Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

26 फ़रवरी 2010

कांग्रेसी ठेकेदारों में झड़प, दो घायल

डबवाली (लहू की लौ) नगरपालिका में वीरवार को गलियों के टैण्डर भरने आये कांग्रेसी नेता आपस में टकरा गये और उनमें खूब जूतम-पेजार हुई। दोनों पक्षों के दो जनें घायल हो गये।

प्राप्त जानकारी अनुसार आज डबवाली नगरपालिका में गलियों का टैण्डर भरे जाने थे और टैण्डर भरने के बाद पालिका से बाहर निकलकर गेट पर ही कांग्रेस नेता आपस में टकरा गये। घायल गोपाल मित्तल ने आरोप लगाया कि कुछ लोग टैण्डर के दौरान पूल करने की कोशिश कर रहे थे और उसे भी पूल में शामिल होने के लिए कहा गया था, लेकिन उसने यह शर्त रखी थी कि सभी को 9-9 लाख रूपये का काम आता है और उसे भी उसके हिस्से का काम दिया जाये। लेकिन बात नहीं बन पाई और उसने 6 लाख के टैण्डर भर दिये। वह टैण्डर डालकर वापिस आ रहा था और जैसे ही पालिका के गेट पर पहुंचा तो इन्द्र जैन ने अपने बेटे मुनीष जैन और 8-9 अन्य लड़कों को उसे पीटने का इशारा किया और वह लोग उस पर टूट पड़े और बुरी तरह से उसे पीटा। उसकी जेब में 5500 रूपये की नकदी थी, वह भी पिटाई करने वालों ने निकाल ली। झगड़े का कारण बताते हुए गोपाल मित्तल ने कहा कि उसने इन्द्र जैन के खिलाफ शिकायतें की हुई हैं और पुलिस प्रशासन को भी कई माह पूर्व लिखकर दिया हुआ है कि उसे इन्द्र जैन और उसके बेटे से जान का खतरा है।
मित्तल ने यह भी आरोप लगाया कि मौका पर पुलिस भी थी, लेकिन वह तमाशबीन बनकर उसकी पिटाई होते हुए देखती रही।
अस्पताल में ही दाखिल इन्द्र जैन के बेटे मुनीष जैन ने कहा कि वह टैण्डर भरकर जैसे ही पालिका के गेट पर आया तो गोपाल मित्तल ने उस पर व्यंग्य कसा और हाथापाई पर उतर आया। जैन के अनुसार गोपाल के साथ दो-तीन अन्य भी थे। उसने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी उसके गले में डाली हुई साढ़े तीन तोले सोने की चैन भी ले गये। उसने आरोप लगाया कि उस पर कोई तेजधार हथियार से हमला किया गया।
पता चला है कि दोनों घायल कांग्रेसी नेताओं को सिरसा रैफर कर दिया गया है।

24 फ़रवरी 2010

पांच लाख की अवैध शराब ले जाते ट्रक पकड़ा गया

हनुमानगढ़। चंडीगढ़ से लगभग पांच लाख रूपये मूल्य की अवैध शराब तस्करी करके जोधपुर ले जा रहे एक ट्रक के चालक एवं परिचालक को आज दोपहर हनुमानगढ़ में गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रक में सस्ते अंग्रेजी ब्रांड- रोमियो एवं बैस्टो शराब की 903 पेटियां ईंटों की नीचे छिपाई हुई थी। ट्रक पर फर्जी नंबर की प्लेटें लगी हुई थीं।
हनुमानगढ़ टाउन के थानाप्रभारी संजय बोथरा ने बताया कि टिब्बी मार्ग पर गुरूसर चौराहे के पास आज दोपहर एक बजे संदेह हो जाने पर ट्रक (आरजे 10 जीए 1423) को रोककर चैक किया गया। ट्रक के डाले में ईंटें भरी हुई थीं। कुछ ईंटों का हटाया गया तो नीचे शराब की पेटियां दिखाई दीं। तब चालक मजीद पुत्र गफ्फार खां निवासी भिखोडाई (जैसलमेर) और मोहन पुत्र विजयसिंह राजपूत निवासी बालेसर (जोधपुर) को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर ट्रक के कैबिन में से एक आरसी मिली, जिससे ट्रक के वास्तविक नंबर- आरजे 19 जीए 0423 का पता चला। ट्रक का मालिक जोधपुर का निवासी है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में चालक-परिचालक ने जानकारी दी कि वे शराब को चंडीगढ़ से जोधपुर ले जा रहे थे। शराब की बोतलों पर सेल फॉर ऑनली चंडीगढ़ लिखा हुआ है। बरामद शराब का मूल्य लगभग 5 लाख रूपये आंका गया है। उन्होंने बताया कि शराब भेजने और प्राप्त करने वालों के बारे में चालक-परिचालक से पूछताछ की जा रही है।

पीलीबंगा अश्लील सीडी का प्रकरण दर्ज

पीलीबंगा। पीलीबंगा अश्लील सीडी का पुलिस ने आज एक फोटो स्टूडियो के पार्टनर युवक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया, जो कथित रूप से फरार है। यह प्रकरण अश्लील सीडी में कैद हुई युवती के मामा द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया है, जिसमें स्टूडियो के पार्टनर विनोद बिश्नोई को नामजद किया गया है।
रावतसर के डीएसपी पवन मीणा ने बताया कि यह स्टूडियो पुलिस के दिवंगत सब इंस्पेक्टर के पुत्र का है, जिसे विनोद बिश्नोई को उसने ठेके पर दे रखा था। इसी स्टूडियो में गुप्त रूप से कैमरा लगाकर विनोद बिश्नोई ने युवती के साथ अश्लील हरकतें करने की मूवी बना ली। युवती के मामा ने आरोप लगाया है कि विनोद इस मूवी को सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस के अनुसार यह मामला धारा 384 और आईटी एक्ट की धारा 6 के तहत दर्ज किया गया है। श्री मीणा ने बताया कि विनोद बिश्नोई को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पीलीबंगा में यह अश्लील सीडी सार्वजनिक हो जाने से हड़कंप मचा हुआ है। हड़कंप मचते ही विनोद बिश्नोई स्टूडियो बंद करके गायब हो गया। इस सीडी की जानकारी मिलने पर हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक मोहनलाल निठारवाल ने जांच के निर्देश दिये। जानकारी के अनुसार पीलीबंगा पुलिस ने सीडी में नजर आ रही युवती की शीघ्र ही पहचान कर ली और रात को ही पीलीबंगा के निकट उसके गांव में पूछताछ करने के लिए पहुंच गए। सूत्रों के अनुसार यह युवती मूल रूप से पंजाब की निवासी है और पिछले कुछ समय अपने मामा के पास रहकर पढ़ाई कर रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस युवती का विनोद बिश्नोई के साथ पिछले अढ़ाई-तीन वर्षों से प्रेम संबंध चले आ रहे हैं। दोनों अविवाहित हैं। जांच में पता चला कि विनोद ने युवती को धोखा देकर अश्लील फिल्म बनाई। स्टूडियो के जिस कक्ष में फिल्म बनाई गई, उसमे कैमरा लगे होने की जानकारी युवती को नहीं थी। उसे तो अभी तक नहीं पता था। सीडी सार्वजनिक होने पर युवती और उसके परिजन सदमे में हैं। सूत्रों के अनुसार युवती विनोद के साथ विवाह करना चाहती थी, लेकिन विनोद गैर जाति का होने के कारण युवती के परिजन राजी नहीं हुए। युवती के परिजनों पर दबाव बनाने की नियत से विनोद ने अश्लील फिल्म बनाई, लेकिन उसने भी इसे सार्वजनिक नहीं किया। सूत्रों के मुताबिक लगभग डेढ़ वर्ष पहले बनाई इस अश्लील फिल्म को विनोद ने अपने मोबाइल में डाउनलोड किया हुआ था। कुछ समय पहले मोबाइल फोन खराब हो गया, जिसे ठीक करवाने के लिए वह एक मैकेनिक के पास ले गया। संदेह है कि इस मैकेनिक ने मोबाइल ठीक करने के बाद उसकी मैमोरी में फीड अश्लील फिल्म को अपने कम्प्यूटर में डाउनलोड कर लिया। सात मिनट 41 सैकेंड की इस मूवी के अंतिम क्षणों में एक ओर युवती कक्ष में आती है और वह विनोद बिश्नोई के साथ बातचीत करती है। सूत्रों के अनुसार यह दोनों युवतियां सहेलियां हैं। दूसरी युवती की शादी छह महीने पहले हरियाणा में हुई है। सार्वजनिक होने के बाद इस अश्लील फिल्म की सीडी, क्लिपिंग खुलकर बाजार में आ गई है। धड़ल्ले से इस मूवी को सीडी में डालकर बेचा जा रहा है और मोबाइल फोनों में डाउनलोड की जा रही है। ई-मेल भी जमकर हो रहे हैं।

अपराधियों की नाक में दम कर देंगे-पुलिस अधीक्षक

डबवाली (लहू की लौ) पुलिस अधीक्षक सतिन्द्र कुमार गुप्ता ने सिरसा जिले में नशाखोरों व नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने का ऐलान किया है। वे देविवि सिरसा के सामुदायिक रेडियो स्टेशन पर हैलो सिरसा कार्यक्रम में केंद्र निदेशक वीरेंद्र सिंह चौहान के साथ सिरसा नगर व आसपास के ग्रामीण अंचल के लोगों से रूबरू हुए। दस दिन पूर्व जिला पुलिस की कमान संभालने वाले गुप्ता ने अपनी प्राथमितकताएं गिनवाते हुए जहां जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने में कोई कोर-कसर न छोडऩे की बात कही, वहीं उन्होंने कहा कि यातायात को व्यवस्थित करने के लिए सिरसा शहर के प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई जाएगी। बकौल सतिंद्र कुमार गुप्ता इस अभियान के निशाने पर निस्संदेह जहां -तहां रेहडिय़ां लगाकर यातायात को बाधित करने वाले भी होंगे।
श्रोताओं द्वारा उठाए गए सवालों पर टिप्पणी करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नगर के स्कूलों व महिला कालेजों के बाहर आवारागर्दी करने वाले युवकों के साथ कड़ाई से पेश आएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे युवक अब पुलिसिया छित्तर परेड़ से बच नहीं पाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि संवेदशनशील क्षेत्रों में पुलिस की मौजूदगी व गश्त में तत्काल इजाफा किया जाएगा। जब एक श्रोता ने वी. कामराज द्वारा पुलिस कप्तान के रूप में जिले में सटोरियों को दंडित करने का सुझाव दिया तो पुलिस प्रमुख ने कहा कि जिले में सट्टे के कारोबार में लगे लोगों को सबक सिखाने का काम उन्होंने आते ही प्रारंभ कर दिया था। गुप्ता ने कहा कि इस काम में वे बड़ी से बड़ी मछली पर हाथ डालने में कतई संकोच नहीं करेंगे।
पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान द्वारा पूछे गए एक सवाल में गुडग़ांव में यातायात व अपराध मामलों में के डीसीपी रहे गुप्ता ने कहा कि सिरसा में भी इन दोनों पक्षों में उन्होंने कार्यभार संभालते ही काम काम प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने इस क्रम में उदघोषित अपराधियों व बेल जंपरों को नाथने के अपने संकल्प का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा कि यातायात नियंत्रित करने के कार्य को अधिक सुचारू बनाने के लिए निरीक्षक कृष्णा यादव को यातायात प्रभारी बनाया गया है। अब तक सहायक निरीक्षक स्तर के अधिकारी यातायात प्रमुख का कार्यभार संभाले हुए थे। उन्होंने कहा कि यातायात ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को जिले के लोग आने वाले समय में अधिक चुस्ती के साथ अपना कार्य करते हुए पाएंगे। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्होंने थानों की कार्यप्रणाली को दुरूस्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं और पुलिस और आम जन के बीच बेहतर तालमेल के साथ वे अपराधियों की नाक में दम कर देंगे। गुप्ता ने कहा कि वे पुलिस के दैनंदिन कार्य में जागरूक नागरिकों की यथासंभव मदद लेने के पक्षधर हैं।

सदमा या साजिश, मौत

औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) अदालत में पेशी के बाद घर लौटते समय खाई शेरगढ़ निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसकी मौत किसी साजिश के तहत हुई अथवा सदमे के कारण जान गई, यह राज बना हुआ है। मृतक की पत्नी ने औढ़ां थाने के एक एएसआई सहित पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने इस शिकायत पर पांचों के खिलाफ धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। पुलिस को दी शिकायत में खाई शेरगढ़ निवासी शारदा देवी ने बताया कि उसका पति भीम सेन डबवाली स्थित अदालत में कल पेशी पर गया था, वापिस लौटते समय उसकी मौत हो गई।
शारदा देवी ने आरोप लगाया कि उसके पति की मौत साधरण नहीं है बल्कि एक साजिश के तहत एक मौत के घाट उतारा गया है। शारदा देवी ने बताया कि उसके ससुर पुनराम की कुछ समय पहले मृत्यु हो चुकी है। उसके पति के चाचा श्योपत राम व उसके लड़कों श्रवण, प्रकाश व रामचन्द्र ने मिलकर उनकी जमीन हड़प ली। अब जमीन के एक टुकड़े को कब्जाने के लिए उक्त लोग उसके पति को परेशान कर रहे थे। थाने ंमें समझौते के प्रयास सिरे न चढऩे पर पुलिस ने दोनों पक्षों का धारा 107, 51 के तहत चालान काट दिया। इसी के तहत श्योपत का लड़का श्रवण डबवाली अदालत में पेशी भुगत चुका था।
शारदा देवी ने बताया कि बीते दिवस उसका पति भीम सेन अदालत में पेशी के लिए डबवाली गया था। वापिसी में उसकी हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। शारदा देवी ने श्योपत, उसके तीनों लड़कों के इलावा औढ़ां थाने के एएसआई ओमप्रकाश पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त लोगों ने एक साजिश रचकर उसके पति को बुरी तरह पीटा जिससे उसकी मौत हुई। पुलिस ने शारदा देवी के बयान पर उक्त पांचों लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में थाना प्रभारी हीरा सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नवविवाहिता की दहेज के लिए हत्या

संगरिया। डेढ़ वर्ष पूर्व विवाहित एक युवती की उसके ससुराल में दहेज के लिए हत्या कर दी गई। इस युवती के शव का आज मैडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाये जाने के साथ उसके ससुरालवालों के विरूद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
संगरिया पुलिस ने बताया कि मोरजंड सिखान गांव के मिलखासिंह कुम्हार सिख की भतीजी परमजीतकौर का विवाह डेढ़ वर्ष पूर्व ढाबां गांव के चरणजीतसिंह के साथ हुआ था। बीती रात परमजीतकौर की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। आज सुबह मिलखासिंह ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि चरणजीतसिंह, उसके पिता हरबंससिंह, मां गौरा, ननद मनजीतकौर और पम्मी पीहर से और दहेज लाने के लिए परमजीतकौर को तंग-परेशान करते थे। इन सब ने मिलकर परमजीतकौर को जहर देकर मार दिया। संगरिया के डीएसपी रामकिशन सोनगरा ने बताया कि धारा 304-बी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

अधेड़ किसान की पत्थर मारकर नृशंस हत्या

संगरिया। नजदीक के गांव से रोजाना दूध लेकर अपनी ढाणी आ रहे एक अधेड़ किसान की रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर से सिर कुचलकर नृशंस हत्या कर दी। गांव और ढाणी में बमुश्किल एक किलोमीटर का भी फासला नहीं हैं। इस रास्ते में एक खेत में आज सुबह मृतक किसान मानसिंह जाखड़ (40) की लाश मिली। कुछ दूरी पर उसका दूध का बर्तन पड़ा था। अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

संगरिया पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत दीनगढ़ के सरपंच प्रवीण कुमार को आज खेत मालिक जगदीश बेनीवाल के एक परिवार के सदस्य ने लाश खेत में पड़े होने की जानकारी दी। तब मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। अवर पुलिस अधीक्षक यादराम फासल, संगरिया के डीएसपी रामकिशन सोनगरा और संगरिया थाना के सब इंस्पेक्टर गोपालसिंह ने जांच-पड़ताल करने के बाद मृतक मानसिंह के चाचा गिरधारीलाल जाखड़ की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मानसिंह रोजाना अपनी ढाणी चक 4 एएमपी से सुबह नजदीकी गांव दीनगढ़ आया करता था और शाम को दूध लेकर वापिस अपनी ढाणी जाता था। सोमवार रात करीब 8 बजे वह दीनगढ़ से ढाणी के लिए रवाना हुआ, लेकिन घर नहीं पहुंचा। रात को उसकी पत्नी व भाई उसके मोबाइल पर कॉल करते रहे, लेकिन वह स्विच ऑफ था। पुलिस के मुताबिक मानसिंह के पास डबल सिमकार्ड वाला मोबाइल था। इसमें एक सिम कार्ड बंद था, जबकि दूसरा चालू था। घरवालों ने दूसरे नंबर पर कॉल नहीं की। यह मोबाइल आज उसके पहने कपड़ों में मिल गया। घटनास्थल के समीप खून लगा हुआ पत्थर भी मिला है। इस पत्थर से मानसिंह के सिर में वार किया गया। उसके चेहरे व सिर का एक हिस्सा बुरी तरह कुचल दिया गया। पुलिस के अनुसार मानसिंह के चार पुत्रियां हैं, जिनमें दो विवाहित हैं। उसका छोटा भाई अविवाहित है। अवर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के कारणों और हत्यारे का पता लगाने के लिए गहन जांच शुरू कर दी गई है। मृतक की किसी के साथ रंजिश-दुश्मनी होने की जानकारी सामने नहीं आई है। यह हत्या लूटपाट की नियत से भी की गई नहीं लगती। उन्होंने बताया कि मानसिंह और उसके भाई के पास लगभग 20 बीघा कृषि भूमि है। हत्यारे का पता लगाने के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया गया है।

मुंबई हमले में आतंकियों से लोहा लेने वाले एक नायक सहित 27 सैन्य अधिकारियों-जवानों को आज मैडल प्रदान किये जाएंगे

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर मिलट्री स्टेशन (साधूवाली) में कल बुधवार को एक भव्य आयोजन में 26/11 के मुंबई हमले में आतंकियों से लोहा लेने वाले एक सैन्य जवान सहित कुल 27 अधिकारियों-जवानों को उनकी वीरता, अदम्य साहस और जांबाजी के लिए मैडल प्रदान किये जाएंगे। इस आयोजन के लिए दक्षिण-पश्चिम कमान के लेफ्टिनेंट जनरल सीकेएस साबू आज श्रीगंगानगर मिलट्री स्टेशन पहुंच गए। सैन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।
मैडल प्रेजेंटेशन सैरामनी की आज सुबह फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। इसके कुछ देर बाद ही हैलीकॉप्टर से लेफ्टिनेंट जनरल साबू मिलट्री स्टेशन में पहुंचे। उच्च सैन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। शाम को सेना के जवानों ने साहस और कौशल का प्रदर्शन किया। सैन्य जवानों ने पैराशूट से लैंडिंग की, मोटरसाइकिलों पर करतब दिखाये। बड़ी संख्या में जवान और अधिकारी उपस्थित थे। लगभग एक घंटे के इस शो को लेफ्टिनेंट जनरल साबू ने बड़ी दिलचस्पी से देखा। उन्होंने शो में भाग लेने वाले जवानों की सराहना की।
कल बुधवार को प्रात: आयोजित सैरामनी में एक शहीद जवान सहित 23 अधिकारियों व जवानों को वीरता सेना मैडल प्रदान किये जाएंगे। चार अधिकारियों को अति विशिष्ट मैडल दिये जाएंगे। जिन जवानों और अधिकारियों को यह मैडल प्रदान किये जाने हैं, उनमें 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के दौरान होटल ताज पर हमला करने वाले आतंकवादियों को मार गिराने के लिए भेजे गए एक्शन ग्रुप में शामिल हवलदार के. मुरूगन मुख्य रूप से शामिल है। हवलदार मुरूगन ने ताज होटल के एक हिस्से में अपने दल के साथ आतंकवादियों से लोहा लेते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया, जबकि हैंड ग्रेनेड से तीन-चार आतंकवादियों को घायल कर दिया। इस हिस्से से आतंकवादियों को मारने-खदेड़ देने से एक्शन ग्रुप को आगे बढऩे का मार्ग प्रशस्त हो गया।
इसके अलावा हवलदार साहबसिंह को मरणोपरांत वीरता सेना मैडल प्रदान किया जा रहा है, जो उनकी धर्मपत्नी वीरनारी-ज्ञानवती ग्रहण करेंगी। हवलदार साहबसिंह असम में आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। मेजर कंवल थापा, मेजर पुर्नप्रीतसिंह, मेजर राजेंद्रसिंह सैनी, मेजर अभिजीत बनर्जी, कप्तान मनीष सोबती, कप्तान अमोद गोयल, सूबेदार जवाबसिंह, हवलदार चंद्रपालसिंह, हवलदार समुंद्रसिंह आदि को भी वीरता सेना मैडल प्रदान किये जाएंगे। इस सैरामनी में सेना के जिन अधिकारियों और जवानों को यह मैडल दिये जाने हैं, उनमें से ज्यादातर ने जम्मू-कश्मीर, असम और मणीपुर जैसे हिंसाग्रस्त-आतंकवाद प्रभावित इलाकों में आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए उन्हें मार गिराने अथवा खदेड़ देने में अपने रणकौशल, अदम्य साहस और मानसिक संतुलन का गजब प्रदर्शन किया है। इस आयोजन के लिए मिलट्री स्टेशन में बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। आसपास के अन्य मिलट्री स्टेशनों के अधिकारी भी इस आयोजन में शामिल होंगे।

23 फ़रवरी 2010

डेरा प्रमुख पर जूता फेंका

सिरसा। साध्वियों के यौन शोषण और कई हत्याकांडों में मुख्य आरोपी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह पर रविवार को मजलिस के दौरान एक व्यक्ति ने जूता फेंक दिया। मजलिस के दौरान इस अप्रत्याशित घटना से हंगामा मच गया।
श्रद्धालुओं के साथ-साथ सुरक्षाकर्मियों ने राम सिंह नामक इस व्यक्ति को धरदबोचा। राम सिंह की बुरी तरह पिटाई की गई। जूते वाली घटना को छिपाने के लिए राम सिंह पर किसी नछत्तर सिंह को धमकाने और हाथापाई करने का मामला दर्ज करवाया गया है। फिलहाल राम सिंह पुलिस की हिरासत में है।
हुआ यूं कि जेजे कॉलोनी निवासी राम सिंह मासिक सत्संग के दौरान डेरा सच्चा सौदा गया था। यहां डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह मजलिस में प्रवचन कर रहे थे। सहिष्णुता, सद्भावना, सदाचारिता का पाठ पढ़ा रहे गुरमीत सिंह पर एकाएक राम सिंह ने अपना जूता निकाल कर फैंका।
राम सिंह की इस हरकत से पूरे परिसर में हंगामा मच गया। श्रद्धालु राम सिंह की ओर दौड़े। जैड सुरक्षा घेरे में रहने वाले डेरा प्रमुख भी इस घटना से स्तब्ध रह गए। मजलिस बीच में ही रोकनी पड़ी और डेरा प्रमुख के प्रवचनों का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। जूता फैंकने वाले राम सिंह को सुरक्षा कर्मियों ने काबू किया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस ने डेरा के सेवादार नछत्तर सिंह के ब्यान पर रामसिंह के खिलाफ धारा 323/506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। नछत्तर सिंह ने अपने ब्यान में कहा है कि वह सेवा पर था और उसने राम सिंह को मंच की ओर जाने से रोका और कहा कि पिताजी आने वाले हैं। लेकिन उसने कहा कि वह उसे रोकने वाला कौन है और वह मारपीट पर उतर आया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा।
राम सिंह ने क्यों खोया आपा!
सिरसा। कहते हैं दिल की पीड़ा पहले जुबान पर आती है। अगर जुबान से बयां किया गया दर्द दूर न किया जा सके तो फिर पीडि़त क्या करेगा। इस असमंजस की स्थिति ने ही राम सिंह को वह करने पर मजबूर कर दिया जो संभवत: सामान्य आदमी कर ही न सके। गुरमीत सिंह पर जूता फैंकने वाले राम सिंह का दुखड़ा सभी ने सुना, लेकिन दर्द कोई नहीं दूर कर सका।
राम सिंह मामूली मजदूरी कार्य करके अपनी गुजर-बसर करता है। उसने डेरा सच्चा सौदा से संबंधित एक फैक्ट्री में कार्य किया था। लेकिन उसकी मजदूरी डेरा के प्रबंधक हड़प गए। करीब एक लाख रुपये की मजदूरी बनी थी। लेकिन डेरा में उच्च पदस्थ व सेवानिवृत एक्सियन गुप्ता ने राम सिंह को उसकी मेहनत का हक अदा नहीं किया। राम सिंह ने पिछली मजलिस के दौरान डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को बाकायदा लिखकर दिया था कि उसकी मजदूरी दिलवाई जाए। सबको सत्य वचन और सरल व्यवहार का संदेश देने वाले गुरमीत सिंह ने राम सिंह को कोई स्पष्ट बात नहीं कही। टरकाऊ जवाब दिया।
डेरा के सर्वेसर्वा से मिलने पर भी राम सिंह को निराशा हाथ लगी। उसका आपा खो गया। आर्थिक तंगी से जूझ रहा राम सिंह यहां-वहां भटका, लेकिन डेरा की दहशत और गरीब का हक हड़प कर जाने की ताकत के आगे उसकी एक नहीं चली। राम सिंह इस बार मजलिस में आया, लेकिन उस पर गुस्सा सवार था। आर्थिक तंगी से परेशान राम सिंह को कुछ नहीं सूझ रहा था। गुस्साए राम सिंह ने आगा-पीछा सोचे बिना डेरा प्रमुख पर जूता दे मारा और अपना रोष जताया। राम सिंह के इस कृत्य ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सीबीआई जांच का सामना कर रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख जूता प्रकरण से अब एक नए विवाद में फंस गए हैं।

विदेश सचिव वार्ता में उठे सिर कलम का मामला

चंडीगढ़/अमृतसर - मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पाकिस्तान में तालिबान द्वारा दो सिखों के सिर कलम करने को मानवता के खिलाफ नफरत करार देते हुए केंद्र सरकार से इस मामले को भारत-पाक सचिव वार्ता में प्राथमिकता के आधार पर उठाने का आग्रह किया है। पेशावर में घटित इस घटना की चौतरफा निंदा की जा रही है।

मुख्यमंत्री बादल ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह से जोरदार आग्रह किया कि वह तालिबान के चंगुल से बंधक बनाए सिखों को सुरक्षित छुड़ाने के लिए सीधे दखल दें। वह विदेशों में रह रहे सिखों की सुरक्षा को विश्वसनीय बनाने के लिए हरसंभव कदम उठाएं।
उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने अमृतसर में आस्था फाउंडेशन का उद्घाटन करने से पहले पत्रकारों से बातचीत में इस घटना को अमानवीय कृत्य करार दिया और केंद्र सरकार से मामले में तुरंत दखल देने की मांग की। प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री इसके संबंध में पाकिस्तान सरकार के साथ तालमेल कर सख्त संदेश दें। उन्होंने कहा कि इस घिनौने हत्याकांड के विरुद्ध राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकमत होना होगा, ताकि पाकिस्तान में बसे सिखों के जानमाल की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने अभी तक काली सूची में शामिल पंजाब के लोगों के बारे में कोई सूचना राज्य सरकार को नहीं दी है। सरकार ने इसके संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को कई दफा लिखा है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़ ने केंद्र सरकार से मांग की कि पेशावर के सिखों की वर्तमान दशा जानने के लिए एसजीपीसी का एक शिष्टमंडल पाक भेजने की आज्ञा दी जाए। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में मांग की गई कि भारत-पाक के बीच सचिव स्तर की वार्ता में वहां रह रहे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा गंभीरता से उठाया जाए। एसजीपीसी वहां अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे जुल्म का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र संघ में भी उठाएगी।
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने केंद्र सरकार से इस मसले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की वकालत करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि दुनिया के किसी भी हिस्से में अल्पसंख्यकों के साथ ऐसा बुरा सलूक न हो। अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी जोगिंदर सिंह वेदांती ने मांग की कि पाक सरकार सिखों की सुरक्षा करे।
प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री लक्ष्मी कांता चावला ने दुखी परिवारों से हार्दिक सहानूभुति प्रकट करते हुए अफसोस जताया कि केंद्र सरकार एक माह से फिरौती एवं धर्म परिवर्तन के नाम पर अगवाह किए गए सिखों को सुरक्षित बचाने के लिए पाक से तालमेल नहीं बना सकी। नतीजा दुनिया के सामने है।

महिला को सरेआम चौक में पीट-पीटकर घायल किया

श्रीगंगानगर। आपराधिक प्रवृत्ति के एक युवक ने चौक में सरेआम एक महिला को पीट-पीटकर घायल कर दिया। उसके पहने हुए सोने के गहने और पर्स में साढ़े तीन हजार रूपये निकाल लिये। यह महिला रोती-चिल्लाती रही, लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आया। मारपीट करने वाला युवक वहां मौजूद लोगों को धमकाता रहा कि अगर कोई बीच में आया तो वह उसका भी यही हश्र करेगा।
जिला अस्पताल में उपचाराधीन महिला सुमन (31) पत्नी भंवरलाल नायक निवासी गली नं. 2 भांभू कॉलोनी ने देर रात को कोतवाली पुलिस को दिये बयान में बताया कि मोनू उर्फ कपिल तलवार नामक यह युवक पहले उसके साथ बलवीरसिंह के मकान में किराये पर रहता था। मोनू ने जब किराया नहीं दिया तो उसे मकान मालिक ने बाहर निकाल दिया। इसी कारण मोनू उससे रंजिश रखने लगा। रविवार सायं 6.30 बजे वह बुखार होने के कारण दवा लेने के लिए मैडिकल स्टोर पर जा रही थी। मालूराम भांभू पोलोटेक्निक कॉलेज के पास अचानक मोनू तलवार पीछे से आया और उसे बालों से पकड़कर नीचे पटक दिया। उसे लकड़ी की फट्टी से पटने लगा। काफी लोग जमा हो गए, लेकिन मोनू ने उन्हें धमका दिया कि अगर बीच में आया तो उनकी हालत भी ऐसी ही कर देगा। मारपीट कर मोनू ने उसके पहने हुए सोने के टॉप्स और अंगूठी निकाल ली। पर्स भी छीनकर ले गया, जिसमें साढ़े तीन हजार रूपये थे। बाद में उसे लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने बताया कि यह मामला धारा 341, 323, 382 में दर्ज किया गया है। मोनू तलवार पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं।


विदेश भेजने के नाम पर अढ़ाई लाख की ठगी
श्रीगंगानगर। मलेशिया में वर्क वीजा दिलाने का झांसा देकर फरीदकोट के दो व्यक्तियों पर लगभग अढ़ाई लाख रूपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जिले की घड़साना पुलिस ने बताया कि चक 23 एएस के गुरमीतसिंह पुत्र जरनैलसिंह जटसिख द्वारा दायर किए गए इस्तगासा के आधार पर धारा 420, 467, 471 व 120-बी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इस्तगासा में गुरमीतसिंह ने बताया कि उसके ससुर ने ही दो एजेंटों-रिंकूसिंह पुत्र गुरमेलसिंह जटसिख और कालासिंह निवासी गांव पक्का (फरीदकोट) से लगभग डेढ़ वर्ष पहले परिचय करवाया। इन लोगों ने उसे मलेशिया भेजने और वर्क वीजा से अच्छा काम दिलाने का वायदा किया। इन पर विश्वास करके उसने 15 जुलाई 08 को अपने गांव में इन दोनों को सवा लाख रूपये दे दिये। इसके 15 दिन बाद उसे वीजा दिया गया, जिससे वह एक अगस्त 08 को मलेशिया चला गया। वहां जाने पर जब उसके मलेशियाई अधिकारियों ने कागजात चैक किये तो उसे पता चला कि एक माह का टूरिस्ट वीजा देकर उसे मलेशिया भेजा गया है। वह मलेशिया की एक फैक्ट्री में काम करने लगा। वीजा समाप्त होने पर उसे अनेक परेशानियां झेलनी पड़ी। बाद में वह थाईलैंड होते हुए 9 मार्च 09 को कोलकाता पहुंचा और वहां से एक महीने बाद वह अपने घर आया। इस चक्कर में उसके कुल मिलाकर दो लाख 40 हजार रूपये खर्च हो गए। रिंकू और कालासिंह ने यह रकम देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।



एक घंटे में दो मोटरसाइकिल चोरी
श्रीगंगानगर। लाख यत्न के बाद भी सिटी पुलिस शहर में दुपहिया वाहनों की चोरियों को रोक पाने में बुरी तरह नाकाम साबित हो रही है। पुलिस अधीक्षक उमेशचंद्र दत्ता द्वारा नगर पुलिस अधिकारियों को एक बैठक में सख्त हिदायतें दी गईं, लेकिन फिर भी दुपहिया वाहन चोरी हो रहे हैं। आज दोपहर एक घंटे के भीतर अलग-अलग स्थानों से दो मोटरसाइकिल चोरी हो गए। पुलिस के अनुसार जवाहरनगर में गगनपथ पर लालगढिय़ा हॉस्पीटल के सामने से आज दोपहर नीले-काले रंग का पैशन मोटरसाइकिल (आरजे 13-6796) चोरी हो गया। लगभग अढ़ाई बजे इस मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना मिली। इस मोटरसाइकिल को पकडऩे के लिए पुलिस की नाकाबंदी चल ही रही थी कि सवा तीन बजे रेलवे स्टेशन परिसर से होण्डा शाईन मोटरसाइकिल (आरजे 19 एसए 1913) चोरी हो गया। सुरजीतसिंह कॉलोनी के गुरूनानक चौक में एक मैडिकल स्टोर के संचालक गोपाल ने अपने कर्मचारी को कोई सामान देकर इस मोटरसाइकिल पर रेलवे स्टेशन भेजा था। यह कर्मचारी स्टेशन के अंदर जाकर सामान देकर दस मिनट में बाहर आया तो मोटरसाइकिल गायब हो चुका था। नाकाबंदी के बावजूद इन मोटरसाइकिलों का कुछ पता नहीं चला। देर शाम तक नाकाबंदी जारी थी। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले मंगलवार-बुधवार को शहर में तीन मोटरसाइकिल चोरी हो गए। इनमें से बाद में एक लावारिस पड़ा मिल गया था। दो मोटरसाइकिलों का अभी भी कुछ पता नहीं चला। इसके विपरीत गत 9 फरवरी को ही लालगढिय़ा हॉस्पीटल के पास से ही एक मोटरसाइकिल चोरी हो गया था। एक पखवाड़े के भीतर पांच मोटरसाइकिल चोरी हुए हैं, जिनमें एक बरामद हुआ है। बाकी चार चोरी हुए मोटरसाइकिलों में से सिर्फ एक ही मुकदमा दर्ज पुलिस ने किया।

युवक को गोली मारकर हत्या करने का प्रयास

श्रीगंगानगर। स्थानीय पदमपुर मार्ग स्थित कुंज विहार कॉलोनी में लगभग आधी रात को चार जनों ने एक युवक को मारपीट करने के बाद गोली मार दी, जो उसके पेट में लगी। यह युवक लगभग 3 घंटे बेहोश पड़े रहने के बाद होश में आया और रक्तरंजित अवस्था में घर पहुंचा। तब घरवालों को इस घटना का पता चला और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज तड़के 3.30 बजे कुंज विहार कॉलोनी निवासी प्रवीण सोनी ने पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई प्रिंस (22) पुत्र रामलुभाया सोनी को किसी ने गोली मार दी है। लगभग इसी समय आपातकाल सेवा 108 की एंबुलैंस ने प्रिंस को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। आज सुबह होश में आने पर प्रिंस के बयान के आधार पर पुरानी आबादी पुलिस ने नरेश, गिरधारीलाल यादव व दो अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 307 व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। प्रिंस ने पुलिस को बताया कि वह रात्रि लगभग 11 बजे पदमपुर रोड पर ए-माईनर नहर के समीप बाबा पूनमदास की कुटिया से वापिस घर आ रहा था। रास्ते में पार्क के पास मिले चार जनों ने मारपीट की व उनमें से एक ने उसे गोली मार दी। वह बेहोश हो गया और वहीं गिर गया। लगभग तीन घंटे बाद होश में आने पर वह लडख़ड़ाते हुए घर पहुंचा।
पुलिस के अनुसार इस घटना में प्रिंस ने नरेश को तो पहचाना है, लेकिन गिरधारी यादव के बारे में उसका सिर्फ अनुमान ही है। मारपीट करने वालों में से एक ने अपना मुंह कपड़े से ढका हुआ था। इसके गिरधारी यादव होने का संदेह प्रिंस ने व्यक्त किया है। पुलिस के मुताबिक प्रिंस सोनी की बहन ने चार-पांच वर्ष पहले गिरधारी यादव के साथ प्रेम विवाह किया था। बाद में उसका तलाक हो गया। गिरधारी यादव और प्रिंस जब जीजा-साला थे, तब बाबा पूनमदास की कुटिया में इक_े आते-जाते और बैठते थे, लेकिन तलाक हो जाने के बाद इनमें दूरियां बढ़ गईं और रंजिश उत्पन्न हो गई। बीती रात की घटना को इसी रंजिश का परिणाम माना जा रहा है।
डीएसपी (शहर) हरीराम गहलोत और पुरानी आबादी थानाप्रभारी धीरेंद्रसिंह ने आज सुबह घटनास्थल का निरीक्षण किया, प्रिंस सोनी के परिवार वालों तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की। श्री गहलोत ने कहा कि अभियुक्तों को पकडऩे के लिए छापे मारे जा रहे हैं। गिरधारी यादव मॉडल टाउन में वृदाश्रम रोड और नरेश जवाहरनगर में एसएसबी रोड के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि नरेश पर सदर थाना में मारपीट के कई मामले चल रहे हैं। वह आपराधिक प्रवृत्ति का है।

अश्लील फिल्म सार्वजनिक होने से पीलीबंगा में हड़कंप मचा

हनुमानगढ़। सात मिनट से अधिक समय की बनी हुई एक अश्लील फिल्म के सार्वजनिक हो जाने से हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे में हड़कंप मच गया है। यह फिल्म करीब एक-डेढ़ महीने से गुपचुप तरीके से आगे की आगे लोगों तक पहुंच रही थी, लेकिन अब इसकी सीडी खुलकर मार्केट में आ जाने से पुलिस महकमा सक्रिय हो गया। हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यादराम फासल ने पीलीबंगा थाना पुलिस को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिये हैं और इसके लिए जिम्मेवार व्यक्तियों को पकडऩे के लिए कहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 मिनट 21 सैकेंड की यह ब्ल्यू फिल्म एक फोटो स्टूडियो में मोबाइल कैमरे से बनाई हुई है। इसमें एक युवक को युवती के साथ सहवास करते हुए कैमरे में कैद किया गया है। सहवास करने वाले युवक की शक्ल एक-दो क्षण के लिए साफ दिखाई देती है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह युवक पीलीबंगा का ही है। उसके साथ जो युवती दिखाई देती है, वह पीलीबंगा के आसपास के गांव की होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस ब्ल्यू फिल्म में अंतिम क्षणों में एक ओर महिला आती है तथा फिर तीनों में कुछ क्षण के लिए बातचीत होती है। देखने से साफ पता चलता है कि यह फिल्म एक फोटो स्टूडियो के कक्ष में बनाई गई है। फिल्म देखने वालों का दावा है कि यह स्टूडियो पीलीबंगा में तहबाजारी के आसपास का है।
पीलीबंगा के कुछ व्यक्तियों ने फोन पर बताया कि यह ब्ल्यू फिल्म एक-डेढ़ महीना पहले सामने आई। तब से इसकी क्लिपिंग मोबाइल फोनों और इसकी सीडी गुपचुप तरीके से बिक रही थी। क्लिपिंग 100 से 200 रूपये में बेची जा रही है। सूत्र बताते हैं कि मोबाइल फोन के कैमरे से बनाई गई यह ब्ल्यू फिल्म तब बाहर आई, जब जिस कम्प्यूटर की हार्डडिस्क में इसे स्टोर किया हुआ था, उसके खराब हो जाने पर ठीक करवाने के लिए मैकेनिक के पास ले जाया गया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इसी दौरान इस फिल्म की सीडी बना ली गई, जो बाद में गुपचुप तरीके से बिकने लगी और अब सार्वजनिक हो गई। पीलीबंगा में पिछले दो दिनों में यह क्लिपिंग एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर रेवडियों की तरह एमएमएस के जरिये भेजी जा रही हैं।
इस बारे में संपर्क करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यादराम फासल ने कहा कि अभी तक किसी ने पुलिस को शिकायत नहीं की है, लेकिन मामला गंभीर होने के कारण वे इसकी जांच करवायेंगे। इसके लिए रावतसर के डीएसपी पवन मीणा को कार्यवाही करने के निर्देश दिये जा रहे हैं। उधर, पीलीबंगा के कार्यवाहक थानाप्रभारी मोहनलाल ने कहा कि यह मामला उनके सामने आज ही आया है, वे पता लगा रहे हैं कि इसमें कितनी वास्तविकता है। अगर कोई इसमें दोषी पाया गया तथा उसके विरूद्ध रिपोर्ट आई तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।

ठेकेदारों-किसानों में भिडंत एवं फायरिंग, एक घायल

श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ जिले में हरियाणा के साथ लगते भादरा-भिरानी क्षेत्र की प्रमुख नहरों में पानी चोरी रोकने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा सख्ती किये जाने के साथ ही अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। बीती रात नहरी तंत्र की सुरक्षा के ठेकेदार के कारिंदों की कथित रूप से पानी चोरी की नियत से भिरानी हैड पर आये कुछ किसानों के साथ भिडंत हो गई। गोलियां चलने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे हिसार रैफर किया गया है। आज स्थिति काफी देर तक तनावपूर्ण बनी रही। भिरानी थाने में प्रशासन-पुलिस की मध्यस्थता में सिंचाई विभाग के अधिकारियों की जन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता हुई। इसमें ठेकेदार का ठेका तुरंत निरस्त करने, सिंचाई विभाग में ठेके की प्रथा को बंद करने के लिए राज्य सरकार से आग्रह करने और गई रात की घटना के लिए जिम्मेवार लोगों को शीघ्र गिरफ्तार करने के आश्वासन पर ग्रामीण शंात हुए।
इस क्षेत्र की नहरों में पिछले कई दिनों से पानी की कमी बनी हुई है। जितना पानी आ रहा है, उसमें ज्यादा प्राथमिकता पीने के पानी को दी जा रही है। दूसरी तरफ खेतों में फसलें पकाव की स्थिति में है और उन्हें पकाने के लिए पानी की ज्यादा जरूरत है। मांग और आपूर्ति में अंतर होने तथा नहरों की टेलों पर पानी नहीं पहुंचने से कुछ ही दिनों में इस क्षेत्र में स्थिति बिगडऩे लगी, जो अब चरम पर पहुंच गई है। दो दिन से जल संसाधन विभाग के अधिकारी खुद तथा नहरी तंत्र में वाच एंड वार्ड के ठेकेदारों ने पानी की चोरी रोकने के लिए काफी सख्ती बरत रहे हैं। इससे किसान छटपटाने लगे हैं। बीती रात भिरानी हैड पर सिद्धमुख नहर के वाच एवं वार्ड ठेकेदार भागीरथ के इंचार्ज रणजीत माली के पुत्र विनोद की वहां चोरी की नियत से आये हुए कुछ किसानों के साथ भिडंत हो गई। विनोद के साथ पिकअप जीप एवं कार में कई जने थे। झगड़े के दौरान गोली चल गई, जिससे सुरेंद्र जाट नामक एक किसान बुरी तरह घायल हो गया। सुरेंद्र के भतीजे सुनील व एक अन्य किसान सुभाष के भी चोटें लगीं।
टकराव की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। घायल सुरेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हिसार रैफर कर दिया गया। देर रात को पुलिस ने सुरेंद्र के भतीजे सुनील पुत्र रामकुमार जाट की रिपोर्ट के आधार पर विनोद पुत्र रणजीत माली, बबलू गढ़वाल जाट निवासी बांडाहेडी (हरियाणा) और 15-20 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में धारा 307, 147, 148, 149 और आम्र्स एक्ट की धारा 27 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
आज सुबह जनप्रतिनिधियों को इस घटना का पता चला तो उनमें रोष फैल गया। काफी संख्या में ग्रामीण-किसान भिरानी थाने पर जमा हो गए, हनुमानगढ़ से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यादराम फासल, भादरा के एसडीएम नरेंद्र कुलहरी, नोहर के डीएसपी नैविल क्लार्क, थानाप्रभारी इंद्रकुमार, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता सुभाष माथुर ने ग्रामीणों-किसानों की ओर से आये जनप्रतिनिधियों-पूर्व विधायक संजीव बेनीवाल, सरपंच शिशपाल वर्मा, पूर्व सरपंच विशालसिंह पूनिया, पंचायत समिति प्रधान कांता पूनिया के पति प्रेम पूनिया, पूर्व सरपंच शेरसिंह आदि के साथ बातचीत की। जनप्रतिनिधियों ने वाच एंड वार्ड के ठेकेदारों व उनके कारिंदों की कार्यशैली पर आक्रोश व्यक्त किया। लगभग दो घंटे चली इस बातचीत में दोनों पक्षों में सहमति हो गई कि जल संसाधन विभाग बीती रात की घटना में लिप्त वाच एंड वार्ड के ठेकेदार का ठेका अतिशीघ्र निरस्त करेगा। साथ ही राज्य सरकार को सिंचाई विभाग में नहरी तंत्र की सुरक्षा का जिम्मा निजी लोगों के हाथों पर सौंपने के लिए अपनाई गई ठेका प्रथा को समाप्त करने के लिए प्रशासन पत्र लिखेगा। गई रात की घटना में नामजद व अन्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। इस सहमति के बाद लोगों में आक्रोश कुछ कम हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री फासल ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये गए हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते दो दिनों में प्रशासनिक अधिकारियों व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से अभियान चलाकर भिरानी-भादरा थाना क्षेत्र की नहरों में पानी चोरी करने वाले किसानों पर व्यापक छापामारी की है। इस दौरान लगभग 40 डीजल ईंजन, दो ट्रैक्टर और बड़ी संख्या में पाइपें जब्त की गई हैं। कार्यवाही का विरोध करने पर सात किसानों को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया है।

22 फ़रवरी 2010

नीरज सचदेवा मिस्टर एनपीएस, रेखा शर्मा मिस एनपीएस चुने गये

डबवाली (लहू की लौ) नव प्रगति सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में रविवार को जश्न-ए-रूख्सत के बैनर तले 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में वेदप्रकाश भारती डायरेक्ट एनपीएस स्टार महक कल्चरल विंग ने शिरकत की।
समारोह के दौरान मॉडलिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें नीरज सचदेवा पुत्र रमेश सचदेवा ज्योतिषी मिस्टर एनपीएस, रेखा शर्मा पुत्री रामपाल शर्मा मिस एनपीएस चुने गये। पूरे वर्ष की कारगुजारी के आधार पर एनपीएस मोस्टर ओबिडंट मोहित बांसल, बेस्ट सोशल वर्कर संजीव सांवतखेड़ा, इंटेलीजेंट नरेश , बेस्ट व्बॉय कुलदीप सिंह, बेस्ट गर्ल कुलदीप कौर, बेस्ट डांसर गगनदीप कौर, सिम्पलसिटी अवार्ड सारिस मैहता, बेस्ट स्पीकर अमनदीप, थ्रू आउट मेरिटोरियस वनिता बांसल घोषित किया गया। निर्णायक मण्डल की भूमिका पंजाबी प्रवक्ता बलजिन्द्र कौर, एचओडी प्राईमरी विभाग की संतवन्त कौर ने अदा की। जबकि मंच का संचालन अर्थशास्त्र प्रवक्ता नवजीत कौर ने किया।
कार्यक्रम के अन्त में अपने सम्बोधन में प्राचार्या चन्द्रकान्ता ने कहा कि शॉर्टकट रास्तों से मुकाम नहीं मिलता। सफलता प्राप्ति के लिए जी जान से मेहनत और लग्न की आवश्यकता होती है।

आज का विद्यार्थी शिक्षा से भटका-श्याम बिहारी

डबवाली (लहू की लौ) हिन्दू शिक्षा समिति हरियाणा के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. श्याम बिहारी गर्ग ने कहा कि समिति द्वारा संचालित विद्यालयों में अंकों की बात के साथ-साथ ज्ञान सिखाने का कार्य किया जा रहा है।

वे रविवार को हिन्दू शिक्षा समिति द्वारा संचालित शहीद अशोक वढ़ेरा सरस्वती विद्या मंदिर के 20वें वार्षिक उत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अंक लेने पर अधिक जोर दिये जाने और ज्ञान के अभाव के चलते आज का विद्यार्थी शिक्षा से भटक कर अपने ही सहपाठियों की हत्या पर उतर आया है। इस प्रकार की देश में करीब 15 घटनाएं घटित हो चुकी हैं। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि वे बच्चों में ऐसे संस्कार पैदा करें जिससे बच्चा अपने हित के साथ-साथ अपने माता-पिता, समाज और देश के बारे में सोचे। उनके अनुसार बच्चा केवल नौकरी प्राप्त करने के लिए डिग्री प्राप्त करता है और डिग्री व नौकरी पाने के बाद अपने माता-पिता व समाज और देश को ही भूल जाता है।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एमएल बागला ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल और सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रिंसीपल रणवीर सिंह नरवाल ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश धमीजा ने आये हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। मंच का संचालन मंजू ने किया। जबकि उत्सव के दौरान नन्हें-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, मार्च पास्ट, डम्बल, लेजियम, योग और पीटी द्वारा अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करके उपस्थित लोगों को अपना कायल बना लिया। इस मौके पर जिला प्रचारक आरएसएस सिरसा के विजय कुमार, आरएसएस डबवाली के चीफ संतोष कुमार दुआ, शहीद अशोक वढ़ेरा सरस्वती विद्या मंदिर प्रबंधक समिति के प्रबंधक अमृतपाल, कोषाध्यक्ष कुलदीप बांसल, सदस्य राकेश भसीन, विजय वढ़ेरा, बिशना मल जैन सरस्वती विद्या मंदिर कालांवाली के प्रबंधक दर्शन सिंगला, प्राचार्य सुनील चलाना, प्रबंधक समिति लूना राम सरस्वती विद्या मंदिर गंगा के सदस्य अनूप कुमार गोरीवाला, रिटायर्ड पीएनबी अधिकारी राजकुमार गर्ग, प्रेम सिंह सेठी, सतीश जग्गा, बलदेव सिंह मांगेआना, बीएस कूका आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

पत्नी और उसके प्रेमी को गोली से उड़ाया

डबवाली (लहू की लौ) बठिण्डा जिले के गांव गहरी बुट्टर में शनिवार देर शाम एक पति ने पत्नी व उसके आशिक की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के लिए उसने बीवी के आशिक की राइफल का ही इस्तेमाल किया।
मिली जानकारी के अनुसार गहरी बुट्टर निवासी सुखजीत कौर उर्फ वीरपाल कौर पत्नी केवल सिंह उर्फ (मनजीत) का गांव के ही नछत्तर सिंह पुत्र झंडा सिंह नामक एक व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की भनक केवल सिंह उर्फ मनजीत को लग चुकी थी। उसने कई बार अपनी बीवी को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। शनिवार को मनजीत सिंह अपनी पत्नी को कहीं बाहर जाने का बहाना बनाकर निकल गया। शाम लगभग छह बजे के बाद जैसे ही केवल सिंह (मनजीत ) घर पहुंचा, तो उसने देखा कि अंदर उसकी पत्नी का आशिक नछत्तर सिंह अपनी राइफल लेकर बैठा था। नछत्तर सिंह को घर में बैठा देख केवल सिंह तैश में आ गया। दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। वे झगड़ते हुए घर के बाहर तक आ गए। केवल सिंह ने नछत्तर सिंह से राइफल छीनकर गोली से उसके सिर को उड़ा दिया। इसके बाद पास खड़ी पत्नी सुखजीत कौर को भी गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, बीवी को तुरंत बठिंडा के सिविल अस्पताल लाया गया। जहां कुछ समय बाद उसने दम तोड़ दिया।
उधर, पुलिस सूत्रों के अनुसार करीब छह साल पहले विवाह के बाद से ही सुखजीत कौर के अवैध संबंधों के चलते उसका पति केवल सिंह के साथ विवाद होने लगा था। कई बार इनके बीच झगड़ा हुआ तथा पंचायती समझौते के माध्यम से भी मामला शांत करवाने की कोशिश की गई लेकिन फिर भी मसला हल न हुआ। सूत्रों की मानें तो सुखजीत कौर के अवैध संबंधों के चलते पहले भी उसके ससुराल पक्ष की तरफ से उसकी पिटाई की गई थी। पुलिस ने आरोपी केवल सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा।

पाठशाला और भगवान के घर में चोरी, काबू

बनवाला (जसवन्त जाखड़) गांव बनवाला की प्राथमिक पाठशाला और राम मन्दिर में एक ही रात में चोरी को अंजाम देने वाले व्यक्ति को पंचायत के सहयोग से पुलिस ने चोरी हुए सामान सहित काबू कर लिया।

प्राप्त जानकारी अनुसार गांव बनवाला की प्राथमिक पाठशाला के अध्यापक इन्द्र सैन ने रविवार को देखा कि पाठशाला के स्टोर का ताला टूटा हुआ है और उसमें पड़ा कुकिंग गैस सिलेण्डर, गैस चूल्हा, मोटर पम्प और सिल्वर की बाल्टी आदि गायब है। उसने इसकी सूचना गांव की पंचायत को दी।
दूसरी ओर गांव में स्थित बाबा रामदेव मन्दिर के पुजारी ज्योति राम ने सुबह मन्दिर खोलते समय देखा कि मन्दिर में लगा एम्पलीफायर डैक, सिल्वर का टॉप तथा 175 रूपये की नकदी गायब है और मन्दिर के प्रमुख दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। उसने इसकी जानकारी श्रद्धालुओं को दी।
एक ही रात में दो स्थानों पर हुई चोरी की सूचना जैसे ही गांव के सरपंच सतवीर सिंह और पूर्व सरपंच गिरधारी लाल को मिली तो उन्होंने संदेह के आधार पर गांव के ही जगदीश पुत्र दयाला के घर पर दबिश दी। उस समय जगदीश घर पर था और सोया हुआ था।
बताते हैं कि जगदीश को साथ लेकर ग्रामीणों ने जब उसके घर की तालाशी ली तो घर में पड़ा मन्दिर का एम्पलीफायर डैक और सिल्वर का टॉप मिल गया। इससे गांव वासियों को पक्का यकीन हो गया कि दूसरी चोरी भी जगदीश ने ही की होगी। चोरियों की सूचना पाकर मौका पर औढ़ां पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने जगदीश से पूछताछ की तो जगदीश तोते की तरह सबकुछ उगल गया। उसने बताया कि प्राथमिक पाठशाला के स्टोर से भी चोरी उसी ने ही की है और जो सामान चुराया है, वह शमशान घाट के पीछे स्थित विनोद कुमार पुत्र लाल चन्द के खेत में छुपाया हुआ है।
पुलिस जगदीश की निशानदेही पर शमशान घाट के पीछे स्थित खेत में पहुंची और मौका से पुलिस ने ग्रामीणों की उपस्थिति में स्कूल से चुराया गया गैस सिलेण्डर, गैस चूल्हा, मोटर पम्प और बाल्टी बरामद कर लिये। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 457/380 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।

आतंकवाद को हवा देने में अकाली दल की महत्वपूर्ण भूमिका-बिट्टू

डबवाली (लहू की लौ) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअन्त सिंह के पौत्र एवं आनन्दपुर साहिब से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि पंजाब के आतंकवादियों ने कश्मीर के आतंकवादियों से हाथ मिला लिया है और ये आतंकवादी अब पंजाब में फिर से दहशत फैलाकर पंजाब को बर्बाद करने की योजनाएं बना रहे हैं। हलवारा, पटियाला और जीरकपुर में हाल ही में मिले भारी विस्फोटकों से इस बात की पुष्टि भी हो जाती है।
वे शनिवार को अपने लम्बी हल्का के दौरे के दौरान गांव खुड्डियां में पूर्व सरपंच रिछपाल सिंह के घर पर इस संवाददाता से विशेष बातचीत कर रहे थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब में आतंकवाद को हवा देने में अकाली दल की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उनके अनुसार सिमरनजीत सिंह मान सरेआम खालिस्तान की वकालत करता हुआ घूम रहा है और अकाली सरकार तथा मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल उस पर नकेल डालने में असफल साबित हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि वर्तमान अकाली सरकार ने आतंकवादी तत्वों पर समय रहते नकेल न कसी तो पंजाब में फिर से 1984 जैसे हालात पैदा हो सकते हैं।
इस मौके पर उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम के इस ब्यान पर सहमति व्यक्त की कि जिन सिक्ख युवकों के नाम काली सूचि में हैं, उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए आम माफी दी जानी चाहिए। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि 80 के दशक में सरकार किसी भी पार्टी की रही हो लेकिन पंजाबी नौजवानों पर उस समय राजनीतिक दबाव के चलते झूठे केस बनाये गये थे। अब समय आ गया है कि इन झूठे केसों को वापिस लेकर इन युवाओं का फिर से पुनर्वास किया जाये।
सांसद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस समय पंजाब आतंकवाद के साथ-साथ नशों की गिरफ्त में है और नशे के कारोबार में लगे लोग ही आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि वह नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसे।
इससे पूर्व वे गांव खुड्डियां में ही दिहाड़ीदार मजदूर बिट्टू पुत्र रोशा सिंह के घर गये और चाय पी। इस सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि वे राहुल गांधी से प्रेरणा लेकर आम आदमी तक जा रहे हैं और वे चाहते हैं जिस प्रकार उन्हें प्रेरणा मिली है। इसी प्रकार की प्रेरणा आम कार्यकर्ता भी ले।

बादल के गढ़ में कांग्रेस ने रखी आम आदमी का सिपाही की नींव

डबवाली (लहू की लौ) पंजाब युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं आनन्दपुर साहिब से एमपी रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी की नीति आम लोगों को कांग्रेस के साथ जोड़कर आम लोगों की समस्या को सुनने और उनका समाधान करने की है। इसी के तहत आम आदमी का सिपाही प्रत्येक शहर और गांव में बनाया जा रहा है।
वे शनिवार को गांव लम्बी के बाबा मान सिंह स्टेडियम में आयोजित जनसभा के साथ-साथ हल्का लम्बी के विभिन्न गांवों में अपने तूफानी दौरे के दौरान आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आम आदमी के सिपाही को अपना आशीर्वाद दें। यही सिपाही पंजाब में अकालीदल की जन विरोधी नीतियों और अफसरशाही की काली करतूतों की पोल जनता के समक्ष खोलेगा।
उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता में जायें और लोगों को बतायें कि अकाली सरकार जिस आटे को 4 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बीपीएल परिवारों को दे रही है, उस आटे को केन्द्र सरकार राज्य सरकार को दो रूपये प्रति किलो के हिसाब से मुहैया करवा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कितना बड़ा दुर्भाग्य है कि देश का अन्नदाता कहलाने वाले पंजाब की सरकार आटे में भी दलाली कर रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार पंजाब सरकार को भारी वित्तीय सहायता भेज रही है, लेकिन इसे या तो अधिकारी निगल जाते हैं या फिर अकाली अपने चेहतों पर खर्च करते हैं। उन्होंने कहा कि बादल परिवार करोड़ों-अरबों रूपये लगाकर अपने महल और होटल खड़े कर रहा है, जबकि आम आदमी कर्जदार बनता जा रहा है। उनके अनुसार इस समय पंजाब पर 67 हजार करोड़ रूपये का कर्ज है और पंजाब सरकार को 17 करोड़ रूपये प्रतिदिन के हिसाब से ब्याज अदा करना पड़ रहा है। इस प्रकार से इस समय राज्य का प्रत्येक व्यक्ति लाखों रूपये का कर्जदार है। इसके लिए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की जनविरोधी नीतियां जिम्मेवार हैं।
इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न गांवों में पांच-पांच आम आदमी के सिपाही की नियुक्ति की घोषणा की और इन सिपाहियों को सिरोपे देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ महेन्द्र इन्द्र सिंह बादल, नरेन्द्र सिंह कोनी जिला प्रधान यूथ कांग्रेस, रमन बख्शी, राजेश अत्री, लखवीर लक्खा, रणधीर सिंह धीरा, गुरमीत सिंह खुड्डियां, गुरबाज सिंह बनवाला, गुरसेवक सिंह लम्बी, जगविन्द्र सिंह काला, बलराज सिंह लम्बी, गुरविन्द्र सिंह लम्बी, हरचरण सोथा, रघुवीर सिंह पूर्व विधायक गिदड़बाहा, संदीप जाखड़ फिरोजपुर, गोगी चहल मुक्तसर आदि चल रहे थे।