Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

11 सितंबर 2009

महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

डबवाली (लहू की लौ) इफको ने गांव सांवतखेड़ा में महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गांव सांवतखेड़ा के सरकारी स्कूल में किया। जिसमें गांव सांवतखेड़ा व नीलियांवाली की 150 महिलाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंच का संचालन रणजीत सिंह सांवतखेड़ा ने किया। इस मौके पर आर.एस. नान्दल क्षेत्रीय प्रबन्धक इफको डबवाली ने उपस्थित भागीदारों व लोगों को इफको द्वारा किसानों एवं ग्रामीणों के हित में चलाई जा रही इफको की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. अमरदीप कौर ने महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को किस प्रकार से ठीक रखें विशेषकर गर्भधारण के समय, के सम्बन्ध में जानकारी दी। कार्यक्रम की मुख्यातिथि धनपति मलिक जिला परियोजना अधिकारी ने कहा कि महिलाओं को अपने व अपने बच्चों के शारीरिक विकास के लिए संतुलित पोषाहार पर ध्यान देना चाहिए ताकि परिवार का स्वास्थ्य ठीक रह सकें। इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। बेबी शो में गांव सांवतखेड़ा के पारसमणी पुत्र सुखपाल सिंह, देव कुमार पुत्र रामचरण, गुरसिमरन पुत्र मुखदान, रेस्पीज में विद्या देवी सांवतखेड़ा, परमजीत कौर नीलियांवाली, जसविन्द्र कौर नीलियांवाली, क्विज में सांवतखेड़ा की सलोचना, सुनीता, पुष्पा, मलकीत कौर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सरोज कम्बोज बाल विकास एवं परियोजना अधिकारी भी उपस्थित थीं।

न्यायाधीश ने लगाई कसाब को फटकार


मायावती को सुप्रीम कोर्ट का तगडा झटका

नई दिल्ली, 11 सितंबर। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को तगडा झटका देते हुए राज्य में चल रहे सभी तरह के पार्को के निर्माण को तुरंत प्रभाव से बंद करने और छह घंटे में उन स्थानों को खाली करने के आदेश दिए हैं साथ ही मुख्य सचिव, बसपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता सतीश मिश्रा को नोटिस जारी कर पूछा है कि इन स्थानों पर 8 सितंबर के बाद भी कार्य कैसे चलाया गयाक् सुप्रीम कोर्ट ने यह सख्त कदम पार्को में चल रहे कार्यो की मीडिया रिपोट्स सामने आने के बाद उठाया है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में अंबेडकर पार्को में मूर्तियां लगाने से संबंधित याचिका पर गत मंगलवार को सुनवाई करते हुए वहां तुरंत प्रभाव से कार्य रोकने के निर्देश दिए थे। सर्वोच्चा अदालत ने उत्तर प्रदेश में कांशीराम, मायावती और अन्य दलित नेताओं की प्रतिमाओं पर 2600 करोड रूपए की भारी भरकम राशि खर्च करने पर सरकार को लताड लगाते हुए कहा था कि करदाताओं के पैसे का मनमाना उपयोग नहीं किया जा सकता। न्यायाधीश बीएन अग्रवाल और न्यायाधीश आफताब आलम की खंडपीठ ने बेहद तल्ख लहजे में पूछा था कि जब देश के सबसे बडे राज्य की जीडीपी महज दो फीसदी से स्तर पर है, तो ऎसे में इतनी भारी-भरकम राशि मूर्तियों पर कैसे खर्च की जा सकती है। साथ ही खंडपीठ ने निर्देश दिया था कि लखनऊ के उन विभिन्न स्थलों पर और कोई निर्माण न किया जाए जिनको लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है।

निठारी कांड : कोर्ट के फैसले से गुस्साए लोगों ने किया पथराव

नोएडा, 11 सितंबर। बहुचर्चित निठारी कांड के मुख्य आरोपी के इलाहाबाद हाईर्को से बरी होने पर गुस्साए पीडितों ने शुक्रवार को खूनी कोठी पर जमकर पथराव किया। गौरतलब है कि पूर्व गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने निम्पा हलधर नाम की युवती के अपहरण, बलात्कार और हत्या के मामले में में निठारी कांड के मुख्य अभियुक्त मनिंदर सिंह पंढेर और उसके नौकर सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा सुनाई थी, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मनिंदर सिंह को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया और सुरेंद्र की सजा बरकरार रखा। अदालत के इस फैसले के बाद मतका के माता-पिता और निठारी कांड के अन्य पीडितों का गुस्सा फूट पडा। वे खूनी कोठी पर जमा हो गए और जमकर पथराव किया। रिम्पा के पिता अनिल हलधर ने कोर्ट के फैसले को गलत बताते हुए इसे गरीबों के साथ अन्याय बताया। उत्तेजित निठारी पीडितों ने मीडिया वाहनों और मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया। मनिंदर के खिलाफ रिम्पा हलधर मामले के अलावा 17 और आपराधिक मामले दर्ज हैं।

23 हजार परमाणु बमों पर सवार दुनिया


वाशिंगटन, 11 सितंबर। शीत युद्ध का काल बीते डेढ दशक हो गया है पर दुनिया में परमाणु हथियारों की होड खत्म होने के बजाय बढती जा रही है। विश्व में अब तक 23,000 परमाणु घोषित रूप से बनाए जा चुके हैं। इनमें से 8100 से ज्यादा बम कभी भी दागे जाने की स्थिति में हैं।
फैडरेशन ऑफ अमरीकन सीइंटिस्ट (एफएएस) द्वारा जारी एक रिपोर्ट में विश्व में सभी देशों के पास परमाणु हथियारों की विस्तृत जानकारी दी गई है, जिसके मुताबिक विश्व के नौ देशों के पास कुल 23,375 परमाणु आयुध हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की संख्या अब भारत के परमाणु भण्डार से अधिक पहुंच गई है।
एफएएस ने ये आंकडे 28 अगस्त, 2009 को जारी किए थे। आंकडों के मुताबिक रूस का परमाणु जखीरा 13 हजार बमों के साथ सबसे बडा है जबकि अमरीका 9,400 हथियारों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। रूसी जखीरे में 2790 हथियार रणनीतिक, 2050 गैर रणनीतिक तथा 4840 ऑपरेशनल हथियार हैं। इसके विपरीत अमरीका के पास 2126 रणनीतिक, 500 गैर रणनीतिक और 2623 ऑपरेशनल हथियार हैं। रूस के पास 1991 में गैर रणनीतिक मुखास्त्र की संख्या 15 हजार थी, जो अब मात्र 5390 रह गई है। लगभग 200 मुखास्त्र निष्क्रिय अवस्था में यूरोपीय भाग में तैनात हैं तथा अतिरिक्त 2500 मुखास्त्र आरक्षित हैं।
इस सूची में चीन 300 परमाणु बमों के साथ तीसरे, 240 बमों के साथ फ्रांस चौथे तथा 185 बमों के साथ ब्रिटेन पांचवें पायदान पर है। इस तरह सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्यों के पास कुल 23,125 परमाणु हथियार हैं जो विश्व के कुल परमाणु आयुधों का 98.5 प्रतिशत से ज्यादा हैं। अन्य घोषित परमाणु शक्तियों में पाकिस्तान का परमाणु जखीरा इजरायल और भारत की तुलना में कहीं अधिक हो गया है। भारत और पाकिस्तान के पास रणनीतिक हथियार 60-60 है लेकिन कुल हथियारों की संख्या के मामले में भारत के 60 से 80 के मुकाबले पाकिस्तान के पास 70 से 90 तक परमाणु आयुध हैं, जो इजरायल के कुल आयुधों (80) से भी ज्यादा हो सकते हैं। इस प्रकार दक्षिण और पश्चिम एशिया में पाकिस्तान सबसे बडी परमाणु शक्ति हो सकता है।
ताजा परमाणु शक्ति बने उत्तर कोरिया के पास परमाणु हथियारों का ब्यौरा यूं तो किसी के पास नहीं है, लेकिन तमाम सूचनाओं के आधार पर रिपोर्ट में बताया गया है कि उसके पास दस से अधिक परमाणु बम हैं। उत्तर कोरिया ने अब तक दो परमाणु परीक्षण किए हैं।
रिपोर्ट में इजरायल, पाकिस्तान, भारत और उत्तर कोरिया के पास गैर रणनीतिक एवं ऑपरेशनल यानि दागने के लिए तैयार हथियारों की संख्या अनुलब्ध बताई गई है।

स्वाइन फ्लू से देहरादून स्कूल की कक्षाएं स्थगित

देहरादून, 10 सितंबर। उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू के मरीजों की लगातार बढती संख्या के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त दून स्कूल की कक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। स्कूल में सामूहिक रूप से एकत्र होने, समूह में घूमने तथा अन्य सामूहिक गतिविघियों पर रोक भी लगा दी गई है। स्कूल के सूत्रों के अनुसार संस्थान के कुछ छात्रों की स्वाइन फ्लू के लिए जांच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। आवासीय विद्यालय होने के चलते हालांकि स्कूल को अभी तक बंद करने का फैसला नहीं किया गया है। अभिभावकों को यह अनुमति दे दी गई है कि वे चाहें तो अपने बच्चाों को घर ल जा सकते हैं। राज्य के स्वाइन फ्लू के नोडल अघिकारी डा. पंकज जैन ने आज यहां बताया कि स्कूल में पांच कर्मचारियों सहित कुल 15 छात्रों के रक्त और थूक के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से नौ छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एहतियात के तौर पर स्कूल में 50 बिस्तरों वाला आइसोलेशन वार्ड खोल दिया गया है। इसमें 26 छात्रों का इलाज भी किया जा रहा है।

पुलिस कर्मियों ने मांगी माफी

डबवाली (लहू की लौ) मंगलवार की रात को नगरपालिका का कूड़ा ढो रहे ट्रेक्टर चालक के साथ पुलिस द्वारा दुव्र्यवहार करने और पिटाई करके घायल करने का मामला दोनों पक्षों में समझौता हो जाने के बाद वीरवार को शांत हो गया। यह जानकारी देते हुए राजेन्द्र जैन ने बताया कि दोनों पक्ष अशोक चलाना के आरा पर इक्ट्ठे हुए और वहां पर आरोपी पुलिस कर्मियों ने ट्रेक्टर-ट्राली चालक को 8,000 रूपये की राशि इलाज के लिए देना स्वीकार किया और नगरपालिका अध्यक्षा से किये दुव्र्यवहार के लिये माफी मांग ली। जिस पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया और ठेकेदार ने भी पुलिस कर्मियों के खिलाफ थाना में दी शिकायत को वापिस ले लिया।

मैनेजर पर जानलेवा हमला

डबवाली (लहू की लौ) यहां के न्यू बस स्टैण्ड रोड़ पर एक व्यक्ति ने हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम सिरसा के डिप्टी मैनेजर के पेट में राम्पी मारकर उसे घायल कर दिया। जिसे लोगों ने गंभीर हालत में डबवाली के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें सिरसा रैफर कर दिया गया। घायल राजेन्द्र प्रसाद शर्मा डिप्टी मैनेजर हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम सिरसा ने बताया कि वह अक्सर निगम द्वारा दिये गये ऋणों की किश्त लेने के लिए डबवाली आता-जाता है। इसी संदर्भ में वीरवार को डबवाली आया था। इस सिलसिले में वह न्यू बस स्टैण्ड रोड़ पर जूती बनाने का काम करने वाले हंसराज की दुकान से बाहर निकला ही था कि अचानक एक व्यक्ति ने उस पर हमला कर दिया और आनन-फानन में ही उसके पेट में चमड़ा काटने वाली राम्पी घुसेड़ दी और फरार हो गया। शर्मा ने यह भी बताया कि उस व्यक्ति ने उससे सिर्फ इतना ही कहा था कि वह लोन लेना चाहता है। उसके यह कहने पर कि इसके लिए बीपीएल कार्ड चाहिए, जो उसके पास नहीं है। मौका पर उपस्थित दुकानदार हंसराज और पूर्ण चन्द जगरवाल ने बताया कि उन्होंने सड़क पर खड़े राजेन्द्र प्रसाद को घायल अवस्था में रिक्शा से निकटवर्ती एक प्राईवेट अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन वहां से उन्हें सरकारी अस्पताल में चले जाने के लिए कहा गया। इस मौके पर संदीप नामक एक युवक ने घायल को मोटरसाईकिल पर बैठा कर अस्पताल पहुंचाया। सिविल अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक चिकित्सा करके गंभीर हालत में घायल को सिरसा रैफर कर दिया। आरोपी की पहचान बंसी लाल पुत्र दौलत राम के रूप में हुई है और घटना के समय वह शराब पीये हुए था।

खाली हाथ लौटे चोर

डबवाली (लहू की लौ) यहां के थाना शहर के नजदीक स्थित सेठी म्यूजिक एण्ड मोबाइल सैन्टर के मालिक मंगत राम ने बताया कि बीती रात उसकी दुकान में सेंध लगाकर तीसरी बार चोर घुसे। लेकिन उन्हें इस बार खाली हाथ लौटना पड़ा। जबकि इससे पूर्व दो बार वह करीब 30,000 रूपये का सामान चुराकर लेजा चुके हैं। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को भी दी है।

छात्रों और ग्रामीणों ने लगाया जाम

बनवाला (जसवंत जाखड़) छात्रों के लिए पर्याप्त बस सेवा की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं व गांववासियों ने आज सुबह पन्नीवाला मोटा से बिज्जूवाली सड़क मार्ग पर बनवाला में जाम लगा दिया जोकि साढ़े तीन घंटे जारी रहा तथा एक किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गई। लोगों की मांग पर हरियाणा रोडवेज सिरसा के जीएम जोगेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर छात्रों की मांग पूरी करने का आश्वासन दिए जाने के बाद जाम खोला गया। स्कूल व कालेज के समय पर बस सेवा की कमी के चलते आज सुबह करीब सात बजे बनवाला से रिसालियाखेड़ा जाने वाले मार्ग पर 40 छात्रों व 30 छात्राओं और 70 के लगभग बनवाला व रिसालियाखेड़ा से सिरसा जाने वाले छात्र छात्राओं ने सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लग जाने वाले पर सैकडों गांववासी भी उनमें शामिल हो गए तथा सड़क मार्ग को पूरी तरह से अवरूद्ध कर दिया। जाम लगने की सूचना पाकर ओढ़ां थाना इंचार्ज राजबीर सिंह एसआई व हंसराज एएसआई के नेतृत्व में पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंची और छात्रों व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे टस से मस न हुए और जीएम को मौके पर बुलाने की बात कहते हुए अपनी मांग पर अड़े रहे। छात्र नेता सुरेंद्र जाखड़ ने बताया कि बस सेवा की कमी के चलते विद्यार्थियों को गत 5 वर्ष से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन उनकी मांग पर कभी कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण विद्यार्थियों को प्रदर्शन करने और जाम लगाने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक जाम लगा रहेगा। छात्रों की मांग के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि बनवाला से डबवाली सुबह साढ़े 7 बजे और कालूआना से सिरसा के लिए पौने आठ बजे पर्याप्त बसें शुरू की जाएं ताकि विद्यार्थियों को कोई परेशानी न हो। जाम लगाने वालों में छात्र नेता सुरेंद्र जाखड़, रोहताष, रणवीर, अजय, सुशील, विक्रम, मैनपाल व राकेश और छात्राओं निरमा देवी, सुखी देवी, सुमन, सरला, ज्योति, राजबाला, सरोज, किरणबाला, मधू, शारधा, रमना, अंगूरी, दर्शना व ग्रामीण पूर्व सरपंच महावीर सिंह, श्रवण गोदारा व कुंदन सेठ आदि ने बताया कि बनवाला से डबवाली और कालूआना से सिरसा बस सेवा की कमी होने के कारण छात्र छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैऔर छात्र छात्राएं समय पर स्कूल कालेज नहीं पहुंच पाते। उसके बाद आने वाली बसों में भी भीड़ होने के कारण विद्यार्थियों को बस की छत पर बैठकर यात्रा करने पर मजबूर होना पड़ता है जिससे दुघर्टना होने का भय बना रहता है। जाम लगाकर सड़क पर बैठे छात्र छात्राओं ने हरियाणा सरकार, रोडवेज प्रशासन, कांग्रेस व जीएम मुर्दावाद के नारे लगाए और कहा कि जीएम द्वारा मौके पर पहुंचकर जब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता तब तक वे जाम नहीं खोलेंगे। जाम लगने के बाद बनवाला से बिज्जूवाली मार्ग पर वाहनों की एक किलोमीटर लंबी कतार लग गई जबकि दूसरी ओर के वाहन घुक्कांवाली रोड से होकर निकलने लगे, ऐसा होते देख छात्रों व ग्रामीणों ने घुक्कांवाली रोड भी जाम कर दिया तथा दोनों ओर जाम लगने के बाद मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया तथा दोनों ओर वाहनों की कतारें लंबी होने लगी। अंतत: हरियाणा रोडवेज सिरसा के महाप्रबंधक जोगेंद्र सिंह 10 बजे के लगभग मौके पर पहुंचे और उन्होंने आधे घंटे तक छात्रों व गांववासियों से बात की। बातचीत करने और छात्रों की मांगे सुनने के बाद जोगेंद्र सिंह ने कहा कि छात्रों द्वारा की जा रही मांग के अनुसार दोनों रूट कल से ही शुरू कर दिए जाएंगे। यह आश्वासन पाने के बाद छात्र व ग्रामीण जाम खोलने पर राजी हो गए तथा साढ़े 10 बजे जाम खोल दिया गया।

कानूनी हैल्पलाईन सेवा शुरू

डबवाली (लहू की लौ) उपमण्डलीय विधिक सेवा समिति डबवाली के अध्यक्ष तथा एसडीजेएम महावीर सिंह और सचिव तथा जेएमआईसी अमरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्यालय, चण्डीगढ़ में हैल्पलाईन सेवा शुरू की है। जिसका उद्घाटन न्यायामूर्ति आदर्श कुमार गोयल न्यायाधीश पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया। उन्होंने यह भी बताया कि इस सेवा के शुरू हो जाने से हरियाणा राज्य का कोई भी नागरिक अपनी कानूनी समस्याओं से निपटने हेतू जानकारी हासिल कर सकता है। कानूनी सलाह/सहायता चाहने वाला व्यक्ति उपरोक्त सेवा केन्द्र में व्यक्तिगत तौर पर आकर या दूरभाष नं. पर 0172-2604055 और वैबसाईट : 222.द्धह्यद्यह्यड्ड.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर सुबह 9 से रात के 12 बजे तक सम्पर्क कर सकता है।

एनएच पर कारें टकराई, एक घायल

डबवाली (लहू की लौ) गांव सांवतखेड़ा के पास दो कारों के टकरा जाने से एक युवक घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में डबवाली के सिविल अस्पताल में लाया गया। गांव चोरमार निवासी अमनदीप पुत्र जसपाल सिंह ने बताया कि उनके गांव के सर्वजीत सिंह का नवांशहर के पास स्थित स्कूल में नई नियुक्ति हुई थी। वह सर्वजीत को छोड़कर, उनकी कार में ही घर वापिस लौट रहा था कि जैसे ही वह कार चलाता हुआ गांव सांवतखेड़ा के पास पहुंचा तो पीछे से आई एक कार ने उसकी कार में टक्कर मार दी। जिससे उसे गंभीर चोटें आई और उसने घायल होने की सूचना मोबाइल से सर्वजीत सिंह के घर दी। लोगों ने उसे घायल अवस्था में डबवाली के अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि पीछे से आने वाली कार भी संयोग से कार मालिक के रिश्तेदारों की निकली।

रोष दिवस मनाया

डबवाली (लहू की लौ) स्टेट कमेटी के अह्वान पर टीएसयू मंडल बादल के अन्तगर्त आने वाले पंजाब बिजली बोर्ड के उपमण्डल लम्बी, बादल, डबवाली में रोष दिवस मनाया गया और कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर रोष रैलियां की। जिसमें सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया। यह जानकारी देते हुए टीएसयू मंडल बादल के प्रधान सुन्दर पाल ने बताया कि यह रोष रैली 8 सितम्बर को चण्डीगढ़ में रोष प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में किया गया। जिसमें निजीकरण और निगमीकरण के विरूद्ध बिजली एक्ट 2003 रद्द करने की मांग कर रहे हजारों किसानों, मजदूरों और कर्मचारियों पर किये गये जुल्म के दौरान तीन किसानों की मौत हो गई थी और सैंकड़ों जख्मी हुए थे, अनेकों पर पुलिस केस और गिरफ्तारियां डाली गई थी। इस लाठीचार्ज में बादल और डबवाली उपमण्डल के करीब 20 कर्मचारी भी जख्मी हुए। जिनके गंभीर चोटें आई और दो कर्मचारियों की बाजू टूट गये थे। उन्होंने आगे बताया कि यह लाठीचार्ज पंजाब सरकार ने कर्मचारियों, किसानों, मजदूरों की ताकत से बौखला कर और सारे नियमों को ताक पर रखकर किया। इस कार्यवाही से कर्मचारियों में रोष पनप गया है। कर्मचारी सरकार के इस रवैये का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए और भी जोरदार अभियान चलाएंगे तथा कर्मचारी 15 सितम्बर की हड़ताल की तैयारी में आज से ही जुट गये हैं। इन रैलियों को मण्डल नेता सुखदर्शन सिंह, मनजीत सिंह, सतपाल, जगदीश राय, उपमण्डल नेता भजन सिंह, प्रकाश चन्द, जसवीर सिंह के अतिरिक्त सांझा फोर्म के हरदेव सिंह गहरी और सर्कल प्रधान हेमराज ने भी सम्बोधित किया।

पति, सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) औढ़ां पुलिस ने इस्तगासा के आधार पर पीडि़त महिला के पिता की शिकायत पर उसके पति, सास व ससुर के खिलाफ दहेज प्रताडऩा, मारपीट व तंग करने के आरोप में मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। यह जानकारी देते हुए ओढ़ां थाना में कार्यरत एएसआई सुभाषचंद्र ने बताया कि ओढ़ां निवासी पतराम द्वारा अदालत में दायर किए गए इस्तगासे के अनुसार उसने अपनी पुत्री सरस्वती देवी की शादी 10—11 वर्ष पूर्व गांव शेरगढ़ निवासी धर्मपाल के साथ की थी और अपनी सामर्थ के अनुसार दान दहेज भी दिया था। लेकिन शादी के कुछ समय बाद उसका पति धर्मपाल उर्फ कालू, सास तुलसी देवी व ससुर मोटाराम उसे दहेज लाने के लिए तंग करने लगे। उसने आगे बताया कि उनकी मांग पूरी न करने पर वह उसके साथ मारपीट भी करने लगे और कई बार उसे घर से भी निकाल दिया, इस सबसे तंग आकर वो अपने माता पिता के पास ओढ़ां रहने लगी। सुभाषचंद्र एएसआई ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आवारागर्दी करते 3 युवक व युवती काबू

औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) ओढ़ां पुलिस में कार्यरत राजमल एसआई ने गश्त के दौरान रोहिडांवाली क्षेत्र में मम्मड़ नहर के पुल पर संदिग्ध अवस्था में बैठे तीन युवक व एक युवती को आवारागर्दी के आरोप में गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर दिया है। पकड़े गए युवकों की पहचान सतबीर उर्फ भाला, अजयपाल पुत्र महेंद्र निवासी रोहिडांवाली व सतीश कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी वन मंदोरी हाल रोहिडांवाली व युवती कृष्णा उर्फ पूनम पत्नी माडूराम निवासी राजपुरा के रूप में हुई है।

10 सितंबर 2009

चुनाव अभियान कार्यक्रम को इनेलो ने दिया अन्तिम रूप

डबवाली (लहू की लौ) इनेलो ने पार्टी के चुनाव अभियान को तेज करते हुए पार्टी प्रमुख व हरियाणा के पूर्व मुख्यमन्त्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के चुनाव अभियान कार्यक्रम को अन्तिम रूप दे दिया है। इनेलो प्रमुख शुक्रवार 11 सितम्बर को नारायणगढ़, लाडवा, रादौर, इन्द्री व कुरुक्षेत्र विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। नारायणगढ़ से पार्टी ने राम सिंह कोडवा, लाडवा से शेर सिंह बडशामी, रादौर से पूर्व विधायक बिशन लाल सैनी, इन्द्री से डॉ. अशोक कश्यप और कुरुक्षेत्र से पूर्व परिवहन मन्त्री अशोक अरोड़ा को इनेलो प्रत्याशी बनाया है। यह जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने बताया कि पूर्व मुख्यमन्त्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला 12 सितम्बर को अम्बाला में और 13 सितम्बर को झज्जर में पार्टी प्रत्याशी व पूर्व मन्त्री कान्ता देवी और बहादुरगढ़ में पूर्व विधायक नफे सिंह राठी के समर्थन में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे। इसके अलावा 14 सितम्बर को खरखौदा में इनेलो प्रत्याशी राजू धानक, गोहाना से प्रत्याशी अतुल मलिक व बड़ौदा से प्रत्याशी डॉ. कपूर सिंह नरवाल के समर्थन में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करने के अलावा इसराना में पूर्व विधायक कृष्ण पंवार, घरौंडा में नरेंद्र सांगवान और पानीपत में सुरेश कुमार मित्तल के समर्थन में चुनावी बैठकों को सम्बोधित करेंगे। श्री अरोड़ा ने बताया कि इनेलो प्रमुख 15 सितम्बर को नीलोखेड़ी में पार्टी प्रत्याशी मामू राम गोंदर, पेहवा से इनेलो प्रत्याशी पूर्व कृषि मन्त्री जसविंद्र सिंह सन्धू, चीका से पार्टी प्रत्याशी फूल सिंह बाल्मीकि और यमुनानगर से पार्टी प्रत्याशी दिलबाग सिंह के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। इनेलो प्रमुख 16 सितम्बर को जुलाना से इनेलो प्रत्याशी परमिंद्र सिंह ढुल, नरवाना से पार्टी प्रत्याशी पृथ्वी सिंह नम्बरदार, टोहाना से पार्टी प्रत्याशी पूर्व विधायक निशान सिंह, रतिया से इनेलो प्रत्याशी निवर्तमान विधायक ज्ञान चंद ओड़ और फतेहाबाद से पार्टी प्रत्याशी व पूर्व विधायक श्रीमती स्वतन्त्र बाला चौधरी के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व मुख्यमन्त्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला 17 सितम्बर को उकलाना में पार्टी प्रत्याशी सीमा देवी, बरवाला से इनेलो प्रत्याशी श्रीमती शीला भ्यान, नलवा से पार्टी प्रत्याशी रणबीर सिंह गंगवा, कालांवाली से इनेलो प्रत्याशी चरणजीत सिंह और सिरसा से पार्टी प्रत्याशी पदम जैन के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री अरोड़ा ने बताया कि पार्टी प्रमुख द्वारा इनेलो प्रत्याशियों के समर्थन में बुधवार को होडल से शुरू किए गए जनसम्पर्क चुनाव अभियान को लोगों से भारी समर्थन मिल रहा है और प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार के जनविरोधी नीतियों से बेहद निराश और परेशान है और आगामी विधानसभा चुनाव में न सिर्फ कांग्रेस की हार तय है बल्कि निश्चित तौर पर प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी। श्री अरोड़ा ने बताया कि 25 सितम्बर को जननायक चौधरी देवीलाल के जन्म दिवस पर जीन्द में आयोजित की जा रही राज्यस्तरीय सम्मान रैली की सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं और इस रैली के प्रति लोगों में भारी जोश और उत्साह पाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर तक पार्टी प्रमुख प्रदेश के 31 विधानसभा क्षेत्रों का पहले चरण का दौरा मुकम्मल कर लेंगे और 19 सितम्बर से पार्टी की ओर से दूसरे चरण का कार्यक्रम तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले चुनाव के समय लोगों के साथ किया गया कोई भी वायदा पूरा नहीं किया है और प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के सभी मन्त्रियों, विधायकों व सांसदों ने पिछले पांच सालों के दौरान प्रदेश को दोनों हाथों से लूटने के अलावा और कोई काम नहीं किया और अब वे लोगों के बीच जाने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं।

सीबीआई ने बूटा सिंह का बयान दर्ज किया

नई दिल्ली, 10 सितंबर। रिश्वत के एक मामले में सीबीआई ने आज राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अघ्यक्ष बूटा सिंह के बयान दर्ज किए। इस मामले में उनका बेटा शामिल है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व बिहार के राज्यपाल रहे बूटा सिंह ने 31 अगस्त को दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया था कि वे यह स्पष्ट हो जाने के बाद ही सीबीआई के समक्ष उपस्थित होंगे कि उनकी अभियुक्त के रूप में नहीं बल्कि गवाह के रूप में जरूरत है। बूटा ने यहां लोकनायक भवन स्थित अपने कार्यालय में सीबीआई के दो सदस्यीय दल के समक्ष बयान दर्ज कराए।
इससे पहले बूटा ने कहा था कि केंद्र की अनुमति के बिना सिविल कोर्ट के बराबर शक्तियों वाले किसी संवैघानिक पद पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ का अघिकार सीबीआई को नहीं है। बूटा के बेटे सरबजीत सिंह को सीबीआई ने 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था सरबजीत पर नासिक के एक ठेकेदार से अपने पिता की अघ्यक्षता वाले आयोग में उसके खिलाफ दर्ज अत्याचार के मामले को बंद करने के लिए एक करोड रूपए की रिश्वत मांगने का आरोप है। उच्चा न्यायालय ने सीबीआई से बूटा सिंह द्वारा दायर याचिका पर 26 अगस्त को जवाब मांगा था। याचिका में उन्होंने जांच एजेंसी पर अवैघ रूप से समन भेजने का आरोप लगाया था।

मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत


मुक्तसर, 10 सितंबर। वायु सेना का मिग- 21 लडाकू विमान आज पंजाब के मुक्तसर में दुर्घानाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट की मौत हो गई। मुक्तसर के उपायुक्त रजत अग्रवाल ने कहा कि विमान नियमित उडान पर था तथा उसने बठिंडा से उडान भरी थी। विमान यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर मुक्तसर-बठिंडा रोड पर भलियाना गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में विमान के पायलट लेफ्टिनेंट मनु अखोरी की मृत्यु हो गई।

आचार संहिता की पालना के लिए टीमों का गठन

हिसार (लहू की लौ) हरियाणा विधानसभा-2009 के आम चुनावों के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के मद्देनजर हिसार जिले के आदमपुर, उकलाना, नारनौंद, हांसी, बरवाला, हिसार एवं नलवा विधानसभा क्षेत्रों के लिए टीमों का गठन किया गया है। सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारी सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों की आदर्श आचार संहिता उल्लंघना से सम्बन्धित शिकायतों का निपटारा करेंगे। जिला मुख्यालय पर इन शिकायतों के लिए नगराधीश श्री डी.पी सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 47-आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के नोडल अधिकारी उप मण्डल अधिकारी नागरिक हिसार श्री अमरदीप जैन होंगे तथा इनकी टीम के अन्य सदस्यों में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, आदमपुर, एसपीओ एवं जेई श्री बलबीर सिंह,खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, अग्रोहा, एसपीओ एवं जेई श्री सुखदेव शर्मा, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, हिसार-2, एसपीओ एवं जेई श्री सत्यपाल तंवर एवं संबंधित पुलिस स्टेशन से एक अधिकारी होंगे। इन अधिकारियों से आदर्श आचार संहिता उल्लंघना की शिकायत उनके निजी मोबाईल फोन तथा दूरभाष नं. पर सम्पर्क करके की जा सकती है। उप मण्डल अधिकारी नागरिक हिसार श्री अमरदीप जैन से सम्पर्क उनके मोबाईल नं. 9466110500 तथा दूरभाष नं. 01662-232798 पर किया जा सकता है। इसी प्रकार टीम के अन्य सदस्यों में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, आदमपुर, एसपीओ एवं जेई श्री बलबीर सिंह से मोबाईल नं. 9354331102 तथा दूरभाष नं. 01669-233275,खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, अग्रोहा, एसपीओ एवं जेई श्री सुखदेव शर्मा से मोबाईल नं. 9255303720 व दूरभाष नं. 01669-281161, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, हिसार-2, एसपीओ एवं जेई श्री सत्यपाल तंवर से मोबाईल नं. 9729332513 व दूरभाष नं. 01662-32513 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 48-उकलाना(अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र के नोडल अधिकारी एलएओ, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, हिसार श्री योगेश मेहता होंगे। इस टीम के अन्य सदस्यों में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, उकलाना, एसपीओ एवं जेई श्री बलवंत सिंह,खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, अग्रोहा, एसपीओ एवं जेई श्री सुखदेव शर्मा एवं संबंधित पुलिस स्टेशन से एक अधिकारी शामिल हैें। श्री योगेश मेहता से उनके मोबाईल नं. 9416886248 तथा दूरभाष नं. 01662-245108, श्री बलवंत सिंह से मोबाईल नं. 9896778386 तथा दूरभाष नं. 01693-233356 तथा श्री सुखदेव शर्मा से मोबाईल नं. 9315627741 व दूरभाष नं. 01669-281161 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं। 49-नारनौैंद विधानसभा क्षेत्र के नोडल अधिकारी जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी डा. सी.आर शर्मा होंगे। इस टीम के अन्य सदस्यों में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, नारनौंद, एसपीओ एवं जेई श्री महाबीर सिंह,एम.सी नारनौंद एवं एमई श्री गिरधर गोपाल एवं संबंधित पुलिस स्टेशन से एक अधिकारी शामिल हैें। डा. सी.आर शर्मा से उनके मोबाईल नं. 9416291947 तथा दूरभाष नं. 01662-230927, श्री महाबीर सिंह से मोबाईल नं. 9466629577 तथा दूरभाष नं. 01663-242157 तथा श्री गिरधर गोपाल से मोबाईल नं. 9416432307 व दूरभाष नं. 01663-233349 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं। 50-हांसी विधानसभा क्षेत्र के नोडल अधिकारी उपमण्डल अधिकारी नागरिक हांसी कैप्टन मनोज कुमार होंगे। इस टीम के अन्य सदस्यों में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, हांसी-1, एसपीओ एवं जेई श्री अशोक कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, हांसी-2, एसपीओ एवं जेई श्री औमप्रकाश शर्मा,कार्यकारी अधिकारी, एमसी, हांसी, एमई श्री रोहताश चन्द्र एवं संबंधित पुलिस स्टेशन से एक अधिकारी शामिल हैें। कैप्टन मनोज कुमार से उनके मोबाईल नं. 9717000182 तथा दूरभाष नं. 01663-254074, श्री अशोक कुमार से मोबाईल नं. 9813195795 तथा दूरभाष नं. 01663-254102, श्री औमप्रकाश शर्मा से मोबाईल नं. 9812720529 व दूरभाष नं. 01663-258316 तथा श्री रोहताश चन्द्र से मोबाईल नं. 9896903283 तथा दूरभाष नं. 01663-254878 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं। 51-बरवाला विधानसभा क्षेत्र के नोडल अधिकारी जिला राजस्व अधिकारी श्री सुरेश कुमार होंगे। इस टीम के अन्य सदस्यों में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, बरवाला, एसपीओ एवं जेई श्री रणबीर सिंह, सचिव,एमसी बरवाला एवं एमई श्री दौलतराम वर्मा,कार्यकारी अधिकारी, एमसी, हिसार एवं एमई श्री आर.के बेरवाल एवं संबंधित पुलिस स्टेशन से एक अधिकारी शामिल हैें। श्री सुरेश कुमार से उनके मोबाईल नं. 9416017459 तथा दूरभाष नं. 01662-230507, श्री रणबीर सिंह से मोबाईल नं. 9812240295 तथा दूरभाष नं. 01693-242034, श्री दौलतराम वर्मा से मोबाईल नं. 9896131136 व दूरभाष नं. 01693-242149 तथा श्री आर.के बेरवाल से मोबाईल नं. 9416700074 तथा दूरभाष नं. 01662-237884 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं। 52-हिसार विधानसभा क्षेत्र के नोडल अधिकारी महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज श्री उमेद सिंह मोहन होंगे। इस टीम के अन्य सदस्यों में कार्यकारी अधिकारी, एमसी, हिसार एवं एमई श्री आर.के बेरवाल तथा संबंधित पुलिस स्टेशन से एक अधिकारी शामिल हैें। श्री उमेद सिंह मोहन से उनके मोबाईल नं. 9992176981 तथा दूरभाष नं. 01662-231028 तथा श्री आर.के बेरवाल से मोबाईल नं. 9416700074 तथा दूरभाष नं. 01662-237884 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।

जौं की नई किस्म विकसित

हिसार (डी.डी. गोयल) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि वैज्ञानिकों ने जौ की बीएच-902 नामक एक नई किस्म विकसित की है जो देश में जौ के गुणवत्ताशील उत्पादन वृद्धि में अह्म योगदान देगी। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. के.एस. खोखर ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि गत सप्ताह भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में गेहूं और जौ के शोधकत्र्ताओं की 48वीं अखिल भारतीय बैठक में बीएच-902 किस्म पर देशभर से आए कृृषि वैज्ञानिकों ने अपनी सहमति व्यक्त की है। वैज्ञानिकों ने विगत 3 वर्षों से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में बीएच-902 की बिजाई करके इस किस्म की अधिक उत्पादन क्षमता सिद्ध की है। उन्होंने बताया कि उक्त किस्म विकसित करने में डॉ. एस.आर.वर्मा, एस.एस.राठी, एस.एस. कड़वासरा, आर.एस. लाम्बा, के.डी.सहरावत व वाई.एस. सोलंकी शामिल की टीम का उल्लेखनीय योगदान रहा है।