनपटी पर कापा लगने के कारण हुई है। अस्पताल आने से पूर्व ही युवक की मौत हो चुकी थी।

14 नवंबर 2010

चलती कार में बच्चा जन्मा

डबवाली (लहू की लौ) लाखों दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली हिन्दी मूवी 'थ्री इडियट्सÓ  में अमीर खान के 'ऑल इज वेलÓ का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला था। एकबारगी फिर शनिवार अल सुबह करीब दो बजे डबवाली के सरकारी अस्पताल में 'ऑल इज वेलÓ की गूंज सुनाई दी। चूंकि एक महिला ने नन्हीं जान को कार में जन्म दिया था। जन्म के समय बच्चा रोया नहीं था। लेकिन जब उसकी पीठ को सहलाया गया तो बच्चे की किलकारी गूंज उठी।
साथ लगते पंजाब के गांव किलियांवाली के किसान नछत्तर सिंह के खेत में नरमा चुगने के लिए राजस्थान की तहसील विजयनगर के गांव गोमांवाली से आए दिहाड़ी मजदूर सतनाम (35) की पत्नी मनप्रीत कौर (32) को शनिवार सुबह करीब दो बजे प्रसव पीड़ा हुई। वह जमींदार की मदद से अपनी पत्नी को कार से डबवाली के सरकारी अस्पताल ला रहा था। डबवाली की नई अनाज मण्डी के पास कार में ही मनप्रीत ने एक बेटे को जन्म दिया। लेकिन बच्चे की किलकारी नहीं गूंजी। जिस पर सतनाम के होश उड़ गए। डबवाली के सरकारी अस्पताल में पहुंचकर सतनाम ने नन्हीं जान को अपने हाथों में लिया और उसकी पीठ थपथपाई, तो डबवाली का सरकारी अस्पताल किलकारियों से गूंज उठा। ऐसा होता देख अस्पताल में मौजूद लोगों से 'ऑल इज वेलÓ बोले बिना रहा नहीं गया।
सतनाम (35) निवासी गोमांवाली हाल किलियांवाली ने इस संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि शनिवार सुबह करीब दो बजे उसकी पत्नी मनप्रीत को प्रसव पीड़ा हुई थी। अस्पताल लेजाते समय कार में मनप्रीत ने चांद से बेटे को जन्म दिया। जन्म लेने के बाद उसका बेटा रोया नहीं। जिससे वह चिंता में पड़ गया था।  उसकी सांसें थम गईं। लेकिन जब उसने बच्चे की पीठ थपथपाई तो वह रोने लगा। बच्चे के रोने से उसके प्राण वापिस लौट आए। सतनाम के अनुसार यह उसका पांचवां बच्चा है। उसके तीन बेटियां पूजा (8), अंजू (6) पवनदीप कौर (4) और एक बेटा ब्रह्मदेव (2) हैं।
इस संदर्भ में डॉ. अमरदीप जस्सी से बातचीत की गई तो उन्होंने भी 'ऑल इज वेलÓ कहा। उन्होंने कहा कि नॉर्मल डिलीवरी हुई है। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

विद्यालयों में रही बाल दिवस की धूम

डबवाली (लहू की लौ) केअरवेल इंटरनेशनल स्कूल ख्योवाली (लम्बी) में बाल दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। बच्चों के अंतर्मन को निखारने के लिए बच्चों की वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को दीयों, मोमबत्तियों, छोटी-छोटी मटकियों को सजाने संवारने के लिए रंगी चमकीले पाऊडर, फैन्सी टैपस, विभिन्न रंगों व फूलों की निराली छटा प्रदान करना सिखाया गया। नन्हें हाथों ने बु्रशों से इन्द्रधनुष को स्कूल प्रांगण में उतार दिया।
वर्कशॉप का संचालन परमवीर कौर ने सुमन व कर्मजीत कौर के सहयोग से किया। बाद में बच्चों ने सामाजिक जागरूकता लाने हेतू विश्व शांति मार्च निकाला। मार्च के दौरान बच्चे भ्रूण हत्या बंद करो, पानी और ऊर्जा की बचत करो, परमाणु युद्ध नहीं, महकता बचपन चहकता समाज, चहकता स्कूल, अच्छी शिक्षा अच्छा भविष्य लिखे बैनर उठाए हुए थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसीपल जगजीत सिंह, डॉ. गुरमेल सिंह भी उपस्थित थे।
क्राईस्ट मिशन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में बाल दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्या पीवी बरेटो ने जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। मंच का संचालन प्राध्यापिका हर्ष मैहता ने किया।
नवप्रगति सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय खेलों का आयोजन किया गया। खेलों का उद्घाटन प्रथम कक्षा के छात्र जोवनप्रीत तथा 9वीं की वंदना ने मशाल प्रज्जवलित करके किया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक समिति की ओर से नर्सरी से पिंकी व दीक्षा, केजी से खुशमीन व अमनप्रीत कौर, कक्षा प्रथम से जोवनप्रीत सिंह, रिशिका ग्रोवर, सिमरनजीत कौर को एक्टिव, इंटेलिजेंट एण्ड स्मार्ट घोषित कर उन्हें पुष्पमाला पहनाई गई। इसी प्रकार कक्षा 8वीं से वंदना, रजनी, अंजना, अमनदीप, सिमरनजीत, कमलप्रीत व कश्मा चित्रा मैरिटोरियस छात्राओं को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रिया सेठी (11वीं), जाक्शी, प्रेरणा व प्रीत भगरिया ने जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यालय निदेशक वेद भारती, प्राचार्या चन्द्रकान्ता ने जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। नेहरू ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट में बाल दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंख्ला की आगामी कड़ी में नेहरू कॉन्वेंट स्कूल, गांव अलीकां के प्रांगण में 510 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य हरिप्रकाश शर्मा, विजयंत शर्मा ने नेहरू कॉन्वेंट स्कूल, गांव अलीकां के प्रांगण में झण्डा फहराकर किया। इस मौके पर बच्चों ने हरियाणवी नृत्य, राजस्थानी नृत्य, डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। खेल प्रतियोगिता के लिए विद्यालय के छात्रों को चार वर्गों में बांटा गया। प्रथम वर्ग की साधारण दौड़ में तरनजीत यूकेजी प्रथम, द्वितीय वर्ग की शू दौड़ में द्वितीय कक्षा का मनहरप्रीत प्रथम, चम्मच दौड़ में दूसरी का अभिषेक प्रथम, तृतीय वर्ग में एक टांग दौड़ में चौथी का अनमोलदीप, साधारण दौड़ में चौथी का रमन, सुई दौड़ में 6वीं का नवदीप प्रथम, चतुर्थ वर्ग की तीन टांग दौड़ में पांचवी का कुलविन्द्र, साधारण दौड़ में 6वीं का गगनदीप, सैक दौड़ में चौथी का रणजीत प्रथम रहा। नेहरू सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं की रस्सी कूद प्रतियोगिता में दीपिका प्रथम, साधारण दौड़ में 9वीं की ज्योति व राजवीर प्रथम, संगीतमय कुर्सी प्रतियोगिता में 11वीं की रचना, क्रिकेट प्रतियोगिता में इलेक्ट्रिशियन की टीम, लम्बी कूद में विनोद कुमार प्रथम रहे। विजेता बच्चों को विद्यालय प्रधानाचार्य हरिप्रकाश शर्मा, विजयंत शर्मा, सुषमा शर्मा, सोना शर्मा ने विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जीवन सिंगला, जसविंद्र मंकू, किरण सिंगला, राज सिंगला, जसवीर बराड़, मानविन्द्र सिंह उपस्थित थे।
सतलुज पब्लिक स्कूल में बाल दिवस मनाया गया। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रिंसीपल राम नरेश शर्मा ने बताया कि संगीत प्रतियोगिता में 9वीं का नीलकंठ (ब्यास हाऊस), भाषण प्रतियोगिता में 7वीं का अमित (झेलम हाऊस), नृत्य प्रतियोगिता में नीलकंठ (ब्यास हाऊस), चित्रकला में 9वीं का बलतेज (झेलम हाऊस), मेहंदी प्रतियोगिता में 8वीं की मनीषा (झेलम हाऊस), प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 9वीं के दीपिका, रोहित, मनोज, गगनदीप (रावी हाऊस) ने प्रथम स्थान पाया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक सत्यप्रकाश यादव भी उपस्थित थे।
बाल वाटिका मॉडल स्कूल किलियांवाली में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रिंसीपल वंदना मैहता ने दी।
अरोड़वंश आदर्श उच्च विद्यालय में  एलकेजी से पांचवी कक्षा तक के बच्चों की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करके बाल दिवस   मनाया गया। यह जानकारी देते हुए विद्यालय की मुख्य अध्यापिका विजय मोंगा ने बताया कि प्रतियोगिता के एलकेजी में गणेश प्रथम, मोहित द्वितीय, रैक्सट तृतीय, यूकेजीमें राहूल, गगन, रिशभ प्रथम, नेहा, रजत द्वितीय और अर्शदीप तृतीय रहे। जबकि पहली कक्षा से स्नेह, अनमोल प्रथम, जय प्रकाश द्वितीय, अणु तृतीय, दूसरी कक्षा से रोशन प्रथम, विशाल द्वितीय और अमन व दिनेश तृतीय, तीसरी कक्षा से रवि प्रथम, आरती द्वितीय और महक तथा नमन तृतीय रहे। इसी प्रकार चौथी कक्षा से अर्शदीप प्रथम, बलजिन्द्र द्वितीय, नवनी तृतीय, पांचवी कक्षा से मुकेश, सोनू प्रथम, स्नेहा,कुशी द्वितीय, सागर, जुगनू तृतीय रहे। इस मौके पर प्रस्तुत गुजराती लोक नृत्य गरवा श्रेष्ठ रहा। निर्णायक  की भूमिका निर्मल ग्रोवर और ऊषा काठपाल ने निभाई। जबकि मंच का संचालन अध्यापिका राजिन्द्र कौर तथा प्रतियोगिता का कार्यभार सुशील कुमार ने संभाला।
अनुपम मिडिल स्कूल में बाल दिवस पर नर्सर से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या शिमला सिंगला ने बताया कि प्रथम वर्ग की जलेबी दौड़ में नर्सरी का प्रिल प्रथम, अनुज द्वितीय, एलकेजी में मेंढक दौड़ में राहुल प्रथम, आकाश द्वितीय रहे।
द्वितीय वर्ग से प्रथम कक्षा 100 मीटर दौड़ में शिवानी प्रथम, अरूण द्वितीय, दूसरी और तीसरी कक्षा गुब्बारा दौड़ में प्रियंका,दीक्षा,मनप्रीत, अमन, सपना प्रथम रहें। चौथी कक्षा आलू दौड़ में वरूण प्रथम, सोनिया द्वितीय, शोभा ने तीसरा स्थान पाया। जबकि खो-खो में अशोका टीम प्रथम रही। वैडमिन्टन और खो खो में शिवाजी  टीम की हर्षदीप ने प्रथम स्थान पाया। इस मौके पर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष देवराज सिंगला ने बच्चों को खेलों में महत्व की जानकारी दी।
राजाराम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राईमरी और मिडल दो वर्गों में बाल कविता प्रतियोगिताएं आयोजित करके बाल दिवस मनाया। यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रिंसीपल निर्मल गर्ग ने बताया कि प्राइमरी वर्ग में हरबीर प्रथम, सिमरन द्वितीय और रीचा तृतीय रही। जबकि मिडल वर्ग में अंकुश प्रथम, कुदरत द्वितीय और प्रदीप तृतीय रहा। उन्होने यह भी बताया कि इस मौके पर उर्जा संरक्षण पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के 21 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
बिज्जूवाली से हेेमराज बिरट : राजकीय प्राथमिक पाठशाला अहमदपुर दारेवाला में बालदिवस धूम-धाम से मनाया गया। मुख्यशिक्षक प्रभुदयाल ने बच्चों को संम्बोधित करते हुए कहा बालदिवस पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर मनाया जाता हैं। इस अवसर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ नैतिकता पर भी ध्यान देना चाहिए बच्चों अपने घर में मां-बाप, भाई-बहन व अतिथियों का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जिसमें बोरी दौड़ में प्रथम स्थान रवि कक्षा पंाचवी, द्वितीय संदीप कक्षा पांचवी व तृतीय अश्वनी कक्षा चौथी ने, चम्मच दौड में प्रथम स्थान गुरदीप कक्षा चौथी, द्वितीय रवि कक्षा चौथी, तृतीय रिन्कू कक्षा तीसरी ने, मोमबती दौड़ प्रथम सुखविन्दर कक्षा तीसरी, द्वितीय रविन्द्र कक्षा पांचवी, तृतीय मुकेश कक्षा चौथी ने व एक टांग दौड़ में प्रथम स्थान रवि कक्षा पांचवी, द्वितीय स्थान महावीर कक्षा चौथी, तृतीय स्थान विक्रम कक्षा चौथी ने प्राप्त किया। अन्त में स्कूल स्टाफ की एक प्रतियोगिता हुई जिसमें एक टब पानी में गुब्बारे फुलाकर पानी में डाल दिए गए व बिना हाथ लगाए गुब्बारों को टब में से निकालना था जिसमें 16 गुब्बारे निकाल कर प्रथम स्थान नरेश कुमार जे.बी.टी. व सतपाल सिंह जे.बी.टी. ने प्राप्त किया। इस अवसर पर विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर तीन साल से नि:शुल्क स्कूल में सेवा कर रहें जीवन दास तनेजा, सतपाल जे.बी.टी., आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हरमन्दर कौर व हैल्पर सुमन रानी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरीवाला में बाल दिवस के पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। विद्यार्थियों ने इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व फैंसी ड्रैस का आयोजन किया। विद्यालय के प्राचार्य बनवारी लाल डोडा ने विद्यार्थियों को पं. जवाहर लाल नेहरू के जीवन के बारे में बताया कि जवाहर लाल नेहरू 1947 में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री थे, नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे। इसलिए उनके जन्म दिवस 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। विजेता प्रतिभागियों को समांनित किया गया। इस मौके पर उपप्रचार्य मनोज कुमार सुथार, विनोद शर्मा, रामजी लाल, प्रशांत बैरड़ व अनिल कुमार नंदन सहित समस्त स्कूल स्टाफ व अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सुबह का मजाक शाम को सच हुआ

डबवाली (लहू की लौ) गांव चौटाला के एमएलए मोहल्ले में रहने वाली मजदूर दम्पति की हादसे में मौत के बाद शनिवार को माहौल गमगीन रहा। शोक स्वरूप किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला। दु:ख की इस घड़ी में मजदूर साथी दम्पति के पारिवारिक सदस्यों को ढांढस बंधाते दिखे।
गांव चौटाला के मनरेगा मजदूर मंगतू राम (50) तथा उसकी पत्नी सुक्खी देवी (48) की शुक्रवार शाम को मृत्यु हो गई थी। दोनों काम करने के बाद घर लौट रहे थे। संगरिया की ओर जा रही एक पिकअप गाड़ी ने उनमें टक्कर मार दी। दम्पति ने मौका पर ही दम तोड़ दिया था। शनिवार को पुलिस ने शवों का डबवाली के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद उन्हें उसके वारिसों को सौंप दिया। गांव चौटाला के रामबाग में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर गांव के प्रत्येक व्यक्ति की आंख नम थी।
मंगतू राम (50), सुक्खी देवी (48) अन्य 123 मनरेगा मजदूरों के साथ पिछले तीन दिनों से चौटाला माईनर टेल की सफाई में लगे हुए थे। शुक्रवार दोपहर को चाय के समय अपने साथी मजदूरों के साथ हंसी-मजाक कर रहे थे। मनरेगा मजदूर पाना देवी (55), मंजू (35), सुमन (27) ने आंसू बहाते हुए बताया कि चाय के समय उनमें खूब मजाक चल रहा था। बातों ही बातों में सुक्खी उनसे कह रही थी कि वह अपने पति मंगतू राम के साथ आती-जाती है। घर में कोई चीज की कमी है या फिर मजदूरी करने जाना है, तो वे साथ-साथ जाते हैं। दोनों एक साथ जीएं हैं और एक साथ मरेंगे। इन लफ्जों को सुक्खी ने कई दफा दोहराया। लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि जो वह सुबह कह रही है, सूरज ढलते-ढलते वह सत्य हो जाएगा।
मनरेगा के सहायक रामप्रताप ने बताया कि उसकी देखरेख में चौटाला माईनर की टेल पर माईनर की सफाई का कार्य चल रहा है। पिछले तीन दिनों से 125 मनरेगा मजदूर इस कार्य में लगे हुए थे। यह कार्य दस दिन तक चलना है। लेकिन इस हृदयविदारक घटना ने मजदूरों के हौंसले पस्त कर दिए। मनरेगा मजदूर शोक स्वरूप दो दिन तक कार्य नहीं करेंगे।
गांव के सरपंच आत्मा राम ने बताया कि मनरेगा मजदूर मंगतू राम-सुक्खी देवी का व्यवहार बड़ा शालीन था। व्यवहार की वजह से वे लोग दूसरे का दिल जीत लेते थे। मंगतू के तीन बेटे इन्द्राज उर्फ राजू (32), भजन लाल (30), लक्ष्मण (28) हैं। वे तीनों विवाहित हैं। जोकि मजदूरी करके अपना तथा अपने परिवार का पेट पालते हैं।