10 सितंबर 2009
छात्रों ने किया संघर्ष समिति का गठन
औढ़ां (जितेंद्र गर्ग) औढ़ां में बसें न रूकने सहित छात्रों के समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं के मद्देनजर ओढ़ां के छात्रों ने छात्र संघर्ष समिति का गठन करने का निर्णय लिया है और ओढ़ां में बस स्टेंड की पर्याप्त व्यवस्था न होने तथा बसें न रोके जाने के कारण प्रशासन व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
औढ़ां छात्र संघर्ष समिति के अनेक सदस्यों मुकेश चौधरी, इकबाल सिंह, रतन सिंह, पलविंद्र सिंह, संदीप कुमार, जगबीर सिंह व मुकेश टोनी आदि छात्रों ने आज यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि ओढ़ां में बसें न रूकने के कारण छात्रों को जबरदस्ती बसें रूकवाने पर मजबूर होना पड़ता है जिस कारण पुलिस छात्र व छात्राओं को परेशान करती है तथा बसों के चालक परिचालक छात्रों के खिलाफ रुपयों से भरा बैग छीनने आदि के झूठे केस दर्ज करवाते हैं। छात्रों ने कहा कि छात्र छात्राएं घंटों सड़कों पर खड़े रहकर बसों की प्रतीक्षा करते हैं और थक हार कर अपने घरों को वापिस चले जाने पर मजबूर हो रहे हैं। छात्रों ने मांग की है कि यदि 3 दिन के भीतर क्षेत्र सैकड़ों छात्रों की समस्या को हल न किया गया तो छात्रों द्वारा की जाने वाले प्रदर्शन के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें