11 दिसंबर 2014

पुलिसकर्मी के घर मोहल्ला वासियों का छापा, रंगरलियां मना रहा प्रेमी जोड़ा काबू, पुलिस ने की जांच शुरू

डबवाली (लहू की लौ) सुंदर नगर में पुलिस वाले के घर पर रंगरलियां मना रहे प्रेमी जोड़े को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मोहल्ला वासी जगवीर सिंह, चरणप्रीत सिंह, इकबाल सिंह, दीपक, सुखदेव सिंह बगैरा ने बताया कि उनके नगर में एक पुलिसकर्मी ने अपना मकान किराये पर दे रखा है। बुधवार को किरायेदार एक युवती के साथ घूम रहा था। शक के आधार पर वे उस पर निगाह रखने लगे। अचानक वह युवती को अपने कमरे में ले गया। जिसे उन्होंने संदिग्ध हालातों में पकड़ लिया। सूचना पाकर मौका पर पहुंची पुलिस ने दोनों को काबू करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें