एक शाम-अमर शहीदों के नाम 26 को
डबवाली (लहू की लौ)भारत की जनवादी नौजवान सभा ने गांव भारूखेड़ा में एक बैठक करके 26 सितम्बर को शहीदे आजम भगत सिंह के जन्म दिवस पर सिरसा में एक शाम-अमर शहीदों के नाम का आयोजन करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए जिला प्रधान टोनी सागू ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध रंगकर्मी गुरशरण सिंह उर्फ भाई मना सिंह की नाटक टीम बुत जाग पया, तमाशा मोटयां दा, सरपंचनी आदि नाटकों का मंचन व कारियोग्राफी प्रस्तुत की जायेगी। इस बैठक में डीवाईएफआई की अस्थाई कमेटी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया जिसमें सुनिल, राजपाल, मनसुख, रमेश, संजय, विनोद, अजय, राजेन्द्र, प्रवीण,सोनू, रवि, अनिल, अमित, मांगेराम, रजनीश, विजय, पवन, मुकेश आदि शामिल किये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें