23 जून 2020

सूने पड़े घर से हजारों का सामान चोरी

डबवाली(लहू की लौ)गांव डबवाली में तीन माह से सूने पड़े घर से हजारों रुपये का सामान चोरी होने का मामला सामने आया हे। देसूजोधा पुलिस ने गांव खुइयां नेपालपुर निवासी गुरबचन सिंह की शिकायत पर गांव डबवाली की टिब्बा बस्ती निवासी प्रगट सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसका भाई पीजीआइ चंडीगढ़ में बतौर कंपाऊडर कार्यरत है। वह परिवार सहित वहीं रहता है। लॉक डाऊन के कारण वह गांव डबवाली में नहीं आ सका। दो दिन पहले वह भाई का घर संभालने गया तो ताले टूटे हुए थे। भीतर जाकर देखा तो एक एलइडी, डिस टीवी का रिसीवर, मिक्सी, फर्राटा पंखा, बुफर स्पीकर, पानी वाली मोटर, बिजली वाला चूल्हा आदि सामान गायब था। इसके अलावा पेटी के ताले टूटे हुए थे, उसमें से क्या सामान गायब है, वह उसका भाई ही बता सकता है। गुरबचन सिंह के अनुसार उसने अपने स्तर पर जांच की तो उसे पता चला कि उपरोक्त युवक ने सामान चोरी किया है। पुलिस ने केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें