10 सितंबर 2009

मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत


मुक्तसर, 10 सितंबर। वायु सेना का मिग- 21 लडाकू विमान आज पंजाब के मुक्तसर में दुर्घानाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट की मौत हो गई। मुक्तसर के उपायुक्त रजत अग्रवाल ने कहा कि विमान नियमित उडान पर था तथा उसने बठिंडा से उडान भरी थी। विमान यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर मुक्तसर-बठिंडा रोड पर भलियाना गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में विमान के पायलट लेफ्टिनेंट मनु अखोरी की मृत्यु हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें