21 नवंबर 2024

पंजाब बस रोड़वेज कंडक्टर से लूट की वारदात की गुत्थी सुलझी



डबवाली (लहू की लौ) पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन  ने बताया कि पुलिस जिला डबवाली में काफी दिनों से लूट व स्नैचिंग की वारदातों को देखते हुए उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में सी आई ए स्टाफ डबवाली की पुलिस टीम ने अपने महत्वपूर्ण गुप्त सुराग जुटाते हुए वारदात में प्रयोग गाड़ी सहित तीन नौजवानों को काबू करने मे सफलता हासिल की है जिनकी पहचान साहिल उर्फ पैट्रोल पुत्र संजय कुमार, मोहित उर्फ गोगा पुत्र तरसेम लाल,  हर्ष उर्फ ज्ञानी पुत्र सुक्खा सिंह वासीयान वार्ड न.6 सुंदरनगर मंडी डबवाली के रूप मे हुई है ।

 जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि दिनांक 03.11.24 को कंडक्टर गुरलाल सिंह पुत्र सतनाम सिंह वासी गांव मटदादू ने अपनी शिकायत मे बताया कि वह पंजाब रोडवेज मे बतौर कंडक्टर काम करता है जो पंजाब रोडवेज बस प्रतिदिन मलेरकोटला से डबवाली आकर रात को बस अड्डा डबवाली मे रुकती है जो ड्यूटी समाप्त करने पर वह अपने घर चला जाता है रोजाना की तरह ड्यूटी समाप्त होने पर दिनांक 03.11.24 को वह सांय करीब 8 बजे अपने मोटरसाईकिल पर कंडक्टर वाला बैग लेकर जिसमे टिकट मशीन, 15 हजार रुपए व टिकट, व मोबाईल फोन था जब वह मोटरसाइकिल से अपने गांव मटदादू में जा रहा था तो तो गांव मसीतां से थोड़ा आगे पावर हाउस के पास पहुंचा तो पीछे से एक गाड़ी आई और उसमे से 2-3 बंदे उतरे और उसका मोटरसाइकिल रूकवाकर कंडक्टर बैग मे रखी मशीन व नगदी छीनकर भाग गए जिस पर अभियोग नम्बर 533/24 धारा 126/3(5)/304 क्चहृस् थाना सदर डबवाली दर्ज रजिस्ट्रर किया गया था।

इस संबंध मे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डबवाली ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह नशा पूर्ति व अपने शौक पूरे करने के लिए लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे जो इस दिन भी आरोपियों को पंजाब जाना था जिनके पास गाड़ी मे तेल डलवाने, खाने-पीने व नशा-पूर्ति के लिए पैसे नहीं थे जिन्होंने उक्त शौक पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से सडक़ पर जा रहे मोटरसाइकिल सवार को अकेला पाकर वारदात को अंजाम दिया था जो कुछ समय पहले अबूबशहर के पास भी लूटपाट की वारदात की थी । आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर लूट व स्नैचिंग की अन्य वारदातों बारे मालूम किया जाना तथा घटना में प्रयुक्त राड, डंडे, टिकट काटने की मशीन, नगदी बरामद की जानी है । जो दौराने रिमांड अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है । मामले में अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।


आरोपियों की वारदात निम्न प्रकार से है-

आरोपी:- मोहित उर्फ गोगा पुत्र तरसेम लाल वासी वार्ड न.6 सुन्दर नगर मंडी डबवाली

1.मु.न.54/23 धारा 394/34 ढ्ढक्कष्ट & ्रह्म्द्वह्य ्रष्ह्ल थाना शहर डबवाली

2.मु.न.55/23 धारा 398/401 ढ्ढक्कष्ट  थाना शहर डबवाली

3.मु.न.647/23 धारा 323/341/506/34 ढ्ढक्कष्ट  थाना शहर डबवाली

4.मु.न.323/24 धारा 115/351(2) क्चहृस्  थाना शहर डबवाली

5.मु.न.353/24 धारा 190/191(2)/296/351(2)  क्चहृस् थाना शहर डबवाली

आरोपी:- साहिल उर्फ पैट्रोल पुत्र संजय कुमार वासी वार्ड न.6 सुन्दर नगर मंडी डबवाली

1.मु.न.61/21 धारा 392 ढ्ढक्कष्ट & ्रह्म्द्वह्य ्रष्ह्ल थाना शहर डबवाली

2.मु.न.56/21 धारा 364 ए/384/472/120क्च ढ्ढक्कष्ट थाना बडागुढा

(बडागुढा के पास गांव लकड़ावालाी में बैंक मैनेजर का अपहरण करके पांच लाख रु फिरौती ली थी )

3.मु.न.67/24 धारा 147/149/324/325/452 ढ्ढक्कष्ट थाना शहर डबवाली

4.मु.न.184/24 धारा 323/324/506/34 ढ्ढक्कष्ट थाना शहर डबवाली

5.मु.न.391/24 धारा 115/3(5)/351(2)  क्चहृस्  थाना शहर डबवाली

आरोपी- हर्ष उर्फ ज्ञानी पुत्र सुक्खा सिंह वासी वार्ड न.6 सुन्दर नगर मंडी डबवाली

1.मु.न.56/21 धारा 364ए/384/472/120क्च ढ्ढक्कष्ट थाना बड़ागुढा

(बड़ागुढा के पास गांव लकडांवाली मे बैंक मैनेजर का अपहरण करके पांच लाख रूपये फिरौती ली थी )

2.मु.न.259/23 धारा 147/149/323/341/506 ढ्ढक्कष्ट थाना शहर डबवाली ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें