31 जुलाई 2025
नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन, वेतन कटौती और सुनवाई न होने से उपजा आक्रोश
डबवाली(लहू की लौ)डबवाली नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को कम्युनिटी हॉल स्थित कार्यालय के बाहर कूड़ा फेंककर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का आरोप है कि उनकी बार-बार सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा।
टीडीएस कटौती और अधिकारियों की अनदेखी
कर्मचारियों के प्रधान सूरज के अनुसार, कर्मचारियों के एरियर (बकाया) से पहले ही 20 प्रतिशत् टीडीएस (स्त्रोत पर कर कटौती) काटा गया था। लेकिन, अब जब उनका मासिक वेतन आया है, तो नगर परिषद की अकाउंट शाखा ने एक बार फिर उनके वेतन से 20 प्रतिशत् टीडीएस काट लिया है। जब कर्मचारियों ने अकाउंटेंट से इस बारे में बात करनी चाही, तो उन्होंने कोई बात नहीं सुनी और व्यस्तता का बहाना बनाकर टाल दिया। कर्मचारियों का कहना है कि अपनी मेहनत की कमाई से हुई कटौती के बारे में पूछना उनका हक है और इस तरह की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।कूड़ा फेंककर जताया विरोधअधिकारियों की बेरुखी से नाराज होकर नगर परिषद के सभी कर्मचारी सुबह 11 बजे धरने पर बैठ गए। जब उन्हें लगा कि उनकी बात नहीं सुनी जा रही है, तो आक्रोशित कर्मचारियों ने कूड़ा उठाकर नगर परिषद कार्यालय में फेंक दिया और जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
चेयरमैन के आश्वासन पर धरना समाप्त
विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही नगर परिषद के चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा मौके पर पहुंचे। उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और 15 दिनों के भीतर उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। चेयरमैन के इस आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।
चेयरमैन पर जातिसूचक टिप्पणी का आरोप
प्रदर्शन के दौरान एक कर्मचारी ने नगर परिषद के चेयरमैन पर जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप भी लगाया। हालांकि, कर्मचारी इन आरोपों का कोई पुख्ता सबूत पेश नहीं कर पाया।