03 अगस्त 2025
ओढ़ा से 48435 नशीले कैप्सूल बरामद करके दो मेडिकल स्टोर स्टोरों को किया सील
शनिवार को डीआई सीआईडी डबवाली टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक डबवाली को नशीले कैप्सूल/गोलियों की तस्करी की सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए ओढ़ा थाना प्रभारी ब्रह्म प्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की और जलालआना रोड पर नाकांबदी करके उक्त सूचना पर चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान जीप नम्बर यू.एम.एस.-5804 में जसविन्द्र सिंह उर्फ जस्सु निवासी जलानआना की गाडी में रखी हुई दो गत्ता पेटी मिली। जिसमें चैकिंग के दौरान प्रेगॅविन सिग्मा के 26985 कैप्सूल व सिंगलकोयर (सिग्नेचर) के 21450 कैप्सूल, कुल 48435 नशीले कैप्सूल बरामद हुये। जांच में पता चला कि उक्त बरामदशुदा नशीले कैप्सूल नशा के लिए प्रयोग किए जाते है। जो बरामद किए गए कैप्सूल सिद्धु मेडिकल स्टोर के संचालक मन्दीप सिंह व गांव जलालआना निवासी जसविंदर सिंह के सांझा थे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मन्दीप को मौका पर बुलाया गया। इसके अलावा जिला औषधि नियन्त्रक सुनील कुमार भी मौका पर मौजूद रहे। औषधि नियंत्रक द्वारा बरामद कैप्सूलों बारे जसविन्द्र सिंह उर्फ जस्सु व मन्दीप को उक्त कैप्सूल्स का बिल पेश करने बारे कहा। जिस पर उक्त दोनों कोई बिल पेश नही कर सके व इसके उपरान्त ड्रग निरीक्षक ने उक्त दोनों के जस्स मेडिकल स्टोर ओढ़ा व सिद्धु मेडिकल स्टोर गांव जलालआना को चैक किया और नोटिस देकर उक्त दोनों मेडिकल स्टोरों को सील किया गया। गौरतलब है कि बरामदशुदा कैप्सूल एनडीपीएस एक्ट के तहत नहीं आते है पर इनका प्रयोग नशे के तौर पर किया जा रहा है। जिला औषधि नियंत्रक द्वारा आवश्यक कार्यवाही उपरांत कैप्सूलों को सील करके अपने कब्जे में लिया गया।
**🚨 मेडिकल नशा विरोधी कार्रवाई | डबवाली**
**#MedicalNasha #डबवाली #ओढ़ा #CIDAction #DrugBust #IllegalCapsules #जस्स\_मेडिकल #सिद्धु\_मेडिकल #ड्रग\_तस्करी #हरियाणा\_पुलिस #DrugAbuseAwareness #StopDrugAbuse #YouthAgainstDrugs #NashaMuktBharat #स्वस्थ\_समाज #NarcoticsControl #DrugFreeIndia #HealthFirst #CIDHaryana #डबवाली\_पुलिस**



