01 दिसंबर 2024

रेलवे फाटक मामला : केंद्रीय कानून मंत्री से मिले डबवाली क्षेत्र के सरपंच सौंपा ज्ञापन


डबवाली(लहू की लौ) गांव लोहगढ़ में रेलवे फाटक (गेट नं. 42) पर पुल बनाने की मांग को लेकर लोहगढ़, जोतांवाली के सरंपच व सरंपच प्रतिनिधि बीकानेर में अर्जुन राम मेघवाल केंद्रीय विधि ओर न्याय एवं संसदीय कार्यमंत्री के दरबार में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत की ओर लिखित एक ज्ञापन भी बीकानेर में सौपा। पंचायत ने लिखित ज्ञापन में कहा है कि गांव लोहगढ़ से अबूबशहर के रास्ते भाखड़ा नहर के साथ बीकानेर मंडल का 42 नं. गेट रेल लाईन पर पड़ता है। जो कि बंद पड़ा है। जिससे आम जन को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह रास्ता हरियाणा को पंजाब व राजस्थान से जोड़ता है। 

पंचायत ने अपने ज्ञापन में कहा कि इस पर अंडरब्रिज का निर्माण करवा कर रास्ता सुचारू किया जाये। ताकि आमजन को लाभ मिल सके।  इस मौके पर भाजपा मंडल के महामंत्री विनोद नायक, गांव लोहगढ़ के सरपंच मनदीप सिंह, जोतांवाली के सरपंच प्रतिनिधि सोहन लाल ने भारत के कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने तुरंत बीकानेर मंडल के अधिकारियों को उनकी मांग पर तुरंत संज्ञान लेने के निर्देश दिये।


  • #डबवाली
  • #लोहगढ़
  • #रेलवे_फाटक
  • #पुल_बनाने_की_मांग
  • #अंडरब्रिज
  • #बीकानेर
  • #अर्जुन_राम_मेघवाल
  • #ग्राम_पंचायत
  • #सरपंच
  • #जोतांवाली
  • #राजस्थान
  • #पंजाब_राजस्थान_सड़क_जोड़
  • #जनहित_मांग
  • #भारी_परेशानी
  • #बीकानेर_मंडल
  • कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें