डबवाली (लहू की लौ) यहां के एक युवक ने सड़क पर गिरी पांच हजार रूपये की राशि सम्बन्धित मालिक को देकर ईमानदारी का परिचय दिया।
एकता नगरी निवासी मुनीष कुमार पुत्र पवन कुमार ने बताया कि वह मोटरसाईकिल पर कहीं बाहर जा रहा था और जब वह बस स्टैण्ड के पास से गुजरा तो उसका पर्स खो गया। लेकिन संयोग से यह पर्स जैन मशीनरी स्टोर के मालिक नरेश जैन पुत्र मास्टर शिव कुमार को मिल गया। इस पर्स में 5000 रूपये की राशि थी।
नरेश जैन ने जैसे-तैसे मुनीष का पता किया और उसे ढूंढकर उसकी खोई राशि पर्स सहित लौटा दी। मुनीष ने इस ईमानदारी के लिए उसे पुरस्कार देना भी चाहा लेकिन उसने पुरस्कार लेने से यह कहकर इंकार कर दिया कि यह उसका कत्र्तव्य था। जैन की इस ईमानदारी की प्रशंसा सर्वत्र हो रही है।
Adsense
Lahoo Ki Lau
30 अगस्त 2009
मोबाइल चोर मोटरसाईकिल सहित काबू
डबवाली (लहू की लौ) यहां के जीटी रोड़ पर स्थित एक टायरों की दुकान से मोबाइल चोरी करने के आरोप मेें थाना शहर पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार करके उनसे मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड नं. 14 निवासी विनोद कुमार पुत्र सतपाल अपनी दुकान श्री बाला जी टायर पर गत शाम को बैठा हुआ था कि अचानक उसकी दुकान से दो मोटरसाईकिल सवार युवक नोकिया का मोबाइल उड़ा ले गये। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। शनिवार को बठिंडा साईड से आ रहे एक मोटरसाईकिल को गश्त के दौरान एसआई भागीरथ ने रोका और उसकी तालाशी ली तो उसमें से मोबाइल फोन निकला। जो कि चैक करने के बाद विनोद का पाया गया। पुलिस ने मोटरसाईकिल सहित युवकों को हिरासत में ले लिया। जिन्होंने अपनी पहचान संदीप उर्फ सन्नी पुत्र गुरजन्ट सिंह निवासी मसीतां, जसविन्द्र उर्फ बिन्द्री पुत्र कौर सिंह मलवाला हाल संगत मंडी के रूप में करवाई।
प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड नं. 14 निवासी विनोद कुमार पुत्र सतपाल अपनी दुकान श्री बाला जी टायर पर गत शाम को बैठा हुआ था कि अचानक उसकी दुकान से दो मोटरसाईकिल सवार युवक नोकिया का मोबाइल उड़ा ले गये। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। शनिवार को बठिंडा साईड से आ रहे एक मोटरसाईकिल को गश्त के दौरान एसआई भागीरथ ने रोका और उसकी तालाशी ली तो उसमें से मोबाइल फोन निकला। जो कि चैक करने के बाद विनोद का पाया गया। पुलिस ने मोटरसाईकिल सहित युवकों को हिरासत में ले लिया। जिन्होंने अपनी पहचान संदीप उर्फ सन्नी पुत्र गुरजन्ट सिंह निवासी मसीतां, जसविन्द्र उर्फ बिन्द्री पुत्र कौर सिंह मलवाला हाल संगत मंडी के रूप में करवाई।
29 अगस्त 2009
अब जूते चमकेंगे केले के छिलकों और आलू से
लंदन : शू पालिश और चमकाने वाली क्रीम के बिना भी आप अपने जूते चमका सकते हैं। अगर एक नयी किताब की बात मानी जाये तो केले का छिलका और आलू भी बखूबी यह काम कर सकता है और यह आपकी जेब के लिए मुफीद होगा।
इस किताब के अनुसार आप केले के छिलके की भीतरी परत को जूतों पर रगड़ दीजिये और बाद में मुलायम कपड़े से इसे चमका दीजिये। यह तरीका सस्ती पालिशों की तुलना में कहीं बेहतर साबित होगा और इससे आपकी जेब पर बोझ भी कम पड़ेगा।
‘‘ मेक डू एंड मेंड ’’ नामक इस पुस्तक के अनुसार यदि आपके जूते चीमड़ हो गये है तो आप केले के छिलके के साथ साथ आधे कच्चे आलू को भी रगड़ दीजिये और बाद में उन्हें कपड़े से साफ कर दीजिये। ’’ दरअसल यह पुस्तक द्वितीय विश्व युद्ध मे लिखी गयी ‘‘ मेक डू एंड मेंड ’’ का अद्यतन संस्करण है। इसमें धन बचत की और आधुनिक सलाह दी गयी हैं। मिसाल के तौर पर रात के समय फोन चार्जर की जांच करनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बिजली का फालतू उपभोग न हो।
एक अन्य सलाह यह भी है कि आभूषणों और सेलोटेप को धब्बों से बचाने के लिए इसकी सफाई में टूथब्रश का इस्तेमाल किया जाये।
इस किताब के अनुसार आप केले के छिलके की भीतरी परत को जूतों पर रगड़ दीजिये और बाद में मुलायम कपड़े से इसे चमका दीजिये। यह तरीका सस्ती पालिशों की तुलना में कहीं बेहतर साबित होगा और इससे आपकी जेब पर बोझ भी कम पड़ेगा।
‘‘ मेक डू एंड मेंड ’’ नामक इस पुस्तक के अनुसार यदि आपके जूते चीमड़ हो गये है तो आप केले के छिलके के साथ साथ आधे कच्चे आलू को भी रगड़ दीजिये और बाद में उन्हें कपड़े से साफ कर दीजिये। ’’ दरअसल यह पुस्तक द्वितीय विश्व युद्ध मे लिखी गयी ‘‘ मेक डू एंड मेंड ’’ का अद्यतन संस्करण है। इसमें धन बचत की और आधुनिक सलाह दी गयी हैं। मिसाल के तौर पर रात के समय फोन चार्जर की जांच करनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बिजली का फालतू उपभोग न हो।
एक अन्य सलाह यह भी है कि आभूषणों और सेलोटेप को धब्बों से बचाने के लिए इसकी सफाई में टूथब्रश का इस्तेमाल किया जाये।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)