08 सितंबर 2009

डॉक्टर के घर से चोरों ने चुराये हजारों रूपये

डबवाली (लहू की लौ) यहां के फ्रेण्डस कलोनी में चोरों ने दो घरों की दीवार फांदकर घरों में घुसकर हजारों रूपये की नकदी और सामान चुरा लिया और आराम से फरार हो गये।
संगत मण्डी में कृषि अधिकारी सुशील बांसल ने बताया कि उसके डबवाली स्थित फ्रेण्डस कलोनी में कोठी नं. 136 में रात को अज्ञात चोर दीवार फांदकर घुसे और चोरों ने ड्राईंग रूम के दरवाजे के ऊपर बने रोशनदान का शीशा उतारा, लेकिन वहां ग्रिल लगे होने के कारण चोर वारदात करने में नाकाम रहे। लेकिन जाते समय नलके की एक पाईप उठा ले गये। जिसे चोरों ने कोठी के पीछे स्थित चुन्नी लाल मनचन्दा की कोठी के पास फेंक दिया।
चोरों ने फ्रेण्डस कलोनी में ही मुख्य रोड़ पर स्थित डॉ. हरचन्द की कोठी में घुसकर चोरी को अंजाम दिया। डॉ. हरचन्द के अनुसार चोर छत के ऊपर से होकर कोठी के भीतर घुसे और सबसे पहले चोरों ने घर के मुख्य कमरें की चाबी चुराई। इसके बाद चोर घर की बेसमेंट में गये और वहां पर सोये उसके बेटे और घर में आये रिश्तेदार के 6 मोबाइल, उनका अपना हैंडी कैमरा और 10 हजार रूपये की नकदी चुरा ले गये। चुराये गये हैंडी कैमरा और 6 मोबाइल फोन की कीमत 40,000 रूपये आंकी जा रही है।
इसकी सूचना पाकर मौका पर एएसआई कैलाश चन्द्र पहुंचे और उन्होंने निरीक्षण के बाद मामला दर्ज करके चोरों की तालाश शुरू कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें