औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) विश्व में सुखशांति व स्मृद्धि की मंगल कामना हेतु बठिंडा के 49 वर्षीय राजेंद्र गुप्ता गत 21 वर्षों से अनेक धार्मिक तीर्थ स्थानों की लगभग साढ़े तीन लाख किलोमीटर यात्रा साइकिल पर कर चुके हैं।
आज बठिंडा से मेहंदीपुर धाम जाते समय राजेंद्र गुप्ता ने ओढ़ां में पत्रकारों को बताया कि वे अब तक 65 बार माता वैष्णों देवी की यात्रा कर चुके हैं और छह बार बर्फानी बाबा अमरनाथ की यात्रा के अलावा बाबा रामदेव, जैसलमेर, बाडमेर, खाटूजी श्याम, सालासर, कर्मी माता मंदिर, माता मनसा देवी, चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, मां चामूंडा व माता कांगड़ा सहित अनेक दर्शनीय स्थानों की साइकिल पर यात्रा कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान रास्ते में कई भक्तजन व श्रद्धालु उन्हें सहयोग देते रहते हैं। उनकी धर्म के प्रति इतनी आस्था है कि उन्होंने शादी नहीं करवाई और वे हर जगह धर्म का प्रचार करते हुए भाईचारे का संदेश देते हैं। राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि वे एक साल में नौ महीने साइकिल पर यात्रा करते हैं और एक दिन में 60—70 किलोमीटर के लगभग यात्रा करने के बाद रात्रि विश्राम करते हैं। वे जहां भी जाते हैं वहां के अधिकारी व उनके बड़े भाई एडवोकेट अशोक गुप्ता उन्हें समय समय पर सहयोग देकर प्रोत्साहित करते रहते हैं।
अपने लक्ष्य के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वे अपना नाम गिनीज बुक आफ बल्र्ड रिकार्ड में दर्ज करवाना चाहते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि उन्हें साइकिल यात्रा पर पाकीस्तान जाने की अनुमति दी जाए ताकि वे शांति का संदेश लेकर पाकिस्तान जा सकें। उनका कहना है कि गिनीज बुक आफ बल्र्ड रिकार्ड व लिम्का बुक आफ रिकार्ड में अभी तक 4 लाख किलोमीटर तक साइकिल यात्रा का रिकार्ड दर्ज है जिसे तोडऩे की इच्छा उनके मन में है। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि वे मरते दम तक साइकिल यात्रा करते हुए शांति का पैगाम देने का अभियान जारी रखेंगे।
Adsense
Lahoo Ki Lau
21 नवंबर 2009
स्कूल बस से गिरकर छात्र की मौत
डबवाली (लहू की लौ) यहां के सतलुज पब्लिक स्कूल की बस से गिरकर शुक्रवार सुबह एक छात्र की मौत हो गई।
गांव शेरगढ़ निवासी यादविन्द्र सिंह ने बताया कि उसका 8 वर्षीय भतीजा गगनदीप पुत्र मानमिन्द्र सिंह उर्फ विक्की सतलुज पब्लिक स्कूल डबवाली में तीसरी कक्षा में पढ़ता था। शुक्रवार सुबह गगनदीप गांव से स्कूल बस में सवार हुआ था। बस को उन्हीं के गांव का जगदेव सिंह चला रहा था। बताते हैं कि जब बस डबवाली के चौटाला रोड़ पर स्थित हैफेड गोदाम के पास पहुंची और वहां पर खड़े विद्यालय के दो बच्चों को चढ़ाने के लिए रूकी। बस में कोई हैल्पर न होने की वजह से गगनदीप ने उन बच्चों के लिए बस का दरवाजा खोला तो अचानक वह दरवाजे से नीचे गिर गया और उसके सिर पर चोट आई। घायल अवस्था में बस चालक उसे डबवाली के सिविल अस्पताल में लाया। यहां पर डॉक्टर ने गगनदीप को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने छात्र गगनदीप के दादा नायब सिंह के ब्यान पर धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही करते हुए गगनदीप के शव का डबवाली के सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे उसके वारिसों को सौंप दिया। गांव वासी गुरपाल सिंह पाली और दरबारा सिंह शेरगढ़ ने बताया कि रिटायर्ड कानूनगो नायब सिंह के परिवार को यह दूसरा शोक है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व करीब दो माह पूर्व नायब सिंह के पुत्र यादविन्द्र सिंह के बेटे आकाशदीप (8 वर्षीय) की लम्बी बीमारी के चलते मौत हो गई थी। वह भी सतलुज पब्लिक स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र था।
गांव शेरगढ़ निवासी यादविन्द्र सिंह ने बताया कि उसका 8 वर्षीय भतीजा गगनदीप पुत्र मानमिन्द्र सिंह उर्फ विक्की सतलुज पब्लिक स्कूल डबवाली में तीसरी कक्षा में पढ़ता था। शुक्रवार सुबह गगनदीप गांव से स्कूल बस में सवार हुआ था। बस को उन्हीं के गांव का जगदेव सिंह चला रहा था। बताते हैं कि जब बस डबवाली के चौटाला रोड़ पर स्थित हैफेड गोदाम के पास पहुंची और वहां पर खड़े विद्यालय के दो बच्चों को चढ़ाने के लिए रूकी। बस में कोई हैल्पर न होने की वजह से गगनदीप ने उन बच्चों के लिए बस का दरवाजा खोला तो अचानक वह दरवाजे से नीचे गिर गया और उसके सिर पर चोट आई। घायल अवस्था में बस चालक उसे डबवाली के सिविल अस्पताल में लाया। यहां पर डॉक्टर ने गगनदीप को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने छात्र गगनदीप के दादा नायब सिंह के ब्यान पर धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही करते हुए गगनदीप के शव का डबवाली के सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे उसके वारिसों को सौंप दिया। गांव वासी गुरपाल सिंह पाली और दरबारा सिंह शेरगढ़ ने बताया कि रिटायर्ड कानूनगो नायब सिंह के परिवार को यह दूसरा शोक है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व करीब दो माह पूर्व नायब सिंह के पुत्र यादविन्द्र सिंह के बेटे आकाशदीप (8 वर्षीय) की लम्बी बीमारी के चलते मौत हो गई थी। वह भी सतलुज पब्लिक स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र था।
आपने जीते हैं 25 लाख रूपये...
डबवाली (लहू की लौ) स्थानीय नगर में मोबाइल पर विदेशों से यह फोन आ रहे हैं कि उनका 25 लाख रूपये का ईनाम निकला है, वह अपना बैंक खाता नम्बर बतायें।
इस बात का रहस्य खोलते हुए एयरटेल के उपभोक्ता मुरारी लाल डोडा ने बताया कि उनके मोबाइल पर नं. 00923055563108 से मिस कॉल आई और जब उसने इस पर सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया गया कि वह 00923426901930 पर बात करें। उन्होंने इस नम्बर पर बात की तो उनसे कहा गया कि उन्हें एयरटेल कम्पनी की ओर से 25 लाख रूपये का पुरस्कार निकला है। इस पुरस्कार को पाने के लिए वे अपना बैंक खाता नम्बर दें।
डोडा के अनुसार उसके यह कहने पर कि उसका तो बैंक खाता ही नहीं है, उन्होंने उसका नम्बर कहां से लिया। इस पर बात करने वाले ने उसका पता मांगा। लेकिन डोडा द्वारा यह जवाब देने पर की वह कोर्ट में ही अपना पता देगा, इस पर फोन उन्होंने रख दिया।
इस बात का रहस्य खोलते हुए एयरटेल के उपभोक्ता मुरारी लाल डोडा ने बताया कि उनके मोबाइल पर नं. 00923055563108 से मिस कॉल आई और जब उसने इस पर सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया गया कि वह 00923426901930 पर बात करें। उन्होंने इस नम्बर पर बात की तो उनसे कहा गया कि उन्हें एयरटेल कम्पनी की ओर से 25 लाख रूपये का पुरस्कार निकला है। इस पुरस्कार को पाने के लिए वे अपना बैंक खाता नम्बर दें।
डोडा के अनुसार उसके यह कहने पर कि उसका तो बैंक खाता ही नहीं है, उन्होंने उसका नम्बर कहां से लिया। इस पर बात करने वाले ने उसका पता मांगा। लेकिन डोडा द्वारा यह जवाब देने पर की वह कोर्ट में ही अपना पता देगा, इस पर फोन उन्होंने रख दिया।
अजय सिंह चौटाला के उपाध्यक्ष बनने पर खेल प्रेमियों में उत्साह
डबवाली (लहू की लौ) विधायक अजय सिंह चौटाला के एशियाई टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष चुने जाने पर खेल प्रेमियों में भारी उत्साह है।
अजय सिंह चौटाला वर्तमान में भारतीय टेबल टेनिस संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष है उनके नेतृत्व में टेबल टेनिस खेल ने देश में नई उंचाइयो को छुआ है। इनेलो कार्यकर्ताओं डा0 सीता राम, डा0 गिरधारी लाल, टेकचन्द छाबड़ा, जगरूप सिंह सक्ता खेड़ा, रणवीर राणा, गुरजीत सिंह पार्षद, महेन्द्र डूडी, नरेन्द्र बराड़, सर्वजीत मसीतां, दर्शन मोंगा, बलदेव गर्ग, महावीर सहारण, गुरचरण सिंह, राजेन्द्र सिंह व प्रहलाद सिंह ने अजय चौटाला की इस नियुक्ति पर उन्हें बधाई संदेश देते हुए उम्मीद जाहिर की है कि वे इस उच्च पद पर आसीन होकर अपने कुशल नेतृत्व द्वारा प्रदेश एंव देश में टेबल टेनिस को उच्च आयाम प्रदान करेंगे।
उल्लेखनीय है कि अजय सिंह चौटाला व अभय सिंह चौटाला हमेशा से ही परम्परागत खेलो में विशेष रूचि लेते रहें है तथा अभय चौटाला जब से मुक्केबाजी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं मुक्केबाजी में आज हरियाणा प्रदेश का पूरे विश्व में विशेष स्थान है। इनेलो कार्यकर्ताओं ने आशा व्यक्त की कि टेबल टेनिस के खिलाड़ीयों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु श्री चौटाला विशेष प्रयास करेंगे तथा इस खेल के ढांचागत विकास में अहम योगदान करेंगे।
अजय सिंह चौटाला वर्तमान में भारतीय टेबल टेनिस संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष है उनके नेतृत्व में टेबल टेनिस खेल ने देश में नई उंचाइयो को छुआ है। इनेलो कार्यकर्ताओं डा0 सीता राम, डा0 गिरधारी लाल, टेकचन्द छाबड़ा, जगरूप सिंह सक्ता खेड़ा, रणवीर राणा, गुरजीत सिंह पार्षद, महेन्द्र डूडी, नरेन्द्र बराड़, सर्वजीत मसीतां, दर्शन मोंगा, बलदेव गर्ग, महावीर सहारण, गुरचरण सिंह, राजेन्द्र सिंह व प्रहलाद सिंह ने अजय चौटाला की इस नियुक्ति पर उन्हें बधाई संदेश देते हुए उम्मीद जाहिर की है कि वे इस उच्च पद पर आसीन होकर अपने कुशल नेतृत्व द्वारा प्रदेश एंव देश में टेबल टेनिस को उच्च आयाम प्रदान करेंगे।
उल्लेखनीय है कि अजय सिंह चौटाला व अभय सिंह चौटाला हमेशा से ही परम्परागत खेलो में विशेष रूचि लेते रहें है तथा अभय चौटाला जब से मुक्केबाजी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं मुक्केबाजी में आज हरियाणा प्रदेश का पूरे विश्व में विशेष स्थान है। इनेलो कार्यकर्ताओं ने आशा व्यक्त की कि टेबल टेनिस के खिलाड़ीयों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु श्री चौटाला विशेष प्रयास करेंगे तथा इस खेल के ढांचागत विकास में अहम योगदान करेंगे।
नकली नोट बनाने के अड्डे का पर्दाफाश
हरियाणा पुलिस के एएसआई की पत्नी-पुत्र सहित तीन जने गिरफ्तार
श्रीगंगानगर। हरियाणा पुलिस के एक एएसआई की पत्नी और उसके पुत्र को हजार-हजार रूपये के नकली नोट चलाते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने पर पुलिस ने हिसार के एक मकान पर छापा मारकर नकली नोट बनाने के अड्डे का पर्दाफाश किया है। इस अड्डे के संचालक को गिरफ्तार कर 2 लाख 18 हजार की असली मुद्रा, प्रिंटर, स्केनर और सफेद कागज की 13 गड्डियां बरामद की हैं।
भादरा के थानाधिकारी नंदराम भादू ने बताया कि नकली नोट चलाते हुए पकड़ी गई 40 वर्षीय सुनीता का पति चंद्रभान जाट हरियाणा के फतेहबाद जिले में एएसआई के पद पर नियुक्त है। सुनीता के साथ उसके पुत्र दीपक (20) को पकड़ा गया था। इनके पास से एक-एक हजार के 14 नकली नोट बरामद हुए थे। सुनीता ने पूछताछ में बताया कि उसने यह रूपये कृष्ण कुमार (40) पुत्र खुशीराम जाट निवासी सैक्टर 16-17, हिसार से लिये थे। रात को कृष्ण कुमार के इस मकान पर छापा मारा तो लोहे की एक अलमारी में से नोट के साइज के सफेद कागज की 13 गड्डियां, स्केनर व प्रिंटर बरामद हुआ। इसके अलावा दो लाख 18 हजार रूपये के असली नोट बरामद हुए। कृष्ण कुमार ने नकली नोट बेचकर यह असली नोट प्राप्त किए थे।
उन्होंने बताया कि सुनीता का ससुराल हरियाणा के हांसी उपखंड क्षेत्र के थाना बरवाली अधीन दाता गांव में है। कृष्ण कुमार भी मूलत: इसी गांव का वासी है। फिलहाल यह दोनों हिसार में रह रहे हैं। कृष्ण कुमार ने मकान किराये पर लिया हुआ है। विवाहित दीपक बीए का छात्र है। रिमांड मिलने पर नकली नोटों के बारे में इनसे गहन पूछताछ की जाएगी।
पुलिस के अनुसार बरामद हुए हजार रूपये के 14 नकली नोट- 3 ईए 647701 की सीरिज के हैं। सभी नोटों के नंबर अलग-अलग हैं। यह नोट कम्प्यूटर-स्केनर और प्रिंटर से तैयार किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार सुनीता की भादरा क्षेत्र में कोई रिश्तेदारी नहीं है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मां-बेटा नकली नोट चलाने के लिए भादरा आये थे। इन दोनों ने एक होटल पर नाश्ता किया, जिसके तीस रूपये देने के लिए हजार रूपये का नोट दिया। बाद में एक अन्य दुकान पर बिस्कुट-भुजिया खरीदने पर दुकानदार को हजार रूपये का नोट दिया। इस दुकानदार को नोट पर संदेह हुआ, तब उसने पड़ोसी दुकानदार को बुलाया। इसी बीच मां-बेटे ने बिस्कुट-भुजिया वापिस देकर नोट ले लिया और अपनी कार में बैठकर रवाना हो गए।
दुकानदार की सूचना पर पुलिस ने राजस्थान बैंक की शाखा के पास इन दोनों को पकड़ा और थाने में ले गई, जहां तलाशी लेने पर नकली नोट बरामद हुए। एक बैंक के मैनेजर को बुलवाकर नोट चैक करवाये गए। मैनेजर ने नोट नकली होने की पुष्टि कर दी।
श्रीगंगानगर। हरियाणा पुलिस के एक एएसआई की पत्नी और उसके पुत्र को हजार-हजार रूपये के नकली नोट चलाते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने पर पुलिस ने हिसार के एक मकान पर छापा मारकर नकली नोट बनाने के अड्डे का पर्दाफाश किया है। इस अड्डे के संचालक को गिरफ्तार कर 2 लाख 18 हजार की असली मुद्रा, प्रिंटर, स्केनर और सफेद कागज की 13 गड्डियां बरामद की हैं।
भादरा के थानाधिकारी नंदराम भादू ने बताया कि नकली नोट चलाते हुए पकड़ी गई 40 वर्षीय सुनीता का पति चंद्रभान जाट हरियाणा के फतेहबाद जिले में एएसआई के पद पर नियुक्त है। सुनीता के साथ उसके पुत्र दीपक (20) को पकड़ा गया था। इनके पास से एक-एक हजार के 14 नकली नोट बरामद हुए थे। सुनीता ने पूछताछ में बताया कि उसने यह रूपये कृष्ण कुमार (40) पुत्र खुशीराम जाट निवासी सैक्टर 16-17, हिसार से लिये थे। रात को कृष्ण कुमार के इस मकान पर छापा मारा तो लोहे की एक अलमारी में से नोट के साइज के सफेद कागज की 13 गड्डियां, स्केनर व प्रिंटर बरामद हुआ। इसके अलावा दो लाख 18 हजार रूपये के असली नोट बरामद हुए। कृष्ण कुमार ने नकली नोट बेचकर यह असली नोट प्राप्त किए थे।
उन्होंने बताया कि सुनीता का ससुराल हरियाणा के हांसी उपखंड क्षेत्र के थाना बरवाली अधीन दाता गांव में है। कृष्ण कुमार भी मूलत: इसी गांव का वासी है। फिलहाल यह दोनों हिसार में रह रहे हैं। कृष्ण कुमार ने मकान किराये पर लिया हुआ है। विवाहित दीपक बीए का छात्र है। रिमांड मिलने पर नकली नोटों के बारे में इनसे गहन पूछताछ की जाएगी।
पुलिस के अनुसार बरामद हुए हजार रूपये के 14 नकली नोट- 3 ईए 647701 की सीरिज के हैं। सभी नोटों के नंबर अलग-अलग हैं। यह नोट कम्प्यूटर-स्केनर और प्रिंटर से तैयार किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार सुनीता की भादरा क्षेत्र में कोई रिश्तेदारी नहीं है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मां-बेटा नकली नोट चलाने के लिए भादरा आये थे। इन दोनों ने एक होटल पर नाश्ता किया, जिसके तीस रूपये देने के लिए हजार रूपये का नोट दिया। बाद में एक अन्य दुकान पर बिस्कुट-भुजिया खरीदने पर दुकानदार को हजार रूपये का नोट दिया। इस दुकानदार को नोट पर संदेह हुआ, तब उसने पड़ोसी दुकानदार को बुलाया। इसी बीच मां-बेटे ने बिस्कुट-भुजिया वापिस देकर नोट ले लिया और अपनी कार में बैठकर रवाना हो गए।
दुकानदार की सूचना पर पुलिस ने राजस्थान बैंक की शाखा के पास इन दोनों को पकड़ा और थाने में ले गई, जहां तलाशी लेने पर नकली नोट बरामद हुए। एक बैंक के मैनेजर को बुलवाकर नोट चैक करवाये गए। मैनेजर ने नोट नकली होने की पुष्टि कर दी।
20 नवंबर 2009
ठेकेदार पहुंचा बाबा की दरगाह पर
डबवाली(लहू की लौ) हरियाणा कॉटन फैक्टरी में इन दिनों बार-बार रहस्यमय ढंग से आग लगने का कारण चर्चा का विषय बना हुआ है।
फैक्टरी में काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि इस फैक्टरी के पीछे बाबा की समाध बनी हुई है। उसके अनुसार मान्यता है कि जो भी कोई व्यक्ति इस फैक्टरी को चलाता है उसे इस बाबा को नियाज़ देनी पड़ती है। यदि नियाज़ नहीं दी जाती तो फैक्टरी में नुक्सान की संभावना रहती है।
इस व्यक्ति के अनुसार दो माह पूर्व यह फैक्टरी सीसीआई के पास थी और सीसीआई के अधिकारी बाबा की समाध पर नियाज़ करते थे जिसके चलते कभी भी फैक्टरी में बड़ा नुक्सान नहीं हुआ था। लेकिन वर्तमान ठेकेदार बाबा की सेवा करने में आनाकानी करता था। शायद यहीं कारण है कि पिछले 5 दिनों में करीब पांच बार आग लग चुकी है और दो बार तो बड़ी आग।
जब उससे इस संवाददाता ने पूछा कि वह अपने तर्क कैसे सही ठहराता है तो उसका कहना था कि आज सुबह 5 बजे जब सार्जन बन्द थी तो आग सार्जन के पास रूई को अचानक आग लग गई और इसके कुछ समय बाद फैक्टरी के पीछे पड़ी रूई को आग लग गई। जिस पर पल्लेदारों ने नियंत्रण पा लिया था और आज शाम को भी अचानक आग लगी है। इसी व्यक्ति ने मौका दिखाते हुए बताया कि आखिर आज ठेेकेदार बाबा की दरगाह पर हाजिर हो ही गया।
फैक्टरी में काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि इस फैक्टरी के पीछे बाबा की समाध बनी हुई है। उसके अनुसार मान्यता है कि जो भी कोई व्यक्ति इस फैक्टरी को चलाता है उसे इस बाबा को नियाज़ देनी पड़ती है। यदि नियाज़ नहीं दी जाती तो फैक्टरी में नुक्सान की संभावना रहती है।
इस व्यक्ति के अनुसार दो माह पूर्व यह फैक्टरी सीसीआई के पास थी और सीसीआई के अधिकारी बाबा की समाध पर नियाज़ करते थे जिसके चलते कभी भी फैक्टरी में बड़ा नुक्सान नहीं हुआ था। लेकिन वर्तमान ठेकेदार बाबा की सेवा करने में आनाकानी करता था। शायद यहीं कारण है कि पिछले 5 दिनों में करीब पांच बार आग लग चुकी है और दो बार तो बड़ी आग।
जब उससे इस संवाददाता ने पूछा कि वह अपने तर्क कैसे सही ठहराता है तो उसका कहना था कि आज सुबह 5 बजे जब सार्जन बन्द थी तो आग सार्जन के पास रूई को अचानक आग लग गई और इसके कुछ समय बाद फैक्टरी के पीछे पड़ी रूई को आग लग गई। जिस पर पल्लेदारों ने नियंत्रण पा लिया था और आज शाम को भी अचानक आग लगी है। इसी व्यक्ति ने मौका दिखाते हुए बताया कि आखिर आज ठेेकेदार बाबा की दरगाह पर हाजिर हो ही गया।
ठेकेदार पहुंचा बाबा की दरगाह पर
डबवाली(लहू की लौ) हरियाणा कॉटन फैक्टरी में इन दिनों बार-बार रहस्यमय ढंग से आग लगने का कारण चर्चा का विषय बना हुआ है।
फैक्टरी में काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि इस फैक्टरी के पीछे बाबा की समाध बनी हुई है। उसके अनुसार मान्यता है कि जो भी कोई व्यक्ति इस फैक्टरी को चलाता है उसे इस बाबा को नियाज़ देनी पड़ती है। यदि नियाज़ नहीं दी जाती तो फैक्टरी में नुक्सान की संभावना रहती है।
इस व्यक्ति के अनुसार दो माह पूर्व यह फैक्टरी सीसीआई के पास थी और सीसीआई के अधिकारी बाबा की समाध पर नियाज़ करते थे जिसके चलते कभी भी फैक्टरी में बड़ा नुक्सान नहीं हुआ था। लेकिन वर्तमान ठेकेदार बाबा की सेवा करने में आनाकानी करता था। शायद यहीं कारण है कि पिछले 5 दिनों में करीब पांच बार आग लग चुकी है और दो बार तो बड़ी आग।
जब उससे इस संवाददाता ने पूछा कि वह अपने तर्क कैसे सही ठहराता है तो उसका कहना था कि आज सुबह 5 बजे जब सार्जन बन्द थी तो आग सार्जन के पास रूई को अचानक आग लग गई और इसके कुछ समय बाद फैक्टरी के पीछे पड़ी रूई को आग लग गई। जिस पर पल्लेदारों ने नियंत्रण पा लिया था और आज शाम को भी अचानक आग लगी है। इसी व्यक्ति ने मौका दिखाते हुए बताया कि आखिर आज ठेेकेदार बाबा की दरगाह पर हाजिर हो ही गया।
फैक्टरी में काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि इस फैक्टरी के पीछे बाबा की समाध बनी हुई है। उसके अनुसार मान्यता है कि जो भी कोई व्यक्ति इस फैक्टरी को चलाता है उसे इस बाबा को नियाज़ देनी पड़ती है। यदि नियाज़ नहीं दी जाती तो फैक्टरी में नुक्सान की संभावना रहती है।
इस व्यक्ति के अनुसार दो माह पूर्व यह फैक्टरी सीसीआई के पास थी और सीसीआई के अधिकारी बाबा की समाध पर नियाज़ करते थे जिसके चलते कभी भी फैक्टरी में बड़ा नुक्सान नहीं हुआ था। लेकिन वर्तमान ठेकेदार बाबा की सेवा करने में आनाकानी करता था। शायद यहीं कारण है कि पिछले 5 दिनों में करीब पांच बार आग लग चुकी है और दो बार तो बड़ी आग।
जब उससे इस संवाददाता ने पूछा कि वह अपने तर्क कैसे सही ठहराता है तो उसका कहना था कि आज सुबह 5 बजे जब सार्जन बन्द थी तो आग सार्जन के पास रूई को अचानक आग लग गई और इसके कुछ समय बाद फैक्टरी के पीछे पड़ी रूई को आग लग गई। जिस पर पल्लेदारों ने नियंत्रण पा लिया था और आज शाम को भी अचानक आग लगी है। इसी व्यक्ति ने मौका दिखाते हुए बताया कि आखिर आज ठेेकेदार बाबा की दरगाह पर हाजिर हो ही गया।
कॉटन फैक्ट्री में आग से 40 लाख का नुक्सान, महिलाएं बाल-बाल बची
डबवाली (लहू की लौ) यहां की हरियाणा कॉटन फैक्टरी के दो बैरगों में वीरवार शाम अचानक आग लग गई और वहां काम कर रही 9 मजदूर महिलाएं बाल-बाल बच गईं। जबकि उनकी चप्पलें और कोटियां इस आग में जल गईं।
फैक्टरी के ठेकेदार दीपक गोयल ने बताया कि बाद दोपहर दो बजे अचानक फैक्टरी बैरगों में आग लग गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई और मौका पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड ने करीब तीन घंटे के कड़े संघर्ष के बाद आग पर काबू पाया। गोयल के अनुसार इस आग से सारजन के पास पड़ी 300 गांठ रूई प्रभावित हुई है। जिसकी कीमत 40 लाख रूपये है।
इधर फायर बिग्रेड नगरपालिका के लीडिंग फायरमैन श्याम सुन्दर और मार्किट कमेटी के लीडिंग फायरमैन आत्मा राम ने बताया कि उन्हें लगभग 3.55 पर आग की सूचना मिली और तुरन्त उनकी गाडिय़ां मौका पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
फैक्टरी में बतौर मजदूर काम करने वाली कृष्णा देवी, भागवन्ती, शान्ति, कमला देवी, केसर, लाजो, संतोष, नानकी और मंजू देवी ने बताया कि वह बैरग में बैठी रूई चुग रह थी कि अचानक उन्हें आग ने घेर लिया। वह कूद कर बाहर निकल गईं। लेकिन इस दौरान उनकी चप्पलें और कोटियां वहीं रह गईं जो आग की भेंट चढ़ गईं।
इस घटना की सूचना पाकर मौका पर डीएसपी बलवीर सिंह, थाना शहर प्रभारी वीरेन्द्र सिंह अपने दल-बल के साथ पहुंंचे और घटना का निरीक्षण किया। ज्ञातव्य रहे इन पांच दिनों में इस फैक्टरी में आग लगने की यह दूसरी घटना है।
फैक्टरी के ठेकेदार दीपक गोयल ने बताया कि बाद दोपहर दो बजे अचानक फैक्टरी बैरगों में आग लग गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई और मौका पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड ने करीब तीन घंटे के कड़े संघर्ष के बाद आग पर काबू पाया। गोयल के अनुसार इस आग से सारजन के पास पड़ी 300 गांठ रूई प्रभावित हुई है। जिसकी कीमत 40 लाख रूपये है।
इधर फायर बिग्रेड नगरपालिका के लीडिंग फायरमैन श्याम सुन्दर और मार्किट कमेटी के लीडिंग फायरमैन आत्मा राम ने बताया कि उन्हें लगभग 3.55 पर आग की सूचना मिली और तुरन्त उनकी गाडिय़ां मौका पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
फैक्टरी में बतौर मजदूर काम करने वाली कृष्णा देवी, भागवन्ती, शान्ति, कमला देवी, केसर, लाजो, संतोष, नानकी और मंजू देवी ने बताया कि वह बैरग में बैठी रूई चुग रह थी कि अचानक उन्हें आग ने घेर लिया। वह कूद कर बाहर निकल गईं। लेकिन इस दौरान उनकी चप्पलें और कोटियां वहीं रह गईं जो आग की भेंट चढ़ गईं।
इस घटना की सूचना पाकर मौका पर डीएसपी बलवीर सिंह, थाना शहर प्रभारी वीरेन्द्र सिंह अपने दल-बल के साथ पहुंंचे और घटना का निरीक्षण किया। ज्ञातव्य रहे इन पांच दिनों में इस फैक्टरी में आग लगने की यह दूसरी घटना है।
होमगार्ड जवानों ने लगाया रिश्वतखोर को बचाने के लिए उच्च अधिकारियों पर दबाव डालने का आरोप
डबवाली (लहू की लौ) हल्का डबवाली के होमगार्ड जवान यहां के खेल परिसर में वीरवार को इक्ट्ठे हुए और उन्होंने आरोप लगाया कि रिश्वत के आरोप में सिरसा में सतर्कता ब्यूरो के हाथों पकड़े गये होमगार्ड इंचार्ज को बचाने के लिए होमगार्ड के उच्च अधिकारी प्रयासरत हैं तथा उन पर दबाव डाल रहे हैं।
वीरवार को सुबह होते ही डबवाली के खेल परिसर में होमगार्ड में कार्यरत जवान इक्ट्ठे होने शुरू हो गये। लगभग 40 होमगार्ड जवानों ने इस मौके पर अपनी यूनियन का गठन करने की घोषणा की और सर्वसम्मति से जवान विनोद कुमार बिश्नोई को अपना प्रधान मनोनित कर दिया। चुनाव के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए विनोद कुमार बिश्नोई ने बताया कि सतर्कता विभाग द्वारा सिरसा में पकड़ा गया उनका इंचार्ज राजेश कुमार उनसे उनके वेतन में से मनमर्जी से पैसे काटता था। बिश्नोई के अनुसार वह उन्हें काम के बदले 4500 रूपये का चैक देता और चैक भुगतान के समय बैंक के आगे खड़ा हो जाता, जो भी होमगार्ड जवान चैक कैश करवाकर बैंक से निकलता, उससे 1500 से 2000 रूपये प्रति होमगार्ड जवान वसूलता।
अगर वे इस सम्बन्ध में शिकायत करते तो उन्हें अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ता और तीन-तीन माह तक उन्हें डयूटी पर तैनात नहीं करता था। अब जब वे पैसे लेता हुआ पकड़ा गया और उसे निलम्बित कर दिया गया, तो उन पर उनका कम्पनी कमांडर गंगाजल बिश्नोई वेतन देते समय यह लिखवाकर ले रहा है कि कोई कुछ नहीं लेता था। उन पर अनावश्यक दबाव डालकर राजेश प्रकरण को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने इस मौके पर इस संवाददाता को यह भी बताया कि वह अब राज्य स्तर पर यूनियन का गठन करेंगे और रेगुलर किये जाने की मांग करेंगे। इस मौके पर होमगार्ड जवानों में से मंगत सिधू, हरपाल, राजू, जसवन्त, जग्गा राम, राजेश, साहिल, लालचन्द, जसपाल, विक्की, सुखमन्दर, गुरतेज, पवन कुमार, बलवन्त, मोहन लाल, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर होमगार्ड जवानों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की।
वीरवार को सुबह होते ही डबवाली के खेल परिसर में होमगार्ड में कार्यरत जवान इक्ट्ठे होने शुरू हो गये। लगभग 40 होमगार्ड जवानों ने इस मौके पर अपनी यूनियन का गठन करने की घोषणा की और सर्वसम्मति से जवान विनोद कुमार बिश्नोई को अपना प्रधान मनोनित कर दिया। चुनाव के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए विनोद कुमार बिश्नोई ने बताया कि सतर्कता विभाग द्वारा सिरसा में पकड़ा गया उनका इंचार्ज राजेश कुमार उनसे उनके वेतन में से मनमर्जी से पैसे काटता था। बिश्नोई के अनुसार वह उन्हें काम के बदले 4500 रूपये का चैक देता और चैक भुगतान के समय बैंक के आगे खड़ा हो जाता, जो भी होमगार्ड जवान चैक कैश करवाकर बैंक से निकलता, उससे 1500 से 2000 रूपये प्रति होमगार्ड जवान वसूलता।
अगर वे इस सम्बन्ध में शिकायत करते तो उन्हें अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ता और तीन-तीन माह तक उन्हें डयूटी पर तैनात नहीं करता था। अब जब वे पैसे लेता हुआ पकड़ा गया और उसे निलम्बित कर दिया गया, तो उन पर उनका कम्पनी कमांडर गंगाजल बिश्नोई वेतन देते समय यह लिखवाकर ले रहा है कि कोई कुछ नहीं लेता था। उन पर अनावश्यक दबाव डालकर राजेश प्रकरण को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने इस मौके पर इस संवाददाता को यह भी बताया कि वह अब राज्य स्तर पर यूनियन का गठन करेंगे और रेगुलर किये जाने की मांग करेंगे। इस मौके पर होमगार्ड जवानों में से मंगत सिधू, हरपाल, राजू, जसवन्त, जग्गा राम, राजेश, साहिल, लालचन्द, जसपाल, विक्की, सुखमन्दर, गुरतेज, पवन कुमार, बलवन्त, मोहन लाल, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर होमगार्ड जवानों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की।
बोली न होने पर किसानों ने लगाया जाम
रानियां (लहू की लौ) धान की बोली सुचारू रूप से न होने से नाराज क्षेत्र के अनेक गांव के लोगों ने आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे रानियां-सिरसा स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
इस मौके पर ढाणी सतनाम सिंह, नानू आना, गोबिंदपुरा, अभोली, नगराना आदि गांवों के ग्रामीणों कश्मीर सिंह, छिंद्रपाल, गुरबक्श सिंह, भागमल, रमेश चंद्र, माझीराम आदि ने आरोप लगाया कि अधिकारी बोली पर धान नहीं खरीदते बल्कि बाद में बिना बोली के ही धान बेचने पर दबाव बनाते हैं। उन्होंने बिना बोली के बिकवाली बंद करवाए जाने की मांग की। जाम की सूचना मिलने पर मार्केट कमेटी के सचिव मदन लाल सिहाग व एएसआई गुलजारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि बोली सुचारू रूप से करवाई जाएगी। इस आश्वासन ग्रामीणों ने एक घंटे से लगाया गया जाम खोल दिया।
इस मौके पर ढाणी सतनाम सिंह, नानू आना, गोबिंदपुरा, अभोली, नगराना आदि गांवों के ग्रामीणों कश्मीर सिंह, छिंद्रपाल, गुरबक्श सिंह, भागमल, रमेश चंद्र, माझीराम आदि ने आरोप लगाया कि अधिकारी बोली पर धान नहीं खरीदते बल्कि बाद में बिना बोली के ही धान बेचने पर दबाव बनाते हैं। उन्होंने बिना बोली के बिकवाली बंद करवाए जाने की मांग की। जाम की सूचना मिलने पर मार्केट कमेटी के सचिव मदन लाल सिहाग व एएसआई गुलजारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि बोली सुचारू रूप से करवाई जाएगी। इस आश्वासन ग्रामीणों ने एक घंटे से लगाया गया जाम खोल दिया।
बोली न होने पर किसानों ने लगाया जाम
रानियां (लहू की लौ) धान की बोली सुचारू रूप से न होने से नाराज क्षेत्र के अनेक गांव के लोगों ने आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे रानियां-सिरसा स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
इस मौके पर ढाणी सतनाम सिंह, नानू आना, गोबिंदपुरा, अभोली, नगराना आदि गांवों के ग्रामीणों कश्मीर सिंह, छिंद्रपाल, गुरबक्श सिंह, भागमल, रमेश चंद्र, माझीराम आदि ने आरोप लगाया कि अधिकारी बोली पर धान नहीं खरीदते बल्कि बाद में बिना बोली के ही धान बेचने पर दबाव बनाते हैं। उन्होंने बिना बोली के बिकवाली बंद करवाए जाने की मांग की। जाम की सूचना मिलने पर मार्केट कमेटी के सचिव मदन लाल सिहाग व एएसआई गुलजारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि बोली सुचारू रूप से करवाई जाएगी। इस आश्वासन ग्रामीणों ने एक घंटे से लगाया गया जाम खोल दिया।
इस मौके पर ढाणी सतनाम सिंह, नानू आना, गोबिंदपुरा, अभोली, नगराना आदि गांवों के ग्रामीणों कश्मीर सिंह, छिंद्रपाल, गुरबक्श सिंह, भागमल, रमेश चंद्र, माझीराम आदि ने आरोप लगाया कि अधिकारी बोली पर धान नहीं खरीदते बल्कि बाद में बिना बोली के ही धान बेचने पर दबाव बनाते हैं। उन्होंने बिना बोली के बिकवाली बंद करवाए जाने की मांग की। जाम की सूचना मिलने पर मार्केट कमेटी के सचिव मदन लाल सिहाग व एएसआई गुलजारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि बोली सुचारू रूप से करवाई जाएगी। इस आश्वासन ग्रामीणों ने एक घंटे से लगाया गया जाम खोल दिया।
नवोदय विद्यालय में युवा संसद का आयोजन
औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में विद्यार्थियों ने युवा संसद का आयोजन किया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में डबवाली के भूतपूर्व विधायक डॅा. सीताराम मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए और अध्यक्षता रानियां के विधायक कृष्ण कंबोज ने की। विद्यालय की ओर से दोनों अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट करके सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि डॉ. सीताराम ने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर किया और छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागतगीत प्रस्तुत करके किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम जरूरी हैं। उन्होंने कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए विद्यालय का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप 2100 रुपए प्रदान किए और रानिया के विधायक कृष्ण कंबोज ने 11000 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। अतिथियों का अभिनंदन करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरपी शर्मा ने युवा संसद के आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि आज हमारे देश की राजनीति को योग्य, ईमानदार, देशभक्त तथा दूरदृष्टि वाले नेताओं की आवश्यकता है जिसके लिए देश के सभी विद्यालयों में युवा संसद के आयोजन का प्रावधान किया गया है। ऐसा करने से बच्चे विद्यार्थी जीवन से राजनीति में आने को प्रेरित होंगे और देश को सुयोग्य, चरित्रवान तथा दूरदृष्टि वाले राजनेता मिल सकें।
युवा संसद के आरंभ में शपथ ग्रहण, विदेशी प्रतिनिधि मंडल का स्वागत, एक सांसद की मृत्यु पर शोक तथा प्रधानमंत्री द्वारा नवनियुक्त मंत्रियों का सदन से परिचय करवाया गया। इसके बाद प्रश्नकाल में विपक्षी सांसद अनुराधा व अन्य सांसदों द्वारा समसामयिक विषयों पर प्रश्न पूछे गए जिनके उत्तर संबंधित मंत्रियों ने प्रभावपूर्ण ढंग से दिए। शून्यकाल में वीरपाल सिंह ने वित्तमंत्री, अमित ने विदेशमंत्री से प्रश्र पूछे जिसका मंत्रियों ने सटीक उत्तर दिए। हुनरप्रीत कौर ने स्वाइन फ्लू के बारे में ध्यानाकर्षण जिसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री रविकुमार ने सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में इतने प्रभावपूर्ण ढंग से जवाब दिए कि रविकुमार इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान मिला। विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव विपक्षी सांसद वीरपाल ने रखा जिस पर जांच का आश्वासन देते हुए महासचिव को विशेषाधिकार हनन समिति को शिकायत भेजने के निर्देश दिए। युवा संसद की अंतिम कड़ी के रूप में विधेयक प्रस्ताव रखा गया जिसमें महिला व बाल विकास मंत्री प्रियंका ने सभी विधायिकाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटों के आरक्षण का प्रावधान करने की मांग की जिसे युवा संसद ने बहुमत से पारित किया। इस प्रकार युवा संसद के माध्यम से बच्चों को संसदीय प्रक्रिया से अवगत करवाने, बच्चों में नेतृत्व के गुण पैदा करने, जनसाधारण के मामलों में अपनी राय बनाने के लिए प्रोत्साहित करने तथा सहनशीलता के साथ सुनने की प्रतिभा का विकास करने का सफल प्रयास किया गया। इस प्रस्तुति हेतु बच्चों को सज्जन कुमार, राजीव शर्मा, हरिओम, वासूदेव व राधेश्याम ने तैयार किया। मंच का संचालन कक्षा नौ की कुमारी प्रतिभा अग्रवाल ने किया। वरिष्ठ शिक्षिका वनिता देवी ने सभी को धन्यवाद दिया। रावमा विद्यालय के प्राचार्य सुभाष फुटेला ने दोनों विधायकों के साथ तीसरे जज के रूप में मूल्यांकन का कार्य किया। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री के रूप में रविकुमार को प्रथम, अध्यक्ष के रूप में ममता को द्वितीय व विपक्षी सांसद के रूप में हुनरप्रीत एवं प्रधानमंत्री के रूप में विक्रम बाना को तृतीय स्थान पर रखा गया। अंत में प्राचार्य ने दोनों विधायकों को स्मृृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होने की घोषणा की गई। इस अवसर पर भरत सिंह ओढ़ां, एमएचडी कालेज की प्राचार्या शमीम शर्मा, अनेक गणमान्य लोग, समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि डॉ. सीताराम ने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर किया और छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागतगीत प्रस्तुत करके किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम जरूरी हैं। उन्होंने कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए विद्यालय का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप 2100 रुपए प्रदान किए और रानिया के विधायक कृष्ण कंबोज ने 11000 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। अतिथियों का अभिनंदन करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरपी शर्मा ने युवा संसद के आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि आज हमारे देश की राजनीति को योग्य, ईमानदार, देशभक्त तथा दूरदृष्टि वाले नेताओं की आवश्यकता है जिसके लिए देश के सभी विद्यालयों में युवा संसद के आयोजन का प्रावधान किया गया है। ऐसा करने से बच्चे विद्यार्थी जीवन से राजनीति में आने को प्रेरित होंगे और देश को सुयोग्य, चरित्रवान तथा दूरदृष्टि वाले राजनेता मिल सकें।
युवा संसद के आरंभ में शपथ ग्रहण, विदेशी प्रतिनिधि मंडल का स्वागत, एक सांसद की मृत्यु पर शोक तथा प्रधानमंत्री द्वारा नवनियुक्त मंत्रियों का सदन से परिचय करवाया गया। इसके बाद प्रश्नकाल में विपक्षी सांसद अनुराधा व अन्य सांसदों द्वारा समसामयिक विषयों पर प्रश्न पूछे गए जिनके उत्तर संबंधित मंत्रियों ने प्रभावपूर्ण ढंग से दिए। शून्यकाल में वीरपाल सिंह ने वित्तमंत्री, अमित ने विदेशमंत्री से प्रश्र पूछे जिसका मंत्रियों ने सटीक उत्तर दिए। हुनरप्रीत कौर ने स्वाइन फ्लू के बारे में ध्यानाकर्षण जिसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री रविकुमार ने सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में इतने प्रभावपूर्ण ढंग से जवाब दिए कि रविकुमार इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान मिला। विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव विपक्षी सांसद वीरपाल ने रखा जिस पर जांच का आश्वासन देते हुए महासचिव को विशेषाधिकार हनन समिति को शिकायत भेजने के निर्देश दिए। युवा संसद की अंतिम कड़ी के रूप में विधेयक प्रस्ताव रखा गया जिसमें महिला व बाल विकास मंत्री प्रियंका ने सभी विधायिकाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटों के आरक्षण का प्रावधान करने की मांग की जिसे युवा संसद ने बहुमत से पारित किया। इस प्रकार युवा संसद के माध्यम से बच्चों को संसदीय प्रक्रिया से अवगत करवाने, बच्चों में नेतृत्व के गुण पैदा करने, जनसाधारण के मामलों में अपनी राय बनाने के लिए प्रोत्साहित करने तथा सहनशीलता के साथ सुनने की प्रतिभा का विकास करने का सफल प्रयास किया गया। इस प्रस्तुति हेतु बच्चों को सज्जन कुमार, राजीव शर्मा, हरिओम, वासूदेव व राधेश्याम ने तैयार किया। मंच का संचालन कक्षा नौ की कुमारी प्रतिभा अग्रवाल ने किया। वरिष्ठ शिक्षिका वनिता देवी ने सभी को धन्यवाद दिया। रावमा विद्यालय के प्राचार्य सुभाष फुटेला ने दोनों विधायकों के साथ तीसरे जज के रूप में मूल्यांकन का कार्य किया। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री के रूप में रविकुमार को प्रथम, अध्यक्ष के रूप में ममता को द्वितीय व विपक्षी सांसद के रूप में हुनरप्रीत एवं प्रधानमंत्री के रूप में विक्रम बाना को तृतीय स्थान पर रखा गया। अंत में प्राचार्य ने दोनों विधायकों को स्मृृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होने की घोषणा की गई। इस अवसर पर भरत सिंह ओढ़ां, एमएचडी कालेज की प्राचार्या शमीम शर्मा, अनेक गणमान्य लोग, समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।
अल्ट्रासांऊड मशीन का कम्प्यूटर सील
सिरसा (लहू की लौ) जिला प्रशासन ने सरकुलर रोड स्थित गर्ग डायग्रोस्टिक सैंटर की अल्ट्रासांऊड मशीन के कंप्यूटर को सील कर दिया है। प्रशासन द्वारा कंप्यूटर में फीड रिकार्ड को खंगाला जा रहा है। प्रशासन द्वारा कंप्यूटर सील करने की यह कार्रवाई पंजाब के मानसा जिला प्रशासन के आग्रह पर अमल में लाई गई है। दरअसल मानसा जिला प्रशासन को सिरसा के गांव सूरतिया में विवाहित एक युवती का गर्ग अल्ट्रासाउंड से गर्भपात करवाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर फौरी कार्रवाई करते हुए मानसा के उपायुक्त कुमार राहुल ने सिरसा के उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया को मामले की जांच करने का निवेदन किया। इसी के तहत उपायुक्त ने एसडीएम एसके सेतिया को जांच अधिकारी नियुक्त कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। बीते दिवस एसडीएम स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारियों के साथ गर्ग डायग्रोस्टिक सेंटर पहुंचे और अल्ट्रासाउंड मशीन के कंप्यूटर को सील कर दिया। एसडीएम ने कहा कि कंप्यूटर में फीड पिछले 1 वर्ष के डाटे को खंगाला जा रहा है। अभी जांच में एक-दो दिन लगेंगे, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। एसडीएम ने कहा कि जांच पूरी होते ही रिपोर्ट उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत कर दी जाएगी और उसके बाद उपायुक्त ही आगे की कार्रवाई करेंगे।
किसान के घर से लाखों का सामान चोरी
डबवाली (लहू की लौ) रात को गांव जोतांवाली में अज्ञात चोरों ने एक किसान के घर में घुसकर लाखों रूपये के जेवरात और नकदी चुरा ली और फरार हो गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव जोतांवाली के किसान सतपाल पुत्र बृजलाल ने थाना सदर पुलिस में एक शिकायत देकर आरोप लगाया है कि रात को उनके घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने घर की अलमारी का कुंडा तोड़कर अलमारी में पड़ी 20,000 रूपये की नकदी, 15-16 तोले सोना के जेवरात जिसमें 4 तोले की 4 चूडिय़ां, 5 तोले की माला, 2 तोले का कंगन, डेढ़-डेढ़ तोले सोने की 3 अंगूठियां, डेढ़ तोले सोना का बोरला और 6 तोले चांदी के जेवरात चुरा ले गये। चोरी हुए सामान की कीमत करीब 3 लाख रूपये बताई जाती है।
शिकायतकर्ता का अनुमान है कि चोर दीवार फांदकर आये होंगे। सूचना पाकर पुलिस मौका पर पहुंची और मौका का निरीक्षण किया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी है।
यहां विशेषकर उल्लेखनीय है कि गांवों में इन दिनों चोर गिरोह सक्रिय है। जो बड़े जमींदारों के घरों में चोरियों को अंजाम दे रहा है।
मोटरसाईकिल चोरी
डबवाली (लहू की लौ) यहां के श्री बालाजी स्टील वक्र्स के मालिक मनोज कुमार उर्फ मौजी पुत्र धर्मपाल का मोटरसाईकिल गत रात को अज्ञात युवक चुरा ले गया। मनोज कुमार के अनुसार वह दुकान से रात को कुएं वाली गली में स्थित अपने घर वापिस लौटा और उसने अपना मोटरसाईकिल घर के बाहर खड़ा कर दिया तथा मन्दिर जाने के लिए हाथ-मुंह धोने के लिए घर में चला गया और जब बाहर निकला तो देखा कि मोटरसाईकिल गायब है।
शिकायतकर्ता के अनुसार मोटरसाईकिल को चुराकर लेजाते हुए उसने एक युवक को देखा और इसकी जानकारी अपने भाई अशोक कुमार को दी। उन्होंने युवक का पीछा भी किया लेकिन युवक फरार होने में सफल हो गया।
पाठशाला से हजारों का सामान चोरी
डबवाली (लहू की लौ) यहां के कलोनी रोड़ पर स्थित राजकीय माध्यमिक पाठशाला नं. 3 में अज्ञात चोर हजारों रूपये का सामान चुरा ले गये।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय के मुख्यशिक्षक राजेन्द्र देसूजोधा ने बताया कि विद्यालय के प्राईमरी सैक्शन में बने स्टोर रूम का ताला टूटे होने और सामान बिखरा होने की सूचना कलोनी रोड़ के एक व्यक्ति ने उन्हें दी। जिस पर वे मौका पर पहुंचे और उन्होंने पाया कि स्टोर में रखा काफी सामान गायब है। जिसमें दो हजार रूपये कीमत का एक सिलेण्डर, 300 रूपये का टेप रिकॉर्डर और 20 हजार रूपये कीमत का साऊंड सिस्टम शामिल है। समझा जाता है कि चोर स्कूल में निर्माणाधीन कमरों के लिए तोड़ी गई दीवार के रास्ते से स्टोर में घुसे होंगे।
इसकी सूचना पुलिस को दी चुकी है। मौका पर एसआई रामनिवास पहुंचे और उन्हें मौका का निरीक्षण किया।
शिकायतकर्ता का अनुमान है कि चोर दीवार फांदकर आये होंगे। सूचना पाकर पुलिस मौका पर पहुंची और मौका का निरीक्षण किया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी है।
यहां विशेषकर उल्लेखनीय है कि गांवों में इन दिनों चोर गिरोह सक्रिय है। जो बड़े जमींदारों के घरों में चोरियों को अंजाम दे रहा है।
मोटरसाईकिल चोरी
डबवाली (लहू की लौ) यहां के श्री बालाजी स्टील वक्र्स के मालिक मनोज कुमार उर्फ मौजी पुत्र धर्मपाल का मोटरसाईकिल गत रात को अज्ञात युवक चुरा ले गया। मनोज कुमार के अनुसार वह दुकान से रात को कुएं वाली गली में स्थित अपने घर वापिस लौटा और उसने अपना मोटरसाईकिल घर के बाहर खड़ा कर दिया तथा मन्दिर जाने के लिए हाथ-मुंह धोने के लिए घर में चला गया और जब बाहर निकला तो देखा कि मोटरसाईकिल गायब है।
शिकायतकर्ता के अनुसार मोटरसाईकिल को चुराकर लेजाते हुए उसने एक युवक को देखा और इसकी जानकारी अपने भाई अशोक कुमार को दी। उन्होंने युवक का पीछा भी किया लेकिन युवक फरार होने में सफल हो गया।
पाठशाला से हजारों का सामान चोरी
डबवाली (लहू की लौ) यहां के कलोनी रोड़ पर स्थित राजकीय माध्यमिक पाठशाला नं. 3 में अज्ञात चोर हजारों रूपये का सामान चुरा ले गये।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय के मुख्यशिक्षक राजेन्द्र देसूजोधा ने बताया कि विद्यालय के प्राईमरी सैक्शन में बने स्टोर रूम का ताला टूटे होने और सामान बिखरा होने की सूचना कलोनी रोड़ के एक व्यक्ति ने उन्हें दी। जिस पर वे मौका पर पहुंचे और उन्होंने पाया कि स्टोर में रखा काफी सामान गायब है। जिसमें दो हजार रूपये कीमत का एक सिलेण्डर, 300 रूपये का टेप रिकॉर्डर और 20 हजार रूपये कीमत का साऊंड सिस्टम शामिल है। समझा जाता है कि चोर स्कूल में निर्माणाधीन कमरों के लिए तोड़ी गई दीवार के रास्ते से स्टोर में घुसे होंगे।
इसकी सूचना पुलिस को दी चुकी है। मौका पर एसआई रामनिवास पहुंचे और उन्हें मौका का निरीक्षण किया।
किसान के घर से लाखों का सामान चोरी
डबवाली (लहू की लौ) रात को गांव जोतांवाली में अज्ञात चोरों ने एक किसान के घर में घुसकर लाखों रूपये के जेवरात और नकदी चुरा ली और फरार हो गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव जोतांवाली के किसान सतपाल पुत्र बृजलाल ने थाना सदर पुलिस में एक शिकायत देकर आरोप लगाया है कि रात को उनके घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने घर की अलमारी का कुंडा तोड़कर अलमारी में पड़ी 20,000 रूपये की नकदी, 15-16 तोले सोना के जेवरात जिसमें 4 तोले की 4 चूडिय़ां, 5 तोले की माला, 2 तोले का कंगन, डेढ़-डेढ़ तोले सोने की 3 अंगूठियां, डेढ़ तोले सोना का बोरला और 6 तोले चांदी के जेवरात चुरा ले गये। चोरी हुए सामान की कीमत करीब 3 लाख रूपये बताई जाती है।
शिकायतकर्ता का अनुमान है कि चोर दीवार फांदकर आये होंगे। सूचना पाकर पुलिस मौका पर पहुंची और मौका का निरीक्षण किया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी है।
यहां विशेषकर उल्लेखनीय है कि गांवों में इन दिनों चोर गिरोह सक्रिय है। जो बड़े जमींदारों के घरों में चोरियों को अंजाम दे रहा है।
मोटरसाईकिल चोरी
डबवाली (लहू की लौ) यहां के श्री बालाजी स्टील वक्र्स के मालिक मनोज कुमार उर्फ मौजी पुत्र धर्मपाल का मोटरसाईकिल गत रात को अज्ञात युवक चुरा ले गया। मनोज कुमार के अनुसार वह दुकान से रात को कुएं वाली गली में स्थित अपने घर वापिस लौटा और उसने अपना मोटरसाईकिल घर के बाहर खड़ा कर दिया तथा मन्दिर जाने के लिए हाथ-मुंह धोने के लिए घर में चला गया और जब बाहर निकला तो देखा कि मोटरसाईकिल गायब है।
शिकायतकर्ता के अनुसार मोटरसाईकिल को चुराकर लेजाते हुए उसने एक युवक को देखा और इसकी जानकारी अपने भाई अशोक कुमार को दी। उन्होंने युवक का पीछा भी किया लेकिन युवक फरार होने में सफल हो गया।
पाठशाला से हजारों का सामान चोरी
डबवाली (लहू की लौ) यहां के कलोनी रोड़ पर स्थित राजकीय माध्यमिक पाठशाला नं. 3 में अज्ञात चोर हजारों रूपये का सामान चुरा ले गये।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय के मुख्यशिक्षक राजेन्द्र देसूजोधा ने बताया कि विद्यालय के प्राईमरी सैक्शन में बने स्टोर रूम का ताला टूटे होने और सामान बिखरा होने की सूचना कलोनी रोड़ के एक व्यक्ति ने उन्हें दी। जिस पर वे मौका पर पहुंचे और उन्होंने पाया कि स्टोर में रखा काफी सामान गायब है। जिसमें दो हजार रूपये कीमत का एक सिलेण्डर, 300 रूपये का टेप रिकॉर्डर और 20 हजार रूपये कीमत का साऊंड सिस्टम शामिल है। समझा जाता है कि चोर स्कूल में निर्माणाधीन कमरों के लिए तोड़ी गई दीवार के रास्ते से स्टोर में घुसे होंगे।
इसकी सूचना पुलिस को दी चुकी है। मौका पर एसआई रामनिवास पहुंचे और उन्हें मौका का निरीक्षण किया।
शिकायतकर्ता का अनुमान है कि चोर दीवार फांदकर आये होंगे। सूचना पाकर पुलिस मौका पर पहुंची और मौका का निरीक्षण किया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी है।
यहां विशेषकर उल्लेखनीय है कि गांवों में इन दिनों चोर गिरोह सक्रिय है। जो बड़े जमींदारों के घरों में चोरियों को अंजाम दे रहा है।
मोटरसाईकिल चोरी
डबवाली (लहू की लौ) यहां के श्री बालाजी स्टील वक्र्स के मालिक मनोज कुमार उर्फ मौजी पुत्र धर्मपाल का मोटरसाईकिल गत रात को अज्ञात युवक चुरा ले गया। मनोज कुमार के अनुसार वह दुकान से रात को कुएं वाली गली में स्थित अपने घर वापिस लौटा और उसने अपना मोटरसाईकिल घर के बाहर खड़ा कर दिया तथा मन्दिर जाने के लिए हाथ-मुंह धोने के लिए घर में चला गया और जब बाहर निकला तो देखा कि मोटरसाईकिल गायब है।
शिकायतकर्ता के अनुसार मोटरसाईकिल को चुराकर लेजाते हुए उसने एक युवक को देखा और इसकी जानकारी अपने भाई अशोक कुमार को दी। उन्होंने युवक का पीछा भी किया लेकिन युवक फरार होने में सफल हो गया।
पाठशाला से हजारों का सामान चोरी
डबवाली (लहू की लौ) यहां के कलोनी रोड़ पर स्थित राजकीय माध्यमिक पाठशाला नं. 3 में अज्ञात चोर हजारों रूपये का सामान चुरा ले गये।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय के मुख्यशिक्षक राजेन्द्र देसूजोधा ने बताया कि विद्यालय के प्राईमरी सैक्शन में बने स्टोर रूम का ताला टूटे होने और सामान बिखरा होने की सूचना कलोनी रोड़ के एक व्यक्ति ने उन्हें दी। जिस पर वे मौका पर पहुंचे और उन्होंने पाया कि स्टोर में रखा काफी सामान गायब है। जिसमें दो हजार रूपये कीमत का एक सिलेण्डर, 300 रूपये का टेप रिकॉर्डर और 20 हजार रूपये कीमत का साऊंड सिस्टम शामिल है। समझा जाता है कि चोर स्कूल में निर्माणाधीन कमरों के लिए तोड़ी गई दीवार के रास्ते से स्टोर में घुसे होंगे।
इसकी सूचना पुलिस को दी चुकी है। मौका पर एसआई रामनिवास पहुंचे और उन्हें मौका का निरीक्षण किया।
19 नवंबर 2009
गायब हुए गेहूं के बैगों का मामला बढ़ा, 9 गोदामों की जांच के आदेश
सिरसा (लहू की लौ) खाद्य आपूर्ति विभाग के आईटीआई रोड स्थित गोदाम से गेहूं चोरी होने का मामला बढ़ गया है। विभाग ने गेहूं चोरी के इस मामले में विभाग के इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर की कथित लापरवाही को देखते हुए उनके तहत आने वाले सभी 9 गोदामों की जांच के आदेश दिए हैं।
जिला खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रक ने आज सुबह विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभाग के इंस्पेक्टर अरुण दत्ता व सब इंस्पेक्टर महेश कुमार के अंडर में विभाग के शहर में 9 गोदाम है। इसलिए सभी गोदामों की जांच करके गेहूं के बैगों की गिनती की जाए। उनके आदेश के बाद अधिकारियों ने टीम बनाकर अलग-अलग गोदामों में भेज दी है और उम्मीद है कि शाम तक सभी गोदामों में लगे हुए स्टॉक की गिनती कर ली जाएगी। उल्लेखनीय है कि आईटीआई रोड स्थित विभाग के गोदाम में जांच के दौरान 150 गेहूं के बैग कम मिले थे। विभाग के अधिकारी अशोक बंसल ने उक्त गोदाम की जांच की थी। उस समय चौकीदारों ने कहा था कि गोदाम में चोरी हुई थी जबकि इंस्पेक्टर ने चोरी की बात से इनकार किया था। इसी कारण यह मामला पैचिदा हो गया है तथा उपायुक्त ने भी इस पूरे मामले की जांच कराने को कहा था।
जिला खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रक ने आज सुबह विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभाग के इंस्पेक्टर अरुण दत्ता व सब इंस्पेक्टर महेश कुमार के अंडर में विभाग के शहर में 9 गोदाम है। इसलिए सभी गोदामों की जांच करके गेहूं के बैगों की गिनती की जाए। उनके आदेश के बाद अधिकारियों ने टीम बनाकर अलग-अलग गोदामों में भेज दी है और उम्मीद है कि शाम तक सभी गोदामों में लगे हुए स्टॉक की गिनती कर ली जाएगी। उल्लेखनीय है कि आईटीआई रोड स्थित विभाग के गोदाम में जांच के दौरान 150 गेहूं के बैग कम मिले थे। विभाग के अधिकारी अशोक बंसल ने उक्त गोदाम की जांच की थी। उस समय चौकीदारों ने कहा था कि गोदाम में चोरी हुई थी जबकि इंस्पेक्टर ने चोरी की बात से इनकार किया था। इसी कारण यह मामला पैचिदा हो गया है तथा उपायुक्त ने भी इस पूरे मामले की जांच कराने को कहा था।
पाइप लाइन से किसानों का नुकसान
औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा बठिंडा में स्थित रिफाइनरी को जाने वाली आयल पाइपलाइन जो कांडला गुजरात से आती है ने अपने मार्ग में आती फसलों को तबाह कर दिया है तथा पाइप लाइन डालते समय किसानों की जो फसलें बरबाद हुई हैं उन्हें उनका पर्याप्त मुआवजा भी नहीं मिला है।
गांव घुकांवाली के किसान प्रेमचंद सोखल, मिठू सिंह, हरनेक सिंह, सुखदेव सिंह, देवी लाल, लाभ सिंह, सीता सिंह पंच व काला सिंह आदि किसानों ने बताया कि गेहूं की बीजाई का समय है और पाइप लाइन के कारण उनकी साठ से सत्तर फुट जगह खराब कर रखी है जो बीजाई के लिए उपयुक्त नहीं है। इसके कारण पक्के खाल टूट गए हैं और कच्चे खालों में पानी फसलों तक पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंचता। पाइप लाइन डाले जाने से पूर्व किसानों ने खरीफ की फसल जो वहां बो रखी थी उसे तो बरबाद कर ही दिया गया है लेकिन पाइप लाइन डालने के बाद पाइप लाइन के आसपास की भूमि को समतल भी नहीं किया गया जिसके कारण उबड़ खाबड़ जमीन पर किसान अगली फसल रबी की बीजाई भी नहीं कर पा रहे हैं इस प्रकार किसानों को डबल नुकसान झेलना पड़ रहा है।
किसानों ने कई बार अधिकारियों को इस विषय में बताया है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। किसानों की मांग है कि पाइप लाइन के आसपास बने गड्ढों को भरवाया जाए, भूमि को समतल करवाया जाए और किसानों को उनके नुकसान का पर्याप्त मुआवजा दिलाया जाए नहीं तो किसान आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।
गांव घुकांवाली के किसान प्रेमचंद सोखल, मिठू सिंह, हरनेक सिंह, सुखदेव सिंह, देवी लाल, लाभ सिंह, सीता सिंह पंच व काला सिंह आदि किसानों ने बताया कि गेहूं की बीजाई का समय है और पाइप लाइन के कारण उनकी साठ से सत्तर फुट जगह खराब कर रखी है जो बीजाई के लिए उपयुक्त नहीं है। इसके कारण पक्के खाल टूट गए हैं और कच्चे खालों में पानी फसलों तक पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंचता। पाइप लाइन डाले जाने से पूर्व किसानों ने खरीफ की फसल जो वहां बो रखी थी उसे तो बरबाद कर ही दिया गया है लेकिन पाइप लाइन डालने के बाद पाइप लाइन के आसपास की भूमि को समतल भी नहीं किया गया जिसके कारण उबड़ खाबड़ जमीन पर किसान अगली फसल रबी की बीजाई भी नहीं कर पा रहे हैं इस प्रकार किसानों को डबल नुकसान झेलना पड़ रहा है।
किसानों ने कई बार अधिकारियों को इस विषय में बताया है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। किसानों की मांग है कि पाइप लाइन के आसपास बने गड्ढों को भरवाया जाए, भूमि को समतल करवाया जाए और किसानों को उनके नुकसान का पर्याप्त मुआवजा दिलाया जाए नहीं तो किसान आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।
डकैती का तीसरा आरोपी काबू
ओढ़ां (जितेंद्र गर्ग) औढ़ां पुलिस ने डकैती के आरोपी मल सिंह निवासी कबरवाल जिला मुक्तसर को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया और दो दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है।
यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि गत 24 जुलाई रात को गांव रोहिडांवाली के पास तीन युवकों ने एक ट्रक चालक को रोककर उससे पिस्तौल की नोक पर दो हजार रुपए की नकदी व एक मोबाइल छीन लिया था। ओढ़ां पुलिस ने ट्रक चालक गुरमीत सिंह निवासी कोटकपुरा की शिकायत पर तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ डकैती व शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। हीरा सिंह ने आगे बताया कि इनमें से दो व्यक्तियों बलतेज सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी पंजावा और देवेंद्र सिंह उर्फ काका निवासी कंदुखेड़ा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और तीसरे आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है।
यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि गत 24 जुलाई रात को गांव रोहिडांवाली के पास तीन युवकों ने एक ट्रक चालक को रोककर उससे पिस्तौल की नोक पर दो हजार रुपए की नकदी व एक मोबाइल छीन लिया था। ओढ़ां पुलिस ने ट्रक चालक गुरमीत सिंह निवासी कोटकपुरा की शिकायत पर तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ डकैती व शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। हीरा सिंह ने आगे बताया कि इनमें से दो व्यक्तियों बलतेज सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी पंजावा और देवेंद्र सिंह उर्फ काका निवासी कंदुखेड़ा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और तीसरे आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है।
हांसी-बुटाना मुद्दे पर दलगत राजनीति को त्याग कर सभी एक मंच पर इक्ट्ठे हों-रवि चौटाला
सिरसा (लहू की लौ) भाखड़ा नहर बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक रवि चौटाला ने दो टूक कहा है कि हांसी बुटाना नहर का उद्घाटन किसी भी हालत में नहीं होने दिया जाएगा। अगर उन्हें इसके लिए अपनी जान की बाजी भी लगानी पड़ी तो वे पीछे नहीं हटेंगे।
वे बुधवार को होटल जयविलास में पत्रकारों से मुखातिब रवि चौटाला ने कहा कि हांसी-बुटाना नहर बनने से सबसे ज्यादा नुकसान सिरसा और फतेहाबाद के लोगों को होगा। उन्होंने बताया कि भाखड़ा शाखा माइनर से सिरसा और फतेहाबाद को 4200 क्यूसिक पानी की आपूर्ति होती है, जबकि इसी नहर से निकाली जा रही हांसी-बुटाना नहर को 2086 क्यूसिक पानी दिया जाएगा और इसी नहर को पानी के रिसाव से 200 क्यूसिक अतिरिक्त पानी मिलेगा। ऐसे में सिरसा जिला को केवल 1900 क्यूसिक पानी की आपूर्ति ही हो पाएगी। इससे जिला में पानी का संकट और गहरा जाएगा।
रवि चौटाला ने कहा कि जिला के विभिन्न गांवों में अभी से ही पानी की घोर किल्लत बनी हुई है। ग्रामीण 600 रुपए प्रति टैंकर खरीदने पर मजबूर हैं। हांसी-बुटाना नहर शुरू हो गई तो गांव तो क्या शहरवासी भी ट्यूब्वैल के पानी पर निर्भर हो जाएंगे। रवि चौटाला ने कहा कि हांसी-बुटाना नहर के निर्माण की खिलाफत वे राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए नहीं कर रहे हैं, बल्कि जिला वासियों के हित के लिए ही उन्होंने आवाज उठाई है। उन्होंने विभिन्न राजनैतिक दलों का आह्वान किया कि वे इस संवेदनशील मुद्दे पर दलगत राजनीति को त्याग कर एक मंच पर इक्_े हों, ताकि जिला वासियों को भूखों मरने की नौबत न आए।
रवि चौटाला ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सरकार की मंशा ऐलनाबाद उपचुनाव के बाद हंासी-बुटाना नहर का रिबन काटने की है, लेकिन इधर मुख्यमंत्री नहर का रिबन काटेंगे और उधर वे नहर मेंं मिट्टी डलवाने का कार्य शुरू कर देंगे, चाहे इसका अंजाम कुछ भी हो।
रवि चौटाला ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर आगामी 6 दिसम्बर को डबवाली में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा और एसडीएम को नहर का उद्घाटन न किए जाने की मंाग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी दल अथवा नेता हांसी-बुटाना नहर निर्माण का समर्थन करेगा, भाखड़ा नहर बचाओ संघर्ष समिति उसका डटकर विरोध करेगी।
वे बुधवार को होटल जयविलास में पत्रकारों से मुखातिब रवि चौटाला ने कहा कि हांसी-बुटाना नहर बनने से सबसे ज्यादा नुकसान सिरसा और फतेहाबाद के लोगों को होगा। उन्होंने बताया कि भाखड़ा शाखा माइनर से सिरसा और फतेहाबाद को 4200 क्यूसिक पानी की आपूर्ति होती है, जबकि इसी नहर से निकाली जा रही हांसी-बुटाना नहर को 2086 क्यूसिक पानी दिया जाएगा और इसी नहर को पानी के रिसाव से 200 क्यूसिक अतिरिक्त पानी मिलेगा। ऐसे में सिरसा जिला को केवल 1900 क्यूसिक पानी की आपूर्ति ही हो पाएगी। इससे जिला में पानी का संकट और गहरा जाएगा।
रवि चौटाला ने कहा कि जिला के विभिन्न गांवों में अभी से ही पानी की घोर किल्लत बनी हुई है। ग्रामीण 600 रुपए प्रति टैंकर खरीदने पर मजबूर हैं। हांसी-बुटाना नहर शुरू हो गई तो गांव तो क्या शहरवासी भी ट्यूब्वैल के पानी पर निर्भर हो जाएंगे। रवि चौटाला ने कहा कि हांसी-बुटाना नहर के निर्माण की खिलाफत वे राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए नहीं कर रहे हैं, बल्कि जिला वासियों के हित के लिए ही उन्होंने आवाज उठाई है। उन्होंने विभिन्न राजनैतिक दलों का आह्वान किया कि वे इस संवेदनशील मुद्दे पर दलगत राजनीति को त्याग कर एक मंच पर इक्_े हों, ताकि जिला वासियों को भूखों मरने की नौबत न आए।
रवि चौटाला ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सरकार की मंशा ऐलनाबाद उपचुनाव के बाद हंासी-बुटाना नहर का रिबन काटने की है, लेकिन इधर मुख्यमंत्री नहर का रिबन काटेंगे और उधर वे नहर मेंं मिट्टी डलवाने का कार्य शुरू कर देंगे, चाहे इसका अंजाम कुछ भी हो।
रवि चौटाला ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर आगामी 6 दिसम्बर को डबवाली में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा और एसडीएम को नहर का उद्घाटन न किए जाने की मंाग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी दल अथवा नेता हांसी-बुटाना नहर निर्माण का समर्थन करेगा, भाखड़ा नहर बचाओ संघर्ष समिति उसका डटकर विरोध करेगी।
पीटीसी के चालक और परिचालक की पिटाई
सिरसा (लहू की लौ) बस को न रोकने से गुस्साए छात्रों ने आज सुबह पंजाब रोडवेज की बस के चालक व परिचालक की पिटाई कर दी। इस मारपीट में परिचालक को काफी चोटें आई। उसे सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के रोष स्वरूप रोडवेज गेट के बाहर कुछ देर के लिए चालकों व परिचालकों ने जाम लगा दिया।
बताया गया है कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी दो छात्रों को काबू कर लिया है। मामले के अनुसार पंजाब रोडवेज की लुधियाना से वाया बरनाला होकर सिरसा की ओर आने वाली बस आज सुबह गांव फरवाईं पहुंची। यहां सिरसा के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढऩे वाले कई छात्र खड़े थे। उन्होंने बस को रूकने का इशारा किया लेकिन चालक ने बस नहीं रोकी और सिरसा आ गया। चालक द्वारा बस न रोके जाने से छात्र बिफर गए और किसी अन्य बस में सवार होकर सिरसा बस अड्डे पहुंच गए।
बताया गया है कि छात्रों ने बस न रोकने वाले चालक रिछपाल पुत्र कुलवंत व परिचालक विक्रम पुत्र महेन्द्र को पकड़ लिया और दोनों की बुरी तरह पिटाई कर दी। मारपीट में परिचालक विक्रम को गंभीर चोटें आई। इस घटना का सिरसा रोडवेज के कर्मचारियों को पता चला तो वे मारपीट के शिकार चालक व परिचालक के समर्थन में उतर आए। सभी ने मिलकर कुछ देर के लिए डिपो गेट के बाहर यातायात अवरूद्ध कर दिया।
उन्होंने चालक व परिचालक पर हमला करने वाले आरोपी छात्रों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की। जाम की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। बताया गया है कि पुलिस ने आरोपी छात्रों मेें से दो को दबोच लिया है। जबकि शहर थाना प्रभारी हंसराज ने इसकी पुष्टि नहीं की। साथ ही उन्होंने कहा कि मारपीट में घायल हुए परिचालक विक्रम को सामान्य अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। अभी तक उसके बयान नहीं लिए गए है। बयान लेने के बाद ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया है कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी दो छात्रों को काबू कर लिया है। मामले के अनुसार पंजाब रोडवेज की लुधियाना से वाया बरनाला होकर सिरसा की ओर आने वाली बस आज सुबह गांव फरवाईं पहुंची। यहां सिरसा के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढऩे वाले कई छात्र खड़े थे। उन्होंने बस को रूकने का इशारा किया लेकिन चालक ने बस नहीं रोकी और सिरसा आ गया। चालक द्वारा बस न रोके जाने से छात्र बिफर गए और किसी अन्य बस में सवार होकर सिरसा बस अड्डे पहुंच गए।
बताया गया है कि छात्रों ने बस न रोकने वाले चालक रिछपाल पुत्र कुलवंत व परिचालक विक्रम पुत्र महेन्द्र को पकड़ लिया और दोनों की बुरी तरह पिटाई कर दी। मारपीट में परिचालक विक्रम को गंभीर चोटें आई। इस घटना का सिरसा रोडवेज के कर्मचारियों को पता चला तो वे मारपीट के शिकार चालक व परिचालक के समर्थन में उतर आए। सभी ने मिलकर कुछ देर के लिए डिपो गेट के बाहर यातायात अवरूद्ध कर दिया।
उन्होंने चालक व परिचालक पर हमला करने वाले आरोपी छात्रों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की। जाम की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। बताया गया है कि पुलिस ने आरोपी छात्रों मेें से दो को दबोच लिया है। जबकि शहर थाना प्रभारी हंसराज ने इसकी पुष्टि नहीं की। साथ ही उन्होंने कहा कि मारपीट में घायल हुए परिचालक विक्रम को सामान्य अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। अभी तक उसके बयान नहीं लिए गए है। बयान लेने के बाद ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)

